By Alka
Published on:
Akriti Chopra की कहानी हर उस आम लड़की को प्रेरित करेगी जो अपनी तक़दीर खुद बदलने का माद्दा रखती हैं. सिंपल बी-कॉम करने वाली लड़की Akriti Chopra ने जब जमी जमाई नैकरी छोड़कर आगे क़दम बढाया तो फिर कभी पीछे मुड़कर देखने की नौबत ही नहीं आई.
Akriti Chopra ने एक बार फिर छोड़ी जमी-जमाई नौकरी
13 साल का लंबा समय zomato के साथ गुजारने के बाद Akriti Chopra ने कंपनी को अलविदा कह दिया. सज पूछिए तो जिस कंपनी ने आपको लखपति से करोड़पति तक का सफ़र तय कराया हो उसे छोड़ने को फैसला एक झटके में ले लेना इतना आसान नहीं होता. लेकिन आकृति चोपड़ाने ये फैसला लिया. Akriti Chopra को अपने कुछ और सपनों को अभी ऊंची उड़ान भरने देना है, शायद इसीलिए एक बार फिर से Akriti Chopra ने जमी-जमाई नोकरी छोड़ दी.
Akriti Chopra ने आर्टिकल असिस्टेंट के रूप में किया काम
Zomato में आने से पहले Akriti Chopra PWC में काम कर रहीं थीं. बी-कॉम के बाद आकृति चोपड़ा ने Chartered accountants किया और फिर PWC कंपनी में सीए आर्टिकल असिस्टेंट के रूप में काम किया. इस काम के तहत Financial Statements तैयार करना, ऑडिट करना, Financial Data Analysis करना, Tax Return तैयार करना और Financial Planning में सहायता प्रदान करना आता है. Akriti Chopra ने ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato की को-फाउंडर रहते हुए कंपनी के बॉय-बॉय कह दिया है.
Read Also: Zomato Akriti Chopra Resigns: कौन हैं Akriti Chopra! 13 साल बाद छोड़ी कंपनी, जानिए कितनी है नेटवर्थ
Akriti Chopra ने साल 2011 में ज्वाइन की थी स्टार्ट-अप कंपनी
यह साल 2011 की बात है जब Akriti Chopra ने एक स्टार्टअप में जाने का मन बनाया. PWC में अपनी जमी-जमाई नौकरी छोड़कर जाने के लिए घरवालों को मनाना इतना आसान नहीं था लेकिन आकृति चोपड़ा ने घरवालों से काफी जद्दोजहद के बाद आखिकार इस स्टार्टअप कंपनी को Join कर ही लिया जिसका नाम था Zomato. 13 साल के सफर में उस स्टार्टअप में आकृति चोपड़ा को-फाउंडर तक बन गईं, लेकिन अचानक 2024 में उसे अलविदा कह कर सबको चौंका दिया.
Blinkit के फाउंडर के साथ शादी
Akriti Chopra की शादी क्विक कॉमर्स कपनी ब्लिंकिट (Blinkit) के फाउंडर अलबिंदर ढींडसा के साथ हुई है. Zomato ने इसी साल जून में 57 करोड़ डॉलर में ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया है. कई शेयरधारकों ने आकृति चोपड़ा और अलबिंदर के रिश्ते को लेकर उन्हें अंधेरे में रखने का आरोप भी लगाया था. हालांकि, Zomato के Ceo ने दोनों का साथ देते हुए कहा था कि बोर्ड को अलबिंदर और आकृति के बारे में सब मालूम था. उनका यह भी कहना था कि दोनों के रिश्ते पहले से सार्वजनिक हैं और इसमें किसी को अंधेरे में रखना जैसा कुछ नहीं है.
कॉमन स्टूडेंट बनी करोड़ों की मालकिन
Akriti Chopra भले ही आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं लेकिन किसी जमाने में एक साधारण सी लड़की हुआ करती थीं. आकृति चोपड़ा एक कॉमन स्टूडेंट थीं ऐसा नहीं है कि वो शुरू से ही नंबर 1 रहीं लेकिन उन्होंने सिर्फ अपने दम पर आज एक बड़ा मुकाम हासिल करने में सफलता ज़रूर पाई है. ये सफलता उन तमाम लोगों के लिए एक नज़ीर है जो सोचते हैं कि सिम्पल ग्रेजुएशन से करियर का कोई रास्ता नहीं खुलता.
दिल्ली से हुई पढ़ाई
Akriti Chopra की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से ही हुई है. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम से पूरी की. इसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई लेडी श्री राम कॉलेज से की, जहां से उन्होंने बीकॉम किया. इसके बादआकृति चोपड़ा ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) से चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई की. जिसके बाद उन्होंने PWC में आर्टिकल असिस्टेंट के रूप में Join किया था.
एक CA के तौर पर Akriti Chopra ने अच्छा नाम कमा लिया था. आकृति चोपड़ा की नौकरी अच्छी चल रही थी और इसी बीच उनको Zomato से ऑफर आ गया. उस समय Zomato एकदम शुरुआती स्टेज में था. ऐसे में एक जमी-जमाई नौकरी छोड़कर Zomato ज्वाइन करने का फैसला काफी रिस्की भी था. आकृति चोपड़ा को इस नए स्टार्ट-अप में किस्मत आजमाने के लिए मां-पिता के विरोध का भी सामना करना पड़ा. लेकिन Akriti Chopra ने अपने माता-पिता को मना लिया. आकृति चोपड़ा ने अपने पैरेंट्स को बताया कि वह जिंदगी में कुछ नई उंचाइयां छूना चाहती हैं.
Akriti Chopra ने Zomato में तय किया को-फाउंडर तक का सफर
जोमैटो में सीनियर मैनेजर, फाइनेंस और ऑपरेशंस के पद पर ज्वाइन किया. आकृति ने जोमैटो के वित्तीय व्यवस्था को बढ़ाने में काफी अहम भूमिका निभाई. इसके बाद वह कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर (CPO) और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) भी बन गईं. बाद में वह जोमैटो की वाइस प्रेसीडेंट, फाइनेंस भी बनीं. तकरीबन दस साल बाद, वर्ष 2021 में, आकृति चोपड़ा को प्रमोट करके कंपनी की को-फाउंडर बना दिया गया. वह कंपनी की 5वीं को-फाउंडर बन गईं.
Akriti Chopra ने ऐसे कमाए 149 करोड़
2021 में Zomato की Co-founder बनने के बाद Akriti Chopra की सैलरी 1.63 करोड़ रुपये हो गई. उनकी नेटवर्थ तब और बढ़ गई जब साल 2021 में Zomato का IPO आया. उस समय कंपनी ने एम्प्लॉयी स्टॉक ऑनरशिप प्लान (ESOPs) के तहत जो शेयर आकृति चोपड़ा को दिए थे, उनकी कीमत तक़रीबन 149 करोड़ रुपये आंकी गई थी.
1 thought on “Akriti Chopra Zomato: B.COM के बाद बनी CA, फिर कैसे बनाए 149 करोड़! जमी-जमाई नौकरी छोड़ खुद बदली किस्मत”