By Alka
Published on:
Kartik purnima को देव दीपावली के नाम से जानते हैं. लेकिन कुछ लोग एकादशी के दिन ही देव दीपावली मना लेते हैं. देव दीपावली का पर्व इस बार 15 नवंबर 2024 दिन शुक्रवार को पड़ रहा है. इस दिन कुछ अचूक उपाय करने से घर में धन की कभी कमी नहीं होगी. आइए जानते हैं क्या हैं वो उपाय.
कार्तिक के महीने में पूर्णिमा पर दीपदान और स्नान का बहुत ज्यादा महत्व है. इस दिन अगर आपने ज्योतिष के कुछ उपाय अपना लिए तो आपकी तिजोरी हमेशा धन से भरी रहेगी. तो आइए जानते हैं कि कौन से हैं वह उपाय जिन्हें करने के बाद आप मालामाल हो जाएंगे.
Kartik purnima पर दीपदान
ऐसी मान्यता है कि देव दीपावली के दिन गंगा घाटों पर थोड़ी ऊंचाई पर दीप जलाए जाते हैं जो देवताओं को प्रसन्न करने के लिए होते हैं. इसीलिए दीपदान का बहुत ही ज्यादा महत्व है. इस दिन नदी में आंटे का दीपक बहाने से पितृ दोष भी दूर किया जा सकता है. और इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
चावल का दान और व्रत
Kartik purnima के दिन अपनी क्षमता के अनुसार दान करना चाहिए. कार्तिक पूर्णिमा यानी देव दीपावली के दिन जो भी दान किया जाता है उसका फल 10 यज्ञों के समान मिलता है. इस दिन दान के रूप में आप अपने मान्य यानी कि अपनी बहन, अपने भांजे, बुआ की बेटी को भी दान के स्वरूप कुछ ना कुछ दे सकते हैं. इससे घर में धन-संपदा बनी रहती है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गरीबों को चावल का दान देने से चंद्र ग्रह शुभ होता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन उपवास करके भगवान का स्मरण चिंतन करने से अनंत यज्ञ के समान फल प्राप्त होता है. ऐसी मान्यता है कि सूर्य लोक की जैसी अलौकिक आभा की प्राप्ति कार्तिक पूर्णिमा के दिन उपवास करने से होती है.
जल और पीपल की पूजा
Kartik purnima के दिन जल में श्री हरि विष्णु का और पीपल में मां लक्ष्मी का निवास माना जाता है इसीलिए गंगा घाटों पर पूजा आरती करनी चाहिए, और इसके साथ ही पीपल के वृक्ष के नीचे कार्तिक पूर्णिमा के दिन घी का दीपक जलाकर 11 परिक्रमा अवश्य करनी चाहिए. तुलसी और 6 तपस्विनी कृतिकाओं का पूजन श्री हरि विष्णु, भगवान शिव, देवी लक्ष्मी, और शालिग्राम का पूजन भी इस दिन करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.
Kartik purnima के दिन मां लक्ष्मी को लगाएं भोग
कार्तिक पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए खीर का भोग लगाना चाहिए. खीर बनाने के लिए खीर में मिश्री और गंगाजल को अवश्य मिलाएं. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
कार्तिक पूर्णिमा के दिन रंगोली बनाएं
रंगोली को शुभता का प्रतीक माना जाता है. और यही कारण है कि सनातन धर्म में तीज-त्योहार के दिन रंगोली बनाई जाती है. पूजा में चौक बनाकर कलश की स्थापना भी की जाती है. इसीलिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन घर के बाहर और घर के भीतर रंगोली बनाने से और उसके चारों तरफ दीपक जलाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.
Kartik purnima के दिन 6 तपस्विनी कृतिकाओं का पूजन
कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय के समय शिवा, सम्भूति, प्रीति, संतति अनसूया और क्षमा यह 6 तपस्विनी कृतिकाएं हैं. इनका पूजन करने का विधान है. क्योंकि यह कार्तिक स्वामी की माता हैं अतः इनका धूप, दीप, नैवेद्य द्वारा विधिवत पूजन करने से शौर्य, बल, धैर्य आदि में वृद्धि के साथ ही जातक के धन-धान्य में भी वृद्धि होती है.
तुलसी पूजा का विधान
Kartik purnima के दिन शालिग्राम के साथ तुलसी की पूजा का विधान है. कार्तिक माह में तुलसी पूजा का महत्व कई गुना माना गया है. इस दिन तीर्थ स्थान पूजा गंगा पूजा विष्णु पूजा लक्ष्मी पूजा यज्ञ एवं हवन करने का भी बहुत ही महत्व है. इसलिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान धाम हम यज्ञ और उपासना आदि का अनंत फल प्राप्त होता है ऐसी पौराणिक मान्यता है.
अस्वीकरणः ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है. यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए Her Jankari उत्तरदायी नहीं है. ये लेख विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित है। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें/
1 thought on “Kartik purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें ये अचूक उपाय, घर में होगी धन वर्षा”