By Alka
Updated on:
IPL 2025 Auction जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है. IPL 2025 मेगा ऑक्शन के होस्ट का नाम सामने आ चुका है. दुबई में हुए पिछले आईपीएल ऑक्शन की होस्ट मल्लिका सागर ही इस बार भी मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों की नीलामी करवाती नजर आएंगी. अब हर क्रिकेट का फैन ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर कौन हैं मल्लिका सागर (who is Mallika Sagar)?
IPL 2025 Auction के लिए होस्ट के नाम का ऐलान हो गया है, मुंबई की रहने वाली मल्लिका सागर ऑक्शन में हथौड़ा लिए नजर आएंगी. बता दें कि उन्होंने IPL 2024 ऑक्शन के लिए नीलामीकर्ता के रूप में ह्यूज एडमीड्स की जगह ली थी.
20 साल से अधिक समय से अलग-अलग नीलामी का हिस्सा बनीं
17 वें सत्र में सीजन की शुरुआत से पहले ही IPL की महिला नीलामी कर्ता बनी मल्लिका सागर की चर्चा जोरों शोरों से हो रही है क्योंकि, वह लगभग 20 साल से अधिक समय से अलग-अलग नीलामी का हिस्सा रही हैं. WPL यानी कि महिला प्रीमियर लीग और प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में भी मल्लिका सागर शामिल थीं.
IPL 2025 Auction : ऑक्शनर मल्लिका सागर कितने साल की हैं
IPL 2025 की नीलामी के लिए ऑक्शनर के रूप में मल्लिका सागर नजर आएंगी. मल्लिका सागर 48 साल की हैं. मुंबई की रहने वाली हैं और खेल जगत में इनका अच्छा खासा नाम है. 25 साल से मल्लिका सागर नीलामी की प्रक्रिया को अंजाम देती नजर आ रही हैं. आधुनिक और समसामयिक भारतीय कला की विशेषज्ञ के रूप में भी मल्लिका सागर काफी चर्चित नाम है. आपको बता दें कि 26 साल की उम्र में वह क्रिस्टीज के लिए पहली भारतीय नीलामी कर्ता थीं. मल्लिका सागर ने मुंबई में आर्ट गैलरी में कई नीलामियों का नेतृत्व भी किया है.
IPL 2025 Auction में होंगे कितने खिलाड़ी
IPL 2025 Auction के लिए 1574 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया था लेकिन, IPL और फ्रेंचाइजी के बीच परामर्श के बाद उसमें कटौती की गई है. नीलामी के लिए अंतिम सूची छोटी रखी गई है. इसमें भारतीय और विदेशी नामी खिलाड़ी शामिल हैं.
IPL 2025 Auction: नीलामी में कौन से बड़े नाम होंगे शामिल
IPL 2025 की मेगा नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों में जो नाम शामिल होंगे वह हैं-
ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुनाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
IPL 2025 Auction में शामिल विदेशी खिलाड़ी
डेविड वार्नर, जोस बटलर, मिशेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस, कैगिसो रबाडा, David Miller, डेवोन कॉनवे, टिम David, रचिन रवींद्र, क्विंटन डी कॉक, स्टाइनिश, सैम कुरेन, जॉनी बियरिस्टो, लियाम लिविंगस्टन.
IPL 2025 Auction: किस टीम के पास है कितना पैसा
IPL की हर टीम के पास कुल 120 करोड़ रुपए का पर्स है. पंजाब किंग्स के पास मेगा नीलामी में खर्च करने के लिए सबसे बड़ा 110.5 करोड़ का पर्स है. RCB के पास 83 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़, गुजरात टाइटंस के पास 69 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 69 करोड़, CSK के पास 55 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 51 करोड़, मुंबई इंडियंस के पास 45 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद के पास 45 करोड़ और राजस्थान रॉयल्स के पास 41 करोड़ रुपए बाकी हैं.
574 खिलाड़ियों की लगेगी बोली
TATA IPL 2025 के लिए प्लेयर ऑक्शन की लिस्ट जारी हो गई है, जिसमें कुल 574 खिलाड़ी शामिल हैं, जो 24 और 25 नवंबर, 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली मेगा नीलामी में शामिल होंगे. 574 खिलाड़ियों में से 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं, जिनमें एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ी शामिल हैं. IPL 2025 Auction में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे.
IPL 2025 Auction भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से
204 स्लॉट दांव पर होंगे, जिनमें से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होंगे. 2 करोड़ रुपये का Highest बेस प्राइस है, जिसमें 81 खिलाड़ी हैं. दो दिन तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से होगी.
1 thought on “IPL 2025 Auction: कौन हैं मल्लिका सागर? IPL 2025 मेगा ऑक्शन को करेंगी होस्ट”