Wriddhiman Saha Biography: ऋद्धिमान साहा ने रणजी में खेला अंतिम मैच, दिलचस्प अंदाज में मिली विदाई

By Alka

Published on:

Wriddhiman Saha: भारतीय टीम में लम्बे समय तक खेलने वाले एक खिलाड़ी ने अब हर प्रारूप से रिटायरमेंट के घोषणा कर दी है. रणजी ट्रॉफी में अपना अंतिम मैच खेलने के बाद इस प्लेयर ने खेल को अलविदा कह दिया है. यहाँ बात ऋद्धिमान साहा की हो रही है, जो अब खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं.

Wriddhiman Saha

Wriddhiman Saha ने पंजाब के खिलाफ बंगाल का रणजी मैच खेलते हुए अपना सफर समाप्त कर दिया. एक इमोशनल नोट लिखते हुए उन्होंने संन्यास लिया. पंजाब के खिलाफ जब साहा मैदान पर उतरे थे, तो उनको गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

मुकाबले से पहले ही उन्होंने अपने रिटायरमेंट के बारे में साथी प्लेयर्स को बता दिया था. साहा ने अपने नोट में लिखा कि 1997 में पहली बार क्रिकेट के मैदान पर कदम रखने के बाद 28 सालों में मैंने इस सफर में मेरे देश, राज्य, जिला और क्लबों के लिए प्रतिनिधित्व किया और यह मेरे लिए सम्मान की बात है.

Wriddhiman Saha ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी journey को याद किया और उन पलों के बारे में बात की जिनके वो हमेश आभारी रहेंगे.

Wriddhiman Saha price in 2022 IPL Mega Auction

ऋद्धिमान प्रशांत साहा एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते रहे हैं और बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते रहे हैं . वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. साहा आईपीएल के फाइनल में शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर भी हैं . उन्हें 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 1.90 करोड़ में खरीदा. इससे पहले, वे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे. साहा 2017 में, घर के साथ-साथ एशिया के बाहर भी शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने (First Indian Wicketkeeper to hit a century at home and beyond Asia). 

Wriddhiman Saha Age

रिद्धिमान साहा का जन्म जन्म 24 अक्टूबर 1984 को पंजाब के सिलीगुड़ी में हुआ था . उनके पिता का नाम प्रशांत साहा और माता का नाम मैत्रयी साहा है (Wriddhiman Saha parents), उनका एक भाई अनिर्बान साहा है (Wriddhiman Saha brother).

Wriddhiman Saha wife

उन्होंने 2011 में देबारती मित्रा से शादी की, जिन्हें रोमी मित्रा के नाम से जाना जाता है . इस दंपत्ति की एक बेटी, अन्वी साहा और एक बेटा, अन्वय साहा है (Wriddhiman Saha children).

Wriddhiman Saha First Class debut

साहा ने 2007-08 में रणजी ट्रॉफी में 4 नवंबर 2007 को हैदराबाद के खिलाफ बंगाल के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और नाबाद 111 रन बनाए.

Wriddhiman Saha Test debut

साहा ने 6 फरवरी 2010 को एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने कैरेबियन दौरे पर सेंट लूसिया में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया. 8 जनवरी 2018 को, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साहा एक टेस्ट में दस कैच लेने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बने (First Indian wicketkeeper to take 10 catches in a Test).

Wriddhiman Saha ODI debut

नवंबर 2019 में, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में, साहा टेस्ट क्रिकेट में 100 खिलाड़ियों को आउट करने वाले भारत के पांचवें विकेटकीपर बने. साहा ने 28 नवंबर 2010 को न्यूजीलैंड के खिलाफ गुवाहाटी में अपना पहला वनडे मैच खेला . 

Wriddhiman Saha आईपीएल के पहले तीन सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले. वह 2012 और 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले.  2014 आईपीएल नीलामी में साहा को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था. दिसंबर 2018 में, उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL प्लेयर्स की नीलामी में खरीदा था. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले रिलीज किया था. पहली लिस्ट में अनसोल्ड रहने के बाद उन्हें गुजरात टाइटंस की नवगठित टीम ने 1.90 करोड़ में खरीदा.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment