By Alka
Published on:
IPL 2025 में 13 साल का करोड़पति क्रिकेटर जिसे अपनी टीम में शामिल करने के लिए दो-दो टीमों के बीच टक्कर हुई. इसमें आखिरकार बाजी हाथ लगी राजस्थान रॉयल्स की और इस तरीके से राजस्थान रॉयल्स ने इस 13 साल के क्रिकेटर को IPL 2025 के लिए RR टीम का हिस्सा बना लिया.
आपको बता दें की IPL के इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन चुके हैं Vaibhav Suryavanshi . वैभव सूर्यवंशी का बेस प्राइस 30 लाख था. जिसको लेकर राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल के बीच में टक्कर हुई. DC ने वैभव सूर्यवंशी पर एक करोड़ रुपए तक बोली लगाई लेकिन आखिर में एक करोड़ 10 लाख की बोली लगाकर राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
बिहार के रहने वाले Vaibhav Suryavanshi सात साल की उम्र से खेल रहे हैं क्रिकेट
IPL के इतिहास में अब तक का सबसे कम उम्र का यह खिलाड़ी अब करोड़पति है. Vaibhav Suryavanshi का ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख की बोली लगाई है. आपको बता दें कि अंदर-19 क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक लगाया था जो अपने आप में एक महत्वपूर्ण पारी थी. वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं और अपनी 7 साल की उम्र से वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट खेल रहे हैं.
IPL 2025 ऑक्शन के दूसरे दिन गेंदबाजों की धूम देखी गई. इस लिस्ट में सबसे ऊपर रहे भुवनेश्वर कुमार. बता दें कि पिछले 10 सालों से आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रहे भुवनेश्वर कुमार अब आरसीबी के लिए खेलेंगे. IPL Mega Auction के दूसरे दिन गेंदबाजों की धूम में भुवनेश्वर कुमार को आरसीबी ने 10 करोड़ 75 लाख रुपए देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.
हालांकि भुवनेश्वर कुमार को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस ने भी काफी दम दिखाया लेकिन फिर भी भुवनेश्वर मुंबई इंडियंस के हाथ से निकल गए. भुवनेश्वर कुमार के हाथ से फिसलने के बाद मुंबई इंडियंस ने दीपक चाहर पर बोली लगाई. 9 करोड़ 25 लाख की बोली लगाकर दीपक चाहर को मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग से छीन लिया और अपनी 2025 की आईपीएल टीम का हिस्सा बनाया है.
अब बात करेंगे लखनऊ सुपर जॉयंट्स की. इसके टीम की बहुत ज्यादा चर्चा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि IPL 2025 में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने ऋषभ पंत के लिए सबसे बड़ी बोली 27 करोड़ लगाकर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. इसके साथ ही लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने आज IPL Mega Auction के दूसरे दिन बेहतरीन गेंदबाज आकाशदीप को अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 8 करोड़ की बोली लगाकर आकाशदीप को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. आकाशदीप अब ऋषभ पंत वाली लखनऊ सुपर जॉयंट्स टीम में खेलते हुए नजर आएंगे. साल 2024 तक आकाशदीप RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन, अब वह IPL 2025 में लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे.
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते IPL 2025 में अपनी जगह पक्की की है. आपको बता दें कि अब के. एल. राहुल की नई टीम यानी कि दिल्ली कैपिटल (DC) ने मुकेश कुमार पर दांव खेला है. DC ने आज मुकेश कुमार को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.
तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने IPL 2025 के लिए तुषार देशपांडे को 6 करोड़ 50 लाख रुपए देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. और अब बात उसे गेंदबाज की जिसने हाल ही में हुए रणजी मैच में 10 विकेट चटकाए. जी हां इस खिलाड़ी का नाम है अंशुल कंबोज जो कि हरियाणा का खिलाड़ी है. अंशुल कंबोज के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से महेंद्र सिंह धोनी यानी माही की टीम CSK ने उन्हें 3 करोड़ 40 लाख में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है यानी अब अंशुल कंबोज को महेंद्र सिंह धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिलेगा.