Stock Market Crash: गिरावट के साथ खुला बाजार, निवेश से पहले समझ लें कैलकुलेशन

By Alka

Published on:

Stock Market Crash: भारतीय बाजार से लगभग 1 लाख करोड़ रुपए निकल चुके हैं. इसका असर बाजार पर आज देखा जा रहा है. 3 दिन के बाद आज वापस बाजार जब खुले हैं तो बहुत ही गिरावट के साथ. विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से एक लाख करोड़ रुपए निकाल लिए. गुरु नानक जयंती के मौके पर शुक्रवार को भारतीय बाजार बंद रहे थे. और आज फिर से बाजार में तेजी की गिरावट देखी गई है.

Stock Market Crash

Stock Market Crash: शेयर मार्केट में हालिया गिरावट से निवेशकों का भरोसा भी डगमगाया है. लेकिन, एक्सपर्ट का मानना है कि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए डरने की कोई बात नहीं है. बस कोई नया दांव लगाने से पहले मार्केट में स्थिरता आने का इंतजार करना चाहिए. आइए जानते हैं कि भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट की क्या वजह है? और निवेशकों को फिलहाल क्या करना चाहिए?

Stock Market Crash की वजह क्या है?

शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है. निवेशक पिछले डेढ़ महीने में लगभग 48 लाख करोड़ रुपए का नुकसान झेल चुके हैं. इन सब के बीच विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से कई लाख करोड़ रुपए निकाले हैं. इसका असर बाजार पर दिख रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 आज कमजोर वैश्विक बाजार संकेतों के गिरावट के साथ ओपनिंग कर रहे हैं. आज बाजार जब खुला तब निफ्टी और सेंसेक्स दोनों रेड जोन में नजर आए.

Stock Market Crash में क्या हो निवेशकों का अगला क़दम?

Stock Market Crash

सवाल यह है कि गिरते हुए बाजार में आखिरकार निवेशक क्या करें? इस समय निवेशकों को आक्रामक रिटर्न से हटकर पूंजी को सुरक्षित बनाने की तरफ ध्यान देना चाहिए. हर एक निवेशक इस पर ध्यान दें इसके बाद जब निवेश की बारी आए तो वह म्युचुअल फंड और गोल्ड के बारे में विचार कर सकते हैं. हालांकि Stock Market Crash आगे भी जारी रह सकता है. ऐसा बाजार के विश्लेषकों का मानना है. ऐसे में अगर व्यक्ति अपने फंड को कुछ समय के गैप पर इन्वेस्ट करें तो उनके लिए लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न एक ऑप्शन बन सकता है.

बाजार में लगातार सातवें दिन बिकवाली का दबाव

बाजार की ताजा रिपोर्ट यह कहती है कि Stock Market Crash में सेंसेक्स 280 अंक टूट चुका है, निफ्टी 23500 के नीचे है,. स्मॉल कैप इंडेक्स आउट परफॉर्म कर रहा है बाजार में लगातार सातवें दिन बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है. निफ्टी 100 पॉइंट से ज्यादा गिरकर 23400 के करीब पहुंचा है. हालांकि बैंक निफ़्टी फ्लैट नजर आ रहा है. स्मॉल कैप शेयरों में दबाव ज्यादा दिख रहा है. इस बीच गैस कंपनियां आज का एक्सीडेंट ऑफ द डे बनीं. MGL में 15% तो आईजीएल में 18% की भारी गिरावट देखने को मिली है.

Also Read

Neelam Lines IPO Listing: लिस्ट होते ही लगा लोअर सर्किट

Neelam Lines के शेयरों की आज NSE SME पर धांसू ENTRY हुई. हालांकि Stock Market Crash के माहौल में शेयर टूट कर लोअर सर्किट पर आ गए. इसके IPO को बिकवाली के माहौल में भी 91 गुना से अधिक बोली मिली थी. IPO के तहत ₹24 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं. आज NSE SME में पर इसकी 40.05 रुपए पर एंट्री हुई है. यानी कि IPO निवेशकों को 66.87 फ़ीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है. हालांकि IPO निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए. इसके शेयर टूटकर 38.05 के लोअर सर्किट पर आ गये हालांकि IPO निवेशक अब भी 58.54 फ़ीसदी मुनाफे में दिख रहे हैं.

तो अब क्या करें निवेशक?

निवेशक उन चुनिंदा कंपनियों पर फोकस कर सकते हैं, जिन्होंने आर्थिक सुस्ती के बावजूद काफी दमदार तिमाही नतीजे दिए हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि अभी नियर टर्म में मार्केट में गिरावट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन गिरावट के जोखिम से ज्यादा संभावना मार्केट के ऊपर जाने की है.

अस्वीकरणः शेयर बाज़ार में निवेश जोखिमों के अधीन है. इस लेख में सिर्फ जानकारी के लिहाज से अपडेट दिया गया है. कृपया मार्केट में निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह ज़रूर लें. किसी भी जोखिम के लिए Herjankari.com उत्तरदायी नहीं होगा.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment