
By Alka
Published on:
Udit Narayan ऐसे सिंगर में शुमार हैं जिनके दुनिया भर में लाखों फैंस हैं. आज सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो उदित नारायण के लाइव शो का है. इस वीडियो में उदित नारायण ने फीमेल फैन के साथ एक ऐसी हरकत की, जिसके बाद वह बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं.

बुरी तरह ट्रोल हुए सिंगर Udit Narayan
रोमांटिक गानों के लिए मशहूर सिंगर उदित नारायण के फैन्स दुनियाभर में है और इस बात अंदाजा उनके शो में आने वाले उनके फैन्स की भीड़ से लगाया जा सकता है. उदित नारायण ने कई सारे हिट गाने में गाए हैं और आज भी वो देश-विदेश में लाइव शो करते हैं. लेकिन आज एक वीडियो में उदित नारायण ने अपनी फीमेल फैन के साथ एक ऐसी हरकत की, जिसके बाद वह बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं.
लाइव परफॉरमेंस के दौरान महिला को किया Kiss…!
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उदित नारायण लाइव परफॉर्म कर रहे हैं. इस दौरान वह टिप टिप बरसा पानी गाना गा रहे हैं. गाना गाने के दौरान कई फैंस सिंगर Udit Narayan के पास आ आकर सेल्फी ले रहे थे. तभी एक महिला फैन भी उनके पास आईं और उन्होंने सेल्फी ली. इस दौरान उन्होंने पीछे मुड़कर सिंगर Udit Narayan के गाल पर किस किया. हालांकि इसके बाद सिंगर Udit Narayan ने महिला फैन के होठों पर किस कर दिया. इस हरकत से वह फैन हैरान रह गई और उसके बाद वह वहां से ऑडियंस की ओर वापस बढ़ गई.
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. लोग लगातार सिंगर को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ” अगर ये एआई जनरेटेड नहीं है तो उसने अपनी पूरी लेगेसी को ही बर्बाद कर दिया.
पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित हैं Udit Narayan
2009 में उदित नारायण को भारत सरकार की तरफ से संगीत की दुनिया में अहम योगदान देने के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 2016 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
Udit Narayan को 4 बार नेशनल फिल्म अवार्ड्स मिले
उदित नारायण को 2001 में फिल्म ‘लगान’ के ‘मितवा’ और ‘दिल चाहता है’ के ‘जाने क्यों लोग’ के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था. 2002 में फिल्म ‘जिंदगी खूबसूरत है’ के सॉन्ग ‘छोटे छोटे सपने हो’ और 2004 में फिल्म ‘स्वदेस’ के गीत ‘ये तारा वो तारा’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था.
इसके अलावा उदित नारायण भोजपुरी फिल्म ‘कब होई गवना हमार’ का निर्माण कर चुके हैं. भोजपुरी सिनेमा की यह पहली फिल्म है, जिसके लिए उदित नारायण ने बतौर प्रोड्यूसर नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था.