
By Alka
Published on:
Impact Player Rule: IPL 2025 के शुरू होने से पहले सभी कप्तानों की मीटिंग हुई. इस मीटिंग के बाद BCCI ने कुछ नियमों में बदलाव किया है. इस मीटिंग में विवादित Impact Player Rule को लेकर भी चर्चा हुई, और उस पर भी फैसला लिया गया है.

IPL के 18वें संस्करण की शुरुआत होने में अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं. 22 मार्च से ये लीग शुरू हो जाएगी. इससे पहले आज 20 मार्च को मुंबई में IPL के सभी 10 टीमों के कप्तानों की मीटिंग हुई. इस मीटिंग के बाद BCCI ने IPL के कई नियमों में बदलाव किए हैं. इस मीटिंग में Impact Player Rule को लेकर भी चर्चा हुई, जो लागू होने के बाद से चर्चा का विषय बना है.
IPL में Impact Player Rule हमेशा चर्चा का विषय रहा है. कई पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में खेल रहे खिलाड़ियों ने इसको लेकर टिपण्णी की है. कई खिलाड़ियों ने माना है कि ये ऑलराउंडर खिलाड़ियों के महत्त्व को कम करता है. दरअसल इस नियम के तहत टीमें किसी प्रॉपर गेंदबाज या बल्लेबाज को Impact Player बनाकर प्लेइंग 11 का हिस्सा बना लेती है. अब IPL 2025 से पहले हुई सभी कप्तानों की मीटिंग में भी इस पर चर्चा हुई.
IPL 2025 से हटेगा Impact Player Rule?
जवाब है नहीं. Impact Player Rule IPL 2025 में भी लागू रहेगा. खबर आई है कि सभी कप्तानों की मीटिंग के बाद BCCI ने फैसला लिया है कि Impact Player Rule अभी IPL 2025 में लागू रहेगा.
गेंद पर लार के इस्तेमाल पर लगी रोक को हटाया
मीटिंग के बाद BCCI ने एक बड़ा फैसला ये लिया है कि गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगी रोक को हटा दिया गया है. बता दें कि इस पर कोरोना काल के दौरान रोक लगाई गई थी.
क्या है Impact Player Rule?
इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत टॉस के बाद दोनों कप्तानों को प्लेइंग 11 लिस्ट और उन 5 खिलाड़ियों के नामों की लिस्ट देना होता है, जिन्हे वह सब्स्टीट्यूट चुनते हैं. इन 5 सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स में से कोई एक इम्पैक्ट प्लेयर बनकर मैच के दौरान प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकता है. इम्पैक्ट प्लेयर की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किसी एक प्लेयर को बाहर जाना पड़ता है और फिर वह उस मैच में दोबारा नहीं खेल सकता.
IPLमें कब लागू हुआ था Impact Player Rule?
Impact Player Rule आईपीएल 2023 में पहली बार लागू हुआ था. चेन्नई बनाम गुजरात (CSK vs GT) मैच में इसका पहली बार इस्तेमाल हुआ था.
आईपीएल 2025 में सभी 10 टीमों के कप्तानों की लिस्ट
- चेन्नई सुपर किंग्स – ऋतुराज गायकवाड़
- दिल्ली कैपिटल्स – अक्षर पटेल
- गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल
- कोलकाता नाइट राइडर्स – अजिंक्य रहाणे
- लखनऊ सुपर जायंट्स – ऋषभ पंत
- मुंबई इंडियंस – हार्दिक पंड्या (पहले मैच में सूर्यकुमार यादव)
- पंजाब किंग्स – श्रेयस अय्यर
- राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन (शुरूआती 3 मैचों में रियान पराग)
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – रजत पाटीदार
- सनराइजर्स हैदराबाद – पैट कमिंस.