Mahindra BE 6e on road price: 7 एयरबैग के साथ ADAF सेफ्टी लेकर लॉन्च हुई महिन्द्रा की इलेक्ट्रिक SUV

By Alka

Published on:

Mahindra BE 6e महिन्द्रा ने अपने नए BE सब-ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक SUV 2025 BE 6e को लॉन्च कर दिया है. इसमें 7 एयरबैग और ADAS जैसी सेफ्टी मिलेगी. आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स-

Mahindra BE 6e

Car निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपने नए BE सब ब्रांड से पहली इलेक्ट्रिक SUV 2025 BE 6e को लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक SUV को चेन्नई में लॉन्च किया गया है. आपको बता दें कि चेन्नई में अनलिमिटेड इंडिया ग्लोबल समिट में महिंद्रा की इस नई इलेक्ट्रिक SUV को अनवील किया गया. इसकी एक्स शोरूम कीमत भारत में 18.90 लाख रुपए रखी गई है.

Mahindra BE 6e : 6.7 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार का दावा

2025 BE 6e में कई खूबियां बताई जा रही हैं. इसमें यात्रियों के बैठने की अच्छी व्यवस्था है. यह देखने में काफी स्पोर्टी और अट्रैक्टिव लग रही है. आपको बता दें कि महिंद्रा के INGLO प्लेटफार्म पर बेस्ड BE 6e के टॉप वैरिएंट में 682km तक की ARAI- प्रमाणित रेंज का दावा किया गया है. बता दें कि इसमें 281hp की अधिकतम पावर और 6.7 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ने का दावा भी किया गया है.

Mahindra BE 6e exterior design

Mahindra BE 6e की सबसे प्रभावशाली बात यह है कि यह अपने आप में radical concept के जैसी ही है. बोनट पर BE लोगो है. SUV के प्रोडक्शन में कन्वेंशनल विंग मिरर्स रखे गए हैं जो कि कैमरों से विपरीत हैं. इसके साथ ही फ्लश फिटिंग डोर हैंडल है जो थोड़े से अलग हैं, स्टाइलिंग हर तरह से शार्प और नुकीली रखी गई है. LED प्रोजेक्टर हैंड लैंप्स के साथ ही C-shaped LED डे टाइम रनिंग लैंप भी है.

इंटीरियर फीचर्स

Mahindra BE 6e interior features

Mahindra BE 6e के टॉप-स्पेक वेरिएंट में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इंटीग्रेटेड मल्टी-कलर लाइटिंग पैटर्न और लैमिनेटेड ग्लास पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. इसमें नया टू-स्पोक, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें फ्लोटिंग सेंटर कंसोल है. Mahindra BE 6e में dual integrated screens भी मौजूद है. इसमें डुअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा ड्राइवर डिस्प्ले के लिए) दिया गया है. इसके साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानि (ADAS) जैसा फीचर भी दिया गया है.

मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल

Mahindra BE 6e में कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें एडवांस कैमरा फीचर के साथ ही ऑटो पार्क असिस्ट, इन-कार कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डॉल्बी एटमॉस 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड ऐर पावर्ड फ्रंट सीट, इन-बिल्ट वाई-फाई के साथ 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Mahindra BE 6e सेफ्टी फीचर्स

Mahindra BE 6e में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है. इसमें पैसेंजर की सुरक्षा के लिए लेवल 2 ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा और 7 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Mahindra BE 6e केबेस वैरियंट में 18 इंच के जबकि इसके टॉप वैरियंट में 20 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

बैटरी पैक, रेंज और पावरट्रेन

Mahindra BE 6e को दो बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है, जो 59 kWh यूनिट और एक 79 kWh यूनिट है. इसे दो ट्यूनिंग स्टेट में लाया गया है. इसका 59 kWh बैटरी से लैस वैरिएंट 228 hp की पावर, जबकि 79 kWh बैटरी से लैस वैरिएंट 281 hp की पावर जनरेट करता है. इसका हाई स्पेक वैरिएंट महज 6.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकता है. कार में तीन ड्राइव मोड रेंज, एवरीडे और रेस दिए गए हैं. Mahindra BE 6e फास्ट चार्जिंग क्षमता को भी सपोर्ट करती है. ये रही इसकी और डिटेल-

2025 महिंद्रा BE 6e इलेक्ट्रिक मोटर एंड बैटरी स्पेसिफिकेशन

बैटरी कैपिसिटी59kWh79kWh
पावर231PS285PS
टॉर्क380Nm
ARAI रेंज682km
20-80% चार्जिंग (175kW DC चार्जर)20min20min
0-100kmph6.7s

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment