Chandrika Tandon Biography: कौन हैं Grammy 2025 में धूम मचाने वाली भारतीय मूल की सिंगर चंद्रिका टंडन?

By Alka

Published on:

Chandrika Tandon वो शख्सियत हैं जिन्होंने Grammy awards 2025 में भारत का डंका बजा दिया है. दरअसल भारतीय मूल की गायिका Chandrika Tandon ने ग्रैमी अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया है.

Chandrika Tandon

Chandrika Tandon को उनके एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए बेस्ट न्यू एज एंबिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवार्ड मिला है. चंद्रिका टंडन के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और भारत के लिए जाहिर सी बात है कि गर्व का क्षण भी. आइए जानते हैं कि चंद्रिका टंडन कौन है और उनकी क्या क्या उपलब्धियां है?

Chandrika Tandon’s Education

चंद्रिका टंडन पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूयी की बड़ी बहन हैं. तमिल ब्राह्मण परिवार में जन्मी चंद्रिका को संगीत अपनी विरासत में मिला था. उनकी मां म्यूजिशियन थी और उनके पिता बैंकर थे. उनका पालन पोषण चेन्नई में हुआ था. उनकी शिक्षा मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज और आईआईएम अहमदाबाद से पूरी हुई.

Chandrika Tandon साल 2011 में भी हुई थीं नॉमिनेट

चंद्रिका टंडन म्यूजिशियन होने के साथ ही एक सफल एंटरप्रेन्योर भी रह चुकी हैं. ग्लोबल बिजनेस लीडर्स की लिस्ट में चंद्रिका टंडन का नाम शुमार है. Chandrika Tandon पहली बार ग्रैमी अवॉर्ड्स तक नहीं पहुंची हैं, आपको बता दें कि इससे पहले भी साल 2011 में उनकी एल्बम ‘सोल कॉल’ के लिए उन्हें बेस्ट कंटेंपरेरी world म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था; यह उनका पहला स्टूडियो एल्बम था. ‘त्रिवेणी’ उनका छठा एल्बम है जिसने उन्हें grammy award दिलाया है.

‘त्रिवेणी’ एल्बम में प्राचीन, मेट्रो और आधुनिक संगीत का अनूठा संगम

Chandrika Tandon

‘त्रिवेणी’ एल्बम में चंद्रिका टंडन ने दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलिस्ट इरु मात्सुमोतो के साथ मिलकर काम किया है. चंद्रिका टंडन का यह एल्बम भारतीय शास्त्रीय संगीत, पश्चिमी संगीत और विश्व के संगीत का एक अद्भुत मिश्रण है. शायद इसीलिए इस एल्बम का नाम ‘त्रिवेणी’ रखा गया है. ‘त्रिवेणी’ में प्राचीन मेट्रो और आधुनिक संगीत का अनूठा संगम है जो श्रोताओं को एक आध्यात्मिक अनुभव भी प्रदान करता है.

Chandrika Tandon के साथ बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में रिकी केज का ब्रेक ऑफ डॉन, रयूची सकामोटो का ओपस, अनुष्का शंकर का चैप्टर सेकंड हाउ डार्क इट इज बिफोर डॉन और राधिका वेकारिया का वॉरियर्स ऑफ लाइट शामिल थे. बता दें कि Chandrika Tandon ने रिकी केज और अनुष्का शंकर को पछाड़कर यह सम्मान जीता है.

PM Modi ने Chandrika Tandon को दी बधाई

Chandrika Tandon को Grammy Award की जीत के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पीएम ने भारतीय संस्कृति के लिए उठाए गए चंद्रिका के कदम को सराहनीय बताया.

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने Chandrika Tandon को बधाई देते हुए लिखा, ‘त्रिवेणी’ एल्बम के लिए ग्रैमी जीतने पर उद्यमी, चंद्रिका टंडन को बधाई. संगीत के रूप में उनकी उपलब्धियों पर हमें बहुत गर्व है ! यह सराहनीय है कि वह भारतीय संस्कृति के प्रति कितनी जुनूनी हैं, उससे जुड़ी हैं और लोकप्रिय बनाने के लिए काम कर रही हैं.” पीएम मोदी ने चंद्रिका टंडन को “प्रेरणा” भी बताया, उन्होंने आगे लिखा, “वह लोगों के लिए प्रेरणा हैं. मुझे साल 2023 में न्यूयॉर्क में उनसे हुई मुलाकात याद है.”

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment