By Alka
Updated on:
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन चल रहा था. सभी मैनेजमेंट की टीम अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए बोली लगा रही थीं लेकिन, तभी एक ऐसा वाकया हो गया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह बात है आकाश अंबानी से जुड़ी हुई.
मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट टीम अपनी IPL 2025 की मजबूत टीम तैयार करने की कोशिश में लगातार लगी रही. वैसे हर एक टीम इसी कोशिश में रही. और इसीलिए IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान भर-भर कर खिलाड़ियों पर पैसे लुटाए गए. लेकिन इस दौरान जब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बोली लग रही थी तो एक बोली खिलाड़ी विल जैक्स पर भी लगी. और फिर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
RCB मैनेजमेंट से इसलिए खुश हो गए आकाश अंबानी
दरअसल मुंबई ने विल जैक्स पर आखरी बोली 5.25 करोड़ रुपए की लगाई थी. लेकिन विल जैक्स इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे इसलिए आरसीबी से RTM के लिए पूछा गया. कि, वह अपने खिलाड़ी को अगर चाहें तो दोबारा अपनी टीम में ले सकते हैं लेकिन आरसीबी ने इससे साफ इनकार कर दिया. मुंबई इंडियंस की तरफ से विल जैक्स पर बोली लगाने वाले आकाश अंबानी इस बात से काफी खुश हो गए.
IPL 2025: RCB मैनेजमेंट की ओर दौड़ पड़े आकाश अंबानी
आपको बता दें कि आकाश अंबानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मैनेजमेंट टीम से इतने खुश हुए कि वह रुक नहीं सके और ऑक्शन के बीच में ही खुद चलकर रॉयल चैलेंजर्स मैनेजमेंट के अधिकारियों से हाथ मिलाने लगे. इस बात की अब काफी चर्चा हो रही है. और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
दरअसल विल जैक्स एक दमदार खिलाड़ी माने जाते हैं. और कई मौकों पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके अपने आप को साबित भी किया है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ मुंबई इंडियंस ने ही विल जैक्स पर बोली लगाई हो. इससे पहले पंजाब किंग्स भी बिड में शामिल हुई थी. उसने 5 करोड़ तक बोली लगाई. लेकिन, इसके बाद जब मुंबई ने यह रकम बढ़ाकर 5.25 करोड़ की तो पंजाब किंग्स पीछे हट गई.
IPL में 8 मैच खेल चुके Will Jacks
आखिरकार मुंबई इंडियंस ने विल जैक्स के लिए यह बाजी मार ली और उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया. आपको बता दें कि विल जैक्स अभी तक आईपीएल में 8 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान लगभग 230 रन बनाए हैं.
विल जैक्स 15 वनडे मैचों में 468 रन बना चुके हैं
विल जैक्स IPL में एक शतक और अर्धशतक भी लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 131 रन का रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट की अगर बात करें तो विल जैक्स इंग्लैंड के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने T20 इंटरनेशनल मैचों में 383 रन बनाए हैं. जो कि कुल 23 मैचों के दौरान बनाया गया स्कोर है. इस दौरान विल जैक्स ने विकेट भी लिए हैं. विल जैक्स 15 वनडे मैचों में 468 रन बना चुके हैं. उन्होंने वनडे मैचों के फॉर्मेट में चार अर्धशतक भी जड़े हैं.