कौन हैं India’s second richest woman, Rekha Jhunjhunwala ने चंद दिनों में कमाए 1000 करोड़

By Alka

Updated on:

Rekha Jhunjhunwala: एक ही दिन में 650 करोड़ कमाने वाली रेखा झुनझुनवाला का नाम काफी सुर्खियों में है. कुछ ही महीनों में अपने निवेश से हजारों करोड़ का लाभ कमाने के बाद वो अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं. इस आर्टिकल में जानिए उनसे जुड़ी हर खास बात.

Rekha Jhunjhunwala

बाजार में Rekha Jhunjhunwala के निवेश की तकनीकी और उनका दृष्टिकोण उन्हें दूसरों से अलग करता है. आपको बता दें की रेखा झुनझुनवाला शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं और राकेश झुनझुनवाला की death के बाद रेखा झुनझुनवाला ने उनकी जगह ली और Forbes इंडिया रिच लिस्ट में शामिल हो गई हैं.

Rekha Jhunjhunwala भारत में बिग बुल के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले शेयर मार्केट के किंग राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं. वो अपने पति की कंपनी Rare इंटरप्राइजेज को संभाल रही हैं. इसके साथ ही Rekha Jhunjhunwala ने कई कंपनियों में अपनी सूझ-बूझ के साथ काफी निवेश किया है. और बहुत मुनाफा भी कमाया है. आज इस आर्टिकल में हम आपको Rekha Jhunjhunwala के Port Folio, उनकी Net Worth और उनके जन्म से जुड़े हुए बहुत से पहलुओं के बारे में बताएंगे.

Rekha Jhunjhunwala personal stats

Age61
Source of WealthInvestments
ResidenceMumbai, India
EducationBachelor of Commerce, University of Mumbai
CitizenshipIndia
Marital StatusWidowed
Children3
Here is the personal stats of Rekha Jhunjhunwala

बचपन से ही Business में थी रुचि

दरअसल Rekha Jhunjhunwala का जन्म महाराष्ट्र की मुंबई में 12 सितंबर 1963 को हुआ था. रेखा झुनझुनवाला एक कारोबारी परिवार में जन्मी थी और उनकी शिक्षा और परवरिश की इसी वजह से काफी अच्छी तरीके से हुई. बचपन से ही रेखा की रुचि का ख्याल रखा गया. आपको बता दें कि बचपन से ही रेखा झुनझुनवाला की रुचि बिजनेस में थी.

India के Warren Buffett कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला से 1987 में हुई शादी

rekha jhunjhunwala got married to rakesh jhunjhunwala

शुरुआती स्कूली शिक्षा हासिल करने के बाद उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की थी. शादी से पहले उन्होंने अपने पिता के Business में हांथ बंटाया. साल 1987 में उन्होंने भारत के बिग-बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला से शादी करने का फैसला लिया.

पति से विरासत में मिला Valuable Stock Portfolio

Rekha Jhunjhunwala stock port folio

राकेश झुनझुनवाला RARE इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी के मालिक थे. वह भारतीय निवेशक के रूप में अपनी अलग पहचान रखते हैं. राकेश झुनझुनवाला चार्टर्ड अकाउंटेंट भी थे. राकेश झुनझुनवाला ने केवल ₹5000 से शेयर बाजार में अपने निवेश की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे अपनी सूझ-बूझ, अपनी मेहनत और अपनी निवेश की प्रतिभा के बलबूते उन्होंने साल 2022 में अपनी कुल संपत्ति 5.8 बिलियन कर ली थी. साल 2022 में 62 वर्ष की अवस्था में उनकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद Rekha Jhunjhunwala को उनका स्टॉक पोर्टफोलियो और कंपनी विरासत में मिली.

Rekha Jhunjhunwala बनीं second richest woman in India

मौजूदा समय की अगर बात करें तो पैसे के मामले में Rekha Jhunjhunwala भारत की Second Richest woman हैं, जिनकी कुल संपत्ति लगभग 72814 करोड़ रुपये है. और उनके stock portfolio की value लगभग Rs 37,831 crore है.

Rare Enterprises Trading कंपनी के नाम के पीछे है रोचक कहानी

Rekha Jhunjhunwala के दिवंगत पति राकेश झुनझुनवाला ने Rare Enterprises नाम से कंपनी बनाई जो कि उनकी मृत्यु के बाद विरासत में रेखा झुनझुनवाला को मिली. यह valuable stock portfolio वाली कंपनी है जिसको बनाने का श्रेय Rekha Jhunjhunwala को ही जाता है. Late Rakesh Jhunjhunwala ने पत्नी के कहने पर इस कंपनी की शुरुआत की थी. इस कंपनी का नाम Rare Enterprises रखा गया जो कि Rakesh jhunjhunwala के नाम के First दो letter (Ra) और Rekha Jhunjhunwala के नाम से First दो letter (Re) से मिलाकर बनाया गया है.

पति की मौत के बाद संभाला कारोबार

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किए गए राकेश झुनझुनवाला की मौत ने रेखा झुनझुनवाला को अंदर से तोड़ दिया. अब कारोबार का पूरा भार उनके कंधों पर आ गया. Business में पूरी तरह से माहिर Rekha Jhunjhunwala के लिए इसे संभालना कोई नई बात नहीं थी. उन्होंने निवेश के कारोबार को हई उंचाइयां दीं और इसे बखूबी आगे बढ़ा रही हैं.

हर महीने इतने करोड़ है कमाई

Rekha Jhunjhunwala monthly income

Rekha Jhunjhunwala हर महीने लगभग 650 करोड़ रुपए तक कमाई कर रही हैं. Titan कंपनी के Stock से उन्होंने 2 महीने में ही 2400 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली थी. इसका मतलब यह है कि उन्होंने हर दिन 40 करोड़ रुपए की संपत्ति अपने खाते में जोड़ी है. बता दें कि इनके दिवंगत पति राकेश झुनझुनवाला ने Rekha Jhunjhunwala के कहने पर ही साल 2003 में स्टॉक ट्रेडिंग कंपनी Rare Enterprises बनाई थी. जिसका कारोबार कई हजारों करोड़ का है.

Family life of Rekha Jhunjhunwala

रेखा और राकेश झुनझुनवाला के तीन बच्चे हैं – निष्ठा, आर्यमन और आर्यवीर. बेटी निष्ठा का जन्म 30 जून 2004 को हुआ था, उनके जुड़वां बेटे आर्यमान और आर्यवीर का जन्म 2 मार्च 2009 को हुआ था. अपनी Investment कुशाग्रता के लिए जानी जाने वाली Rekha Jhunjhunwala ‘भारत के वॉरेन बफेट’ के रूप में जाने जाने वाले दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं. राकेश झुनझुनवाला ने अपनी निवेश क्षमता के आधार पर अपार संपत्ति अर्जित की, जिससे उन्हें कई गुना रिटर्न मिला. इस अकूत सम्पत्ति को Rekha Jhunjhunwala बखूबी आगे बढ़ा रही हैं.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

2 thoughts on “कौन हैं India’s second richest woman, Rekha Jhunjhunwala ने चंद दिनों में कमाए 1000 करोड़”

Leave a Comment