KKR New Captain: CEO वैंकी मैसूर ने दिया बड़ा बयान, कप्तान को लेकर कही ये बात…

By Alka

Published on:

KKR New Captain: केकेआर ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में जब वेंकटेश अय्यर को 23 करोड़ में खरीदा तो एक धमाका हो गया. वेंकटेश अय्यर के टीम में आने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि आखिरकार अब टीम का नया कप्तान कौन बनाया जाएगा. बता दें कि मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने अपने पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था.

KKR New Captain

KKR New Captain को लेकर CEO वैंकी मैसूर का आया रिएक्शन

अब इस नई केकेआर टीम के लिए कौन कप्तान होगा सभी के मन में ये सवाल ज़रूर उठ रहा है. क्या इस बार वेंकटेश अय्यर को ही कप्तान बनाया जाएगा या फिर इस फेहरिस्त में और नाम भी शामिल हैं? दरअसल KKR New Captain को लेकर अब केकेआर के CEO वैंकी मैसूर का रिएक्शन सामने आया है. केकेआर के CEO वैंकी मैसूर ने KKR New Captain को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं कि वैंकी मैसूर का क्या कहना है.

KKR CEO VENKY MYSORE

KKR का नया कप्तान कौन होगा! इसको लेकर जब सवाल उठे तो KKR के सीईओ वैंकी मैसूर ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने इस बारे में कहा कि ‘ईमानदारी से कहूं तो हमें बैठकर डिसीज़न लेना होगा क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि इन सभी चीजों को करने के बाद आपको बस बैठकर सोचना जरूरी. पूरी बातों को देखना और समझना जरूरी होता है. सबसे अहम है कि आपकी टीम का हित आखिर किस डिसीज़न में छुपा है’.

KKR New Captain को लेकर वेंकटेश अय्यर का आया ये रिएक्शन

वैंकी मैसूर ने कहा कि हम सभी बैठेंगे और KKR New Captain को लेकर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि KKR New Captain पर एक निर्णायक फैसला होगा जो उचित होगा. वैंकी मैसूर ने हालांकि खुलकर इस बारे में कोई बात नहीं की. वहीं दूसरी और वेंकटेश अय्यर ने KKR New Captain को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.

Venkatesh Iyer

बता दें कि वेंकटेश अय्यर को मेगा ऑक्शन 2025 में 23.75 करोड़ रुपए में केकेआर टीम मैनेजमेंट ने खरीदा है. KKR New Captain को लेकर वेंकटेश अय्यर ने कहा कि कप्तानी की चुनौती लेने के लिए वो खुश होंगे. वेंकटेश अय्यर का कहना है कि मैंने हमेशा माना है की कप्तानी सिर्फ एक टैग है.

KKR New Captain की जिम्मेदारी से खुश होगा ये खिलाड़ी

वेंकटेश अय्यर का मानना है कि कैप्टेंसी का मतलब ऐसा माहौल बनाना है जहां पर हर कोई महसूस कर सके कि वह इस टीम के लिए जी जान से खेल सकता है, और इस टीम के लिए अपना योगदान दे सकता है. वेंकटेश अय्यर ने आगे कहा कि अगर KKR New Captain की जिम्मेदारी मैनेजमेंट की ओर से मुझे दी जाती है तो इसे लेकर मैं बहुत खुश रहूंगा. अय्यर का कहना है कि हम सभी कोशिश करेंगे कि मिलकर अपनी चैंपियनशिप को बचाएं और केकेआर के विजय अभियान को जारी रखें.

KKR New Captain की रेस में सबसे आगे क्यों है वेंकटेश अय्यर!

अब सवाल ये भी कि KKR New Captain की इस रेस में वेंकटेश का पलड़ा भारी क्यों माना जा रहा है! दरअसल इसका कारण ये है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बार फिर से विस्फोटक बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर पर अपना भरोसा जताया है. बता दें कि रिलीज करने के बाद केकेआर मैनेजमेंट ने फिर से तगड़ी बोली लगाकर मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को खरीदा है. अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा है. इस तरह से वेंकटेश अय्यर IPL AUCTION 2025 के इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

आईपीएल 2024 के खिताब पर KKR ने जमाया था कब्जा

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था. टीम ने पहले मैच से खिताबी मुकाबले तक धमाकेदार पारी खेली थी. खिताबी मुकाबले में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. इसके साथ ही टीम ने 2012 और 2014 में भी आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया था.

IPL 2025 के लिए केकेआर का Squad

रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment