
By Alka
Published on:
IPL 2025 New Rule: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. इससे पहले गुरुवार को सभी टीमों के कप्तानों ने मीटिंग की. यह मीटिंग भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के हेडक्वार्टर मुंबई में रखी गई. इस बीच आईपीएल के कई नियमों में बदलाव की खबर सामने आई है. आइए जानते हैं इस बार क्या बदलाव किए गए हैं!
IPL में बदलाव को लेकर गेंदबाजों के लिए अहम फैसला हुआ है. BCCI ने गेंद पर लार के इस्तेमाल पर लगे बैन को हटा दिया है. अब गेंदबाज मैच के दौरान गेंद पर लार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके साथ ही और भी नियम बदले गए हैं.
IPL 2025: गेंद को लेकर हुआ ये अहम बदलाव
एक खबर के मुताबिक मीटिंग में कई अहम फैसले हुए हैं. इसमें गेंद पर लार के इस्तेमाल को लेकर छूट दी गई है. BCCI ने पहले गेंद पर लार के इस्तेमाल को बैन कर दिया था. इसके साथ ही एक और बड़ा नियम बदला है. मैच के दौरान दूसरी गेंद को लेकर एक नियम बना है. इसके तहत दूसरी गेंद IPL मैच की दूसरी पारी के 11वें ओवर के बाद आएगी. यह नियम रात के वक्त ओस के प्रभाव को देखते हुए लाया गया है.
IPL 2025: जानिए लार के इस्तेमाल पर कब और क्यों लगा था बैन
दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोरोना वायरस की वजह से गेंद पर लार का इस्तेमाल प्रतिबंधित कर दिया था. आईसीसी ने भी इसको लेकर बैन लगाया था. लेकिन अब इस नियम को बदल दिया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बीते दिनों लार के इस्तेमाल पर लगे बैन को हटाने की मांग की थी.
IPL 2025 का कुछ ऐसा होगा शेड्यूल –
IPL के इस सीजन का पहला मैच KKR और RCB के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में 22 मार्च को आयोजित होगा. IPL 2025 टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर 20 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं एलिमिनेटर मैच 21 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा. सीजन का दूसरा क्वालीफायर 23 मई को कोलकाता में खेला जाएगा. अगर फाइनल की बात करें तो वह 25 मई को कोलकाता में आयोजित होगा.