Lava Yuva 4 Launched: 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ दमदार कैमरे वाला स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा, जानें फीचर्स

By Alka

Published on:

Lava Yuva 4: स्माटफोन ब्रांड Lava ने बहुत ही किफायती दामों में एक फोन लॉन्च किया है. जी हां इस फोन की कीमत ₹7000 से भी कम की है. यह इसकी शुरुआती कीमत है. फोन में 50MP का रियर कैमरा है. इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को कंपनी ने 10 हजार रुपये से कम कीमत में बाजार में उतारा है. आइए जानते हैं फोन के फीचर्स के बारे में.

Lava Yuva 4
Lava Yuva 4 launched in india

Lava Yuva 4 की भारत में कितनी है कीमत!

Lava के लेटेस्ट फोन को तीन शानदार कलर- ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी पर्पल और ग्लॉसी व्हाइट में पेश किया गया है. भारत में इसकी कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है. इस कीमत पर 4GB + 64GB स्टोरेज वेरियंट मिलता है. वहीं 4GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपये है. फोन को देश में ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीदा जा सकता है.

HD+ डिस्प्ले का Lava Yuva 4 में मिलेगा सपोर्ट

Lava Yuva 4 HD+ DISPLAY

जिस तरह से Lava Yuva 5G (4GB RAM, 64GB Storage) फोन Octacore 5G 6nm Processor के साथ ही 50 MP AI Camera और 5000 mAh Battery की खूबियां लिए है इसके साथ ही Upto 8 GB Expandable RAM भी है वैसे ही लावा 4 में भी कुछ अलग खूबियां हैं.

Lava Yuva 4 में 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, इसके साथ 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है. फोन में इसके साथ ही 5000 mAh की बैटरी और HD+ डिस्प्ले का सपोर्ट भी इस फोन में लावा कंपनी ने दिया है. फोन में UNISOC T606 चिपसेट प्रोसेसर भी मौजूद है और इसके साथ ही 128 जीबी तक इस फोन में स्टोरेज भी है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है.

Lava Yuva 4 में 50MP कैमरा और 10w चार्जिंग

फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और इसमें USB टाइप-सी पर 10W चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी पैक की गई है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस + ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है.

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सी व्हाइट, ग्लॉसी पर्पल और ग्लॉसी ब्लैक जैसे तीन रंगों में बाजार में उतारा है. इस फोन की बिक्री कंपनी ने आज यानी 28 नवंबर से ही शुरू कर दी है. इसे आप लावा स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment