Australia women vs India women: ऑस्ट्रेलिया ने दिया 372 रनों का टारगेट, कौन होगा Winner?

By Alka

Published on:

Australia women vs India women 2nd ODI: इंडिया वुमेंस vs ऑस्ट्रेलिया वुमेंस दो मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 372 रनों का टारगेट रखा है. तो सवाल उठने लाज़मी हैं किअब क्या होगी टीम इंडिया की रणनीति. आइए जानते हैं-

Australia women vs India women

Australia women vs India women: मुश्किल में नज़र आ रही Team India

वुमेंस वनडे क्रिकेट के इतिहास की अगर बात करें तो अब तक इतना बड़ा टारगेट किसी भी टीम ने चेज़ नहीं किया है. वुमेंस टीम इंडिया अभी काफी मुश्किल में नज़र आ रही है. लेकिन मुश्किलों से लड़ना ही होगा. इसलिए ये ज़रूरी है कि अगर हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को Australia women vs India women का यह मुकाबला जीतना है तो उन्हें इतिहास रचना होगा.

जॉर्जिया ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा

Australia women vs India women में ऑस्ट्रेलियाई पारी की अगर बात करें तो फोबे लिचफील्ड और जॉर्जिया वोल ने तगड़ी शुरुआत दी थी, दोनों ने पहले विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की. जॉर्जिया ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा, वहीं नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरी ऐलिस पैरी भी 2019 के बाद इस फॉर्मेट में 100 रन का आंकड़ा छूने में कामयाब रहीं.

Australia women vs India women के मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 400 तक का आंकड़ा आसानी से पा लेगी, लेकिन अंतिम ओवरों में टीम इंडिया की बॉलिंग की बदौलत Australia women टीम लगातार विकेट खोती चली गई और भारत के सामने 372 रनों का टारगेट रखा है.

Australia women vs India women: जॉर्जिया और एलिस पैरी के शतक की बदौलत बड़ा स्कोर

Australia women vs India women Ellyse Perry

जॉर्जिया और एलिस पैरी के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एक बड़ा टारगेट दिया है.  ऐलिस पैरी के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी अकदम से लड़खड़ा गई नहीं तो ये आंकड़ा 400 तक भी जा सकता था. बता दें कि शानदार बैटिंग कर रही एलिस पैरी रिवर्स शॉट मारने के प्रयास में बोल्ड हो गईं, उन्हें दीप्ति शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

एलिस पैरी ने अपने वनडे करियर का जड़ा तीसरा शतक

43वें ओवर में जहां ऑस्ट्रेलिया की स्टार बैटर एलिस पैरी ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ा तो लोगों में उनके फॉर्म में वापसी की चर्चाएं भी तेज़ हो गईं. बता दें कि साल 2019 के बाद इस फॉर्मेट में यह उनका पहला शतक है. भारतीय बॉलर्स की 72 गेंदों का सामना करते हुए एलिस पैरी ने 6 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के जड़े.

Australia women vs India women: जॉर्जिया वोल को  सायमा ठाकोर ने लौटाया पवेलियन

कमाल की बैटिंग कर रही जॉर्जिया वोल ने अपनी डेब्यू सीरीज में पहला वनडे शतक जड़ दिया. टीम इंडिया के लिए परेशानी का शबब बन चुकी जॉर्जिया वोल की शानदार पारी का अंत सायमा ठाकोर ने आखिरकार कर दिया. Australia women vs India women मैच के 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर कट शॉट लगाने के प्रयास में जॉर्जिया वोल विकेट के पीछे ऋचा घोष को कैच थमा बैठी. ऋचा द्वारा ये शानदार कैच था.

Australia women vs India women: 20 वें ओवर में मिली भारत को पहली सफलता

20वां ओवर लेकर आईं सायमा ठाकोर ने लिचफील्ड को आउट कर भारत को पहली सफलता 130 के स्कोर पर दिलाई. इस विकेट के साथ टीम इंडिया ने राहत की सांस ली होगी. लिचफील्ड ने 63 गेंदों पर 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 60 रनों की शानदार पारी खेली. फोबे लिचफील्ड और जॉर्जिया वोल की सलामी जोड़ी ने 9वें ओवर में ही अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली थी.

Australia women vs India women: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंडिया वुमेंस (प्लेइंग इलेवन): प्रिया पुनिया, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर सिंह

ऑस्ट्रेलिया वुमेंस (प्लेइंग इलेवन): फोएबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, एलिसे पेरी, बेथ मूनी (विकेट कीपर), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), सोफी मोलिनेक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment