Rishabh Pant: 27 करोड़ की तगड़ी बोली में बिके ऋषभ पंत के हाथ आएगी कितनी रकम? टैक्स में जाएगा कितना पैसा?

By Alka

Updated on:

Rishabh Pant: IPL 2025 में मेगा ऑक्शन की रेस में ऋषभ पंत को जिस तरीके का रिस्पांस मिला ऐसा पहले कभी भी किसी खिलाड़ी को नहीं मिला. 27 करोड़ की मोटी रकम देकर LSG टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतनी मोटी रकम में से Rishabh Pant के हाथ कितने पैसे आएंगे!आइए आपको बताते हैं…

Rishabh Pant

Rishabh Pant को खरीदने के लिए कई टीमें बेचैन थीं लेकिन, ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम के खेमे में आ गए हैं. ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल करने के लिए लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मैनेजमेंट ने उन पर 27 करोड़ की बड़ी बोली लगाई. लेकिन अब Rishabh Pant के फैंस ये जानना चाहते हैं कि वास्तव में क्या एक खिलाड़ी को यह पूरी रकम मिलती है!

Rishabh Pant का कितना पैसा जाएगा टैक्स में

क्रिकेट प्रेमियों के मन में एक सवाल तो जरूर उठ रहा है कि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर लगाई गई बोली का कितना पैसा टैक्स में चला जाएगा और खिलाड़ी के हाथ में कितनी रकम लगती है. तो इस आर्टिकल में आज जानेंगे कि आखिरकार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में Rishabh Pant पर 27 करोड़ की जो तगड़ी बोली लगी है उसमें से उनके हाथ कितनी रकम आएगी.

India Cricket टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज Rishabh Pant ने जब Delhi Capitals से अलग होने का फैसला लिया होगा तो उन्हें खुद भी नहीं पता था कि इस IPL में उन पर इतना बड़ा दांव लगाया जाएगा. हालांकि उन पर लगने वाली बोली का आंकड़ा 30 करोड़ तक जाने की अटकलें भी लगाई जा रही थीं जो काफी हद तक करीब रहीं.

Rishabh Pant को पूरे 27 करोड़ नहीं मिलेंगे

Rishabh Pant in LSG

IPL 2025 की नीलामी में खिलाड़ियों से 3 साल का करार हुआ है. सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने जिस खिलाड़ी को जितनी बोली लगाकर खरीदा है वह उन्हें उस खिलाड़ी को एक सीज़न के लिए देना होता है. अब बात Rishabh Pant पर लगी 27 करोड़ की बोली की करते हैं. Rishabh Pant को 27 करोड़ पूरे नहीं मिलेंगे बल्कि इन 27 करोड़ में से 8.1 करोड़ के लगभग उन्हें टैक्स के रूप में भारत सरकार को चुकाने होंगे.

क्या चोटिल होने पर खिलाड़ी को मिलती है पूरी रकम?

इसका सीधा मतलब ये है कि 27 करोड़ में बिकने वाले ऋषभ पंत को महज 18.9 करोड़ रुपये आईपीएल टीम से सैलरी के रूप में मिलेंगे. इसमें ये भी गौर करने वाली बात है कि अगर खेल के दौरान ऋषभ पंत अगर चोटिल होते हैं तो उन्हें पूरी सैलरी मिलेगी लेकिन अगर उन्हें ये चोट मैच खेलने से पहले लगी तो फ्रेंचाइजी टीम को ये अधिकार होगा कि उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल कर लें.

इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि यदि कोई खिलाड़ी अगर टूर्नामेंट से पहले चोटिल हो जाता है तो विदेशी खिलाड़ियों को कोई पैसा नहीं मिलता है. अगर कोई भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए चोटिल हो जाता है और वह आईपीएल नहीं खेल पाता है तो BCCI के द्वारा सभी खिलाड़ियों का बीमा कराया जाता है लिहाजा खिलाड़ियों को पूरे सीजन का पैसा मिल जाता है.

क्या बिना मैच खेले भी मिल सकते हैं पूरे पैसे!

अगर कोई भारतीय या विदेशी खिलाड़ी IPL फ्रेंचाईजी टीम के साथ पूरे टूर्नामेंट में खेलने के लिए उपलब्ध है लेकिन उसे 1 भी मैच खेलने को नहीं मिलता है. तो ऐसे में जितने में IPL फ्रेंचाईजी टीम ने उस खिलाड़ी को खरीदा है वो सारे पैसे बिना मैच खेले ही उस खिलाड़ी को दिए जाएंगे. हां, यदि कोई खिलाड़ी निजी कारणों से टूर्नामेंट से हट जाता है तो वो जितने मैच खेलेगा उसके हिसाब से उसे पैसे दिए जाएंगे. यहां ये भी समझना होगा कि बीच टूर्नामेंट में अगर वो खिलाड़ी चोटिल होता है तो भी IPL फ्रेंचाईजी टीम को पूरे पैसे देने होंगे.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment