By Alka
Published on:
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने के प्रस्ताव को मान लिया है. आईसीसी ने भारतीय टीम के पाकिस्तान जाकर खेलने से मना करने के बाद यह प्रस्ताव रखा था.
Champions Trophy 2025 को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई के आगे झुकना ही पड़ा. भारत के पाकिस्तान जाकर खेलने से मना करने के बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने प्रस्ताव रखा था.
Champions Trophy 2025: मेजबानी छिनती देख झुका PCB
पीसीबी शुरुआत में अपनी जिद पर अड़ा था लेकिन जब चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनने की बात आई तो उसे मजबूरन आईसीसी की बात माननी पड़ी. हाइब्रिड मॉडल का मतलब है कि भारतीय टीम अपने मुकाबले पाकिस्तान में नहीं बल्कि किसी और देश में खेलेगी.
Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा मैच
19 फरवरी से 9 मार्च के बीच Champions Trophy 2025 का आगाज़ होना है. पाकिस्तान इसकी मेजबानी करेगा लेकिन कुछ मुकाबलों के लिए ये मौका पाकिस्तान के हाथों से छिन गया है. दरअसल हाइब्रिड मॉडल पर राजी होने के बाद उससे कुछ मुकाबलों की मेजबानी छिन जाएगी.
PCB को 1996 के बाद से अब किसी ICC इवेंट की मेजबानी करने का मिला मौका
हाइब्रिड मॉडल के सजेशन के पीछे बड़ा कारण ये भी माना जा रहा है कि 8 साल बाद Champions Trophy की वापसी Champions Trophy 2025 के रूप में हो रही है. ऐसे में आईसीसी ये बिल्कुल नहीं चाहता था कि भारत जैसी मजबूत टीम इससे बाहर रहे. पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए चुना गया है, क्योंकि इसा एक बड़ा कारण है कि 1996 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद यह पहली बार है जब पाकिस्तान किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करेगा.
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में नहीं खेलेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम के सुरक्षा कारणों को लेकर पाकिस्तान में नहीं खेलने पर भारत अड़ा रहा. ICCने इस कारण दुबई में एक बैठक बुलाई जिसमें सभी महत्वपूर्ण देशों के क्रिकेट बोर्ड शामिल रहे. इस बैठक में PCB और BCCI भी शामिल थे. भारत के लगातार मना करने के बाद आखिरकार लगातार मना करने के बाद आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में कराने का प्रस्ताव मान लिया.
तो अब सवाल ये कि भारत-पाक मैच आखिर होगा कहां? दरअसल हाइब्रिड मॉडल के आने के बाद अब पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ अपने देश के बाहर ये मैच खेलना होगा. Champions Trophy 2025 के ज्यादातर मैच पाकिस्तान में होंगे लेकिन भारत के मैच किसी अन्य स्थान पर खेले जाएंगे.
रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के मैच Champions Trophy 2025 के मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, यूएई में खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला ग्रुप स्टेज का मैच 1 मार्च को दुबई में हो सकता है. बता दें कि पहले इस मुकाबले को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना था.