कौन हैं Bianca Censori? ग्रैमी अवॉर्ड 2025 में वायरल हुआ बियांका सेंसरी का न्यूड लुक

By Alka

Published on:

Bianca Censori ने अपने न्यूड लुक से 67वें ग्रैमी अवॉर्ड 2025 में सुर्खियां बटोरी हैं. दरअसल इस म्यूजिक अवॉर्ड सेरेमनी में कान्ये वेस्ट की पत्नी बियांका सेंसरी ट्रांसपैरेंट कपड़ों के साथ पहुंच गई. उसके बाद आनन फानन में ऑर्गेनाइजर्स तक जैसे ही ये खबर पहुंची तो उन्होंने बियांका को बाहर का रास्ता दिखा दिया.

Bianca Censori

भले ही रैपर कान्ये वेस्ट और उनकी पत्नी को इवेंट से आउट कर दिया गया हो मगर बिना कपड़ों के पहुंचकर बियांका ने सनसनी फैला दी. हर कोई जानना चाहता है आखिर ऐसा क्या हुआ? और कौन हैं Bianca Censori? इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर वो कौन हैं और क्या करती हैं.

Grammy Award 2025 में Bianca Censori ने उड़ाए होश

दरअसल ग्रैमी अवॉर्ड्स म्यूजिक की दुनिया के बड़े अवॉर्ड शो में से एक है. इस अवॉर्ड शो में म्यूजिक तो सुनाई देता ही है, साथ ही रेड कार्पेट पर फैशन का जलवा भी देखने को मिलता है. लेकिन ग्रैमी 2025 के ग्रैंड इवेंट में शामिल हुए कुछ सितारों ने तो लोगों के होश ही उड़ा दिए. इनमें से एक कान्ये वेस्ट की पत्नी बियांका सेंसरी भी हैं. बियांका मॉडलिंग की दुनिया का बड़ा नाम हैं, लेकिन वो जैसे ही ग्रैमी अवॉर्ड्स नाइट में ट्रांसपैरेंट ड्रेस में शामिल हुईं तो उनको देखने के बाद लोगों के होश ही उड़ गए.

कान्ये वेस्ट से शादी के बाद सुर्खियों में रहती हैं Bianca Censori

हालांकि Bianca Censori अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. कान्ये वेस्ट के साथ शादी होने के बाद से ही बियांका सेंसरी लगातार सुर्खियों में रही हैं. कान्ये की पहली शादी किम कार्दशियन से हुई थी, लेकिन जब दोनों का तलाक हुआ तो उसके कुछ समय के बाद ही कान्ये ने Bianca Censori से शादी कर ली थी.

Bianca Censori

दोनों की शादी पर सवाल भी उठ चुका है, क्योंकि कहा जा रहा था कि बियांका और कान्ये ने अपनी शादी रजिस्टर नहीं कराई थी, लेकिन फिर बाद में खबर आई कि ऐसा नहीं था. इस कपल ने 2022 में कैलिफोर्निया में कॉन्फिडेंशियल मैरिज लाइसेंस लिया था. दोनों अपने रिलेशनशिप में आने के बाद से ही स्पॉटलाइट में रहे हैं.

कौन हैं Bianca Censori और वो क्या करती हैं?

कान्ये वेस्ट से शादी के पहले बियांका के बारे में ज्यादा तो खबरें नहीं हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो वो ऑस्ट्रेलिया में इंटीरियर डिजाइनर थीं. उनकी linkedin प्रोफाइल के अनुसार बियांका YEEZY नाम की कंपनी में आर्किटेक्चर हेड हैं. इस कंपनी के फाउंडर खुद Bianca Censori के पति कान्ये वेस्ट हैं. इससे पहले वो Kelektiv नाम की कंपनी में डिजाइन कंसल्टेंट थीं.

ऑस्ट्रेलिया में तीन साल के लिए 2017-20 तक DP Toscano Architects में Bianca Censori स्टूडेंट आर्किटेक्ट रही हैं. सोशल मीडिया प्रोफाइल की मानें तो बियांका ने University of Melbourne से आर्किटेक्ट में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री ली है.

ऑस्ट्रेलिया में पली-बढ़ी हैं Bianca Censori

30 साल की बियांका अक्सर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. 2022 में उनकी शादी रैपर कान्ये वेस्ट के साथ हुई थी. नवंबर 2021 में Hypebeast को दिए इंटरव्यू में बियांका ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी परवरिश के बारे में बातें की थीं. उन्होंने कहा था कि वो मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में पली-बढ़ी हैं. वो बचपन में भी क्रिएटिव और आर्टिस्टिक थीं. वो हमेशा से स्कल्पटर बनना चाहती थीं. ये आर्किटेक्चर, आर्ट और pragmatics का मिला-जुला रूप था.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment