Govinda Bullet Injury: गोविंदा को लगे 10 टांके, जानिए कब तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगे एक्टर

By Alka

Published on:

Govinda Bullet Injury: एक्टर गोविंदा के साथ मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया जिसके बाद उनके फैन्स में गोविंदा के पल-पल की अपडेट जानने की उत्सुकता है. बता दें कि एक्टर गोविंदा अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे कि तभी अचानक मिस फायर हो गया. हादसे के वक्त गोविंदा घर पर अकेले थे. आनन-फानन में उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सर्जरी के बाद गोली निकाल दी गई है और उनकी हालत स्थिर है.

govinda  got 10 stiches

एक्टर Govinda को इतने दिन करना होगा आराम

मुंबई के जुहू स्थित कीर्ति केयर हॉस्पिटल में Govinda की सर्जरी हुई है. गोविंदा अभी 3-4 दिन तक हॉस्पिटल में ही एडमिट रहेंगे. डॉक्टर्स के अनुसार उन्हें कम से कम एक महीने तक आराम करने की सलाह दी गई है.

दो दिन बाद डिस्चार्ज होंगे Govinda

गोविंदा को कीर्ति केयर हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. यहां उनके पैर से गोली निकालने वाले डॉ. अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि एक्टर गोविंदा को 48 घंटे बाद डिस्चार्ज किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गोविंदा को कितने टांके लगे हैं. 

Govinda Bullet Injury: पुलिस ने सीज की लाइसेंसी रिवॉल्वर

Govinda Missfire Case

गोविंदा के साथ हुए इस हादसे के बाद मुंबई पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने एक्टर की लाइसेंसी रिवॉल्वर सीज कर ली है.

मामा Govinda से मिलने अस्‍पताल पहुंची कश्‍मीरा शाह

kashmira shah meets govinda

एक्टर गोविंदा के पैर में गोली लगने के बाद उनसे अस्पताल में मिलने उनकी बेटी टीना और बेटा हर्षवर्धन पहुंचे. वहीं, उनके बड़े भाई कीर्ति कुमार ने मीडिया को बताया कि पैर में गोली लगने के बाद गोविंदा ने उन्हें कॉल कर हादसे की जानकारी दी थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. बता दें कि इस दैरान बड़ी-बड़ी बॉलीवुड की हस्तियां भी गोविंदा से मिलने अस्पताल पहुंच रही हैं जिसमें कश्मीरा शाह और डेविड धवन भी शामिल हैं. 

Govinda के भांजे कृष्णा अभिषेक ने दिया अपडेट

गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने भी मामा की तबीयत को लेकर अपडेट दिया है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है – ‘मामा अब बेहतर फील कर रहे हैं.’

गोविंदा को लगे 10 टांके

डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि गोविंदा को 8-10 टांके लगे हैं। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें पैर में कहां चोट लगी है, तो डॉक्टर ने बताया कि उन्हें घुटने से दो इंच नीचे गोली लगी है।

कहां जा रहे थे Govinda?

Govinda के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि एक्टर एक प्रोग्राम में शामिल होने कोलकाता जाने वाले थे. उनकी पत्नी पहले ही कोलकाता पहुंच गई थीं. Govinda की फ्लाइट 6 बजे की थी लेकिन उससे पहले ही ये घटना हो गई. अलमारी में रिवॉल्वर रखते हुए गलती से वह दब गई और उनके पैर में चोट लग गई. Govinda के पैर से गोली निकाल दी गई है. और वह डॉक्टर की देखरेख में ICU में हैं. Govinda ने एक ऑडियो मैसेज जारी कर अपने फैंस को हेल्थ अपडेट भी दिया है.

Govinda के करियर की Last फिल्म

रंगीला राजा गोविंदा के करियर की आखिरी फिल्म थी. साल 2019 में आई इस फिल्म में वह डबल रोल में नजर आए थे। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई। हालांकि एक्टर छोटे पर्दे पर अब भी सक्रिय हैं। वो कई डांस रियलिटी शोज में गेस्ट के तौर पर नजर चुके हैं। सुपर डांसर, डीआईडी लिटिल मास्टर इनमें से एक हैं। बीते दिनों गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता को ‘डांस दीवाने 4’ में गेस्ट के तौर पर देखा गया था।

Govinda का Political करियर

Govinda ने साल 2004 में राजनीति की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर से जीत दर्ज की थी. साल 2009 तक Govinda इसमें एक्टिव रहे लेकिन फिर उन्होंने राजनीति छोड़ दी. इसके बाद Govinda 28 मार्च को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए. पार्टी ज्वॉइन करने के बाद गोविंदा ने कहा था-“मैं 2004 से 2009 तक राजनीति में था. ये संयोग है कि 14 साल बाद मैं फिर से राजनीति में आया हूं. मुझ पर जो विश्वास किया गया है, मैं उसे पूरी तरह से निभाऊंगा”.

बता दें कि Govinda ने साल 2004 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई नॉर्थ से लोकसभा चुनाव लड़ा था. उस समय उन्होंने भाजपा के राम नाइक को 48,271 वोटों से हराया था.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

1 thought on “Govinda Bullet Injury: गोविंदा को लगे 10 टांके, जानिए कब तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगे एक्टर”

Leave a Comment