‘Monalisa’ of Mahakumbh 2025! कौन है ये तीखे नैन नक्श वाली लड़की, महाकुंभ की नई सेंसेशन बनी

By Alka

Updated on:

‘Monalisa’ of Mahakumbh 2025 इस बार बहुत खास है.आज जानिए उस लड़की के बारे में जो अपने तीखे नैन नक्श की वजह से सुर्खियों में है. हर्षा रिछारिया की खूबसूरती के चर्चे और उनके सोशल मीडिया में साध्वी के झूठ को बहुत हवा मिली लेकिन अब जिस लड़की की बात चली है उसकी कहानी ही अलग है.

'Monalisa' of mahakumbh 2025

‘Monalisa’ की खूबसूरती के कायल हुए लोग

हम अक्सर महंगे परिधानों और आभूषणों में सुंदरता की तलाश करते हैं, लेकिन इस लड़की (‘Monalisa’) की तस्वीर हमें यह दिखाती है कि सादगी और प्राकृतिक सुंदरता कितनी आकर्षक हो सकती है. महाकुंभ की नई सेंसेशन बनी यह लड़की हताती है कि यह महाकुंभ में इंदौर से आई है. इसकी नीली आंखे देखकर लोग इस लड़की तुलना मोनालिसा (‘Monalisa’) से कर रहे हैं.

‘Monalisa’ की तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजिलिना जॉली से भी

सिंपल से पहनावे और अपनी सादगी से इस लड़की ने सबको मोह लिया. ये लड़की महाकुंभ में रुद्राक्ष और मोतियों की माला बेचने आई है. इंदौर से आई इस लड़की के वायरल होते ही लोग इसके साथ फोटो खिंचाने के लिए भी उत्सुक नजर आ रहे हैं. महाकुंभ में माला बेचने वाली यह लड़की आज वायरल है. लोग इस लड़की की सादगी और सुंदरता की चर्चा कर रहे हैं, कुछ लोग तो इस लड़की की तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजिलिना जॉली से भी कर रहे हैं.

कहां से आई है महाकुंभ की ‘Monalisa’

इस लड़की (‘Monalisa’) की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए गए. उसकी तस्वीरें लेने, वीडियो बनाने और सेल्फी लेने के लिए कई लोग उसके पास आते दिख रहे हैं. इंदौर से आई इस लड़की ने अपने खूबसूरत बालों की अस साधारण सी चोटी बनाई है. इन सबके बावजूद लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित किया उसकी भावपूर्ण, गहरी, धूसर आँखों ने. इसकी सादगी देखकर लोग कह उठे वाह.

कई तस्वीरों और वीडियो में स लड़की को लोगों से घिरा हुआ देखा जा सकता है. कुछ लोग उससे पूछ रहे हैं कि वह कहाँ से आई है. उसके गले में कई तरह की मालाएँ हैं. साथ ही बेचने के लिए मालाएँ उसके हाथों में लटकी हुई हैं. सोशल मीडिया पर यह लड़की (‘Monalisa’) तेजी से वायरल हो गई. कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि क्या खूबसूरत आँखें हैं. कई लोगों ने लिखा है कि वह कितनी सुंदर है.

इस बार महाकुंभ में कई नई चीजें सामने आ रही हैं. पहले तो सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर Harsha Richhariya का साध्वी होने का बयान वायरल हुआ और उनकी खूबसूरती के भी खूब चर्चे हुए. इसके बाद IIT वाले अभय सिंह और अब यह माला वाली लड़की. बता दें कि 16 साल की ये लड़की (‘Monalisa’) माला बेचने के लिए महाकुंभ के मेले में आई है. जिसके कई वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. यूजर्स भी माला बेचने वाली लड़की की Reels पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment