By Alka
Published on:
Hyundai IPO: देश के अब तक के सबसे बड़े IPO की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. अभी तक 2.7 अरब डॉलर के साथ देश के सबसे बड़े IPO का खिताब LIC के नाम है. दरअसल दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai Motor India Ltd ने अपने 3 अरब डॉलर के मेगा IPO की तारीखों का ऐलान किया है. तो क्या आप इस पर दांव लगाने के लिए हैं तैयार.. अगर हां तो पढ़िये पूरी डिटेल.
Hyundai IPO अक्टूबर 14 से शुरू हो सकता है
भारत में इस IPO को देश का अब तक का सबसे बड़ा यानि Biggest IPO माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह Hyundai IPO अक्टूबर 14 से शुरू हो सकता है. बता दें कि 14 से 16 अक्टूबर के बीच तीन दिनों तक चलने वाली इस पेशकश के लिए प्राइस बैंड अगले सप्ताह तक घोषित किया जाएगा. हालांकि, अगर ईराक-ईरान में बढ़ती अशांति और युद्ध की स्थिति का बाजार पर असर पड़ता है, तो इसमें बदलाव भी हो सकता है. हाल ही में, पश्चिमी एशिया के हालात ने भारतीय बाजार को काफी प्रभावित किया था, जिसके चलते 3 अक्टूबर को सेंसेक्स और निफ्टी में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.
हालांकि, अभी Hyundai IPO प्राइस बैंड का आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन इसके बावजूद ग्रे मार्केट में इस शेयर की जबरदस्त डिमांड देखी जा रही है. बता दें कि ग्रे मार्केट में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयर 500 रुपये पर ट्रेड रहे हैं.
गिरता हुआ भारतीय शेयर बाज़ार क्या दे रहा संकेत
सेंसेक्स में लगातार गिरावट 4 अक्टूबर को जारी रही. ऐसे में इस Hyundai IPO के ऊपर सबकी नज़रें लगी हुई हैं. अगर ये गिरावट जारी रहती है तो Hyundai IPO के लिए इंतज़ार बढ़ सकता है. फिलहाल शेयर मार्केट में एंट्री के लिए इस Hyundai IPO को ग्रीन सिग्नल मिल गया है. कंपनी देश का सबसे बड़ा IPO पेश करेगी, जिसका साइज LIC से भी बड़ा होगा, बता दें कि LIC का साइज़ 21000 करोड़ रुपये का था.
Hyundai IPO लाने वाली कंपनी देश की दूसरी बड़ी कंपनी है
HYUNDAI कंपनी का प्लान Hyundai IPO के जरिए भारतीय शेयर बाजार से 3 अरब डॉलर (तकरीबन 25000 करोड़ रुपये) के बराबर रकम जुटाने का है. लगभग दो दशक बाद किसी ऑटोमेकर कंपनी का IPO आ रहा है तो जाहिर तौर पर निवेशकों में उत्सुकता है. सेल्स Volume के आधार पर Hyundai Motors India देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. बता दें कि वर्ष 2024 में सेल्स Volume के आधार पर देश में पहला स्थान पाने वाली कंपनी Maruti Suzuki है.
20 साल बाद आ रहा है किसी ऑटोमेकर कंपनी का IPO
सेल्स Volume में देश की नंबर 1 कंपनी का मार्केट कैप 48 अरब डॉलर के क़रीब है. Maruti Suzuki का IPO 2003 में आया था ऐसे में लगभग 20 बरस के बाद भारत में किसी ऑटोमेकर कंपनी का IPO आ रहा है. इसका साइज़ देश में आए अब तक के IPO में सबसे ज़्यादा है. वैसे अगर ख़बरों की मानें तो Biggest IPO लाने वाली कंपनी Hyundai Motors India इस IPO के ज़रिए 18 से 20 अरब डॉलर के क़रीब Valuation पाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
Hyundai IPO के ऐलान के बाद नए शेयर नहीं जारी होंगे
मारुति सुजुकी के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai IPO लाने के ऐलान के बाद अब किसी तरह के नए शेयर जारी नहीं करेगी. SEBI के पास जमा कराए गए ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टर (DRHP) के मुताबिक Hyundai Motor नए शेयर नहीं जारी करेगी. हुंडई की प्रतिद्वंद्वी मारुति सुजुकी इंडिया की अगर बात करें, तो पिछले 6 महीने में इसके शेयर की कीमत में 24.35 फीसदी का इजाफा हुआ है.
इस आईपीओ के ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक Hyundai motors india में उसकी प्रमोटर कंपनी Hyundai motor अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. इस IPO में 14,21,94,700 शेयर्स को OFS के लिए रखा जाएगा. इसमें कंपनी कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी. हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में 1996 में अपना ऑपरेशन शुरू किया था. कंपनी अभी देश में कार के 13 मॉडल्स की सेल करती है. भारत में ये लगभग 2 दशक बाद होने जा रहा है, जब कोई ऑटोमोबाइल कंपनी अपना IPO लेकर आ रही है.
Hyundai IPO के Price Band से जल्द उठेगा पर्दा
अगर हुंडई अपना आईपीओ 14 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खोलती है, तो उससे दो-तीन दिन पहले प्राइस बैंड (Hyundai Motor India IPO Price) का एलान कर सकती है. हुंडई भारत में मारुति के बाद सबसे ज्यादा गाड़ी बेचने वाली कंपनी है, तो मार्केट एक्सपर्ट उम्मीद कर रहे हैं कि उसका प्राइस बैंड 2 हजार रुपये के आसपास होगा. इस हिसाब से एक लॉट में 7 से 8 शेयर हो सकते हैं.
2 thoughts on “Hyundai IPO: इस तारीख को खुलेगा देश का सबसे बड़ा IPO, क्या आप दांव लगाने को हैं तैयार!”