By Alka
Updated on:
Vaibhav Suryavanshi: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में जब देश से दूर जेद्दा में एक 13 साल के सबसे युवा खिलाड़ी की बोली लगी तो लोगों ने कहा कि क्रिकेट का भविष्य उज्जवल नजर आता है. क्योंकि इस 13 साल के खिलाड़ी ने अंडर-19 में शतक जड़ने के बाद अपने प्रदर्शन से अपना एक अलग मुकाम बनाया है. लेकिन अब इस 13 साल के खिलाड़ी Vaibhav Suryavanshi की उम्र को लेकर विवाद हो रहा है. यह विवाद क्यों उठा? कैसे उठा? आइए बताते हैं.
दरअसल IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ 10 लाख में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने Vaibhav Suryavanshi नामक खिलाड़ी को खरीदा. यह खिलाड़ी 13 साल का बताया गया और इसलिए लोगों में इस बात को लेकर बहुत खुशी हुई कि 13 साल के युवा ने अपनी मेहनत के दम पर करोड़पति बनकर यह दिखा दिया.
बिहार के समस्तीपुर में जन्मे Vaibhav Suryavanshi ने हाल ही में अंडर-19 टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक लगाया है. वैभव ने पहले रेड बॉल मैच में महज 58 गेंदों पर शतक ठोका. इसके अलावा जनवरी में Vaibhav Suryavanshi रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने.
मेगा ऑक्शन के बाद से चर्चा में Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi के IPL 2025 मेगा ऑक्शन में बोली लगने के बाद ये चर्चे होने लगे कि अगर मेहनत की जाए तो उम्र मायने नहीं रखती. लेकिन इसी उम्र को लेकर अब Vaibhav Suryavanshi के ऊपर फ्रॉड तक का आरोप लग रहा है. यह मामला काफी गंभीर इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें खुद Vaibhav Suryavanshi अपनी उम्र बता रहे हैं. उसे हिसाब से अगर देखा जाए तो इस वक्त तक वैभव सूर्यवंशी 15 साल के माने जाएंगे. और विवाद यहीं से शुरू हो गया.
बता दें कि Vaibhav Suryavanshi बिहार राज्य के समस्तीपुर से हैं. Vaibhav Suryavanshi आईपीएल 2025 के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं जो कि नीलामी में शामिल होने के बाद सुर्खियां बटोर रहे थे लेकिन अचानक उनकी उम्र का विवाद तेजी पकड़ने लगा. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 30 लाख के बेस प्राइस से बढ़कर 1 करोड़ 10 लाख रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. वैभव सूर्यवंशी को अपनी टीम में लेने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से भी बोली लगाई गई थी लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने यह बाजी मार ली.
पुराने इंटरव्यू के वायरल होने से मचा बवाल
Vaibhav Suryavanshi ने रणजी ट्रॉफी में काफी मेहनत की है. इस समय उनका एक पिछले साल का पुराना वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल है जिसमें वैभव यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि सितंबर 2023 में वह 14 साल के हो जाएंगे इसके बाद से ही लेकर उनकी उम्र को लेकर विवाद तेजी पकड़ने लगा है.
Vaibhav Suryavanshi के पिता ने उम्र विवाद पर तोड़ी चुप्पी
उम्र में फ्रॉड के मामले को लेकर वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने सफाई दी है. दरअसल वैभव सूर्यवंशी के पिता ने कहा कि वैभव जब साढ़े 8 साल का था उस वक्त ही BCCI ने एक बोन टेस्ट किया था जिसके आधार पर उम्र निर्धारित की जाती है. आपको बता दें कि वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू भारत की अंडर-19 टीम में हो चुका है. बकौल Vaibhav Suryavanshi के पिता ‘उम्र को लेकर चल रही बातों से अब कोई डर नहीं है’.
दरअसल, वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी ने PTI से बातचीत करते हुए कहा कि वह अब सिर्फ हमारा बेटा नहीं बल्कि पूरे बिहार का बेटा है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा इस समय अंडर-19 एशिया कप के लिए दुबई में है.
असली उम्र का ऐसे चलता है पता
Vaibhav Suryavanshi के पिता का कहना है कि अगर फिर से जरूरत पड़ती है तो वह वैभव के बोन टेस्ट को करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दरअसल BCCI जो Bone टेस्ट करता है उसके जरिए किसी भी खिलाड़ी की असली उम्र का पता लगाया जाता है.