Atishi Marlena Family: साल 2006 में हुई थी आतिशी की शादी, बनारस और पूर्वांचल से है गहरा नाता

By Alka

Published on:

Atishi Marlena Family: आतिशी को जब से आम आदमी के निवर्तमान सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपना उत्तराधिकारी नामित किया है, तब से लोग GOOGLE पर आतिशी के परिवार के बारे में जानने के लिए उत्सुकता से सर्च कर रहे हैं. आज इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि आतिशी किस Family से हैं और उनका बनारस से क्या गहरा नाता है.

Atishi Marlena  third female cm of delhi

नई सरकार बनाने का दावा पेश कर चुकी हैं Atishi Marlena

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है. और इसके बाद उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के रूप में Atishi Marlena का नाम आगे किया है. आपको बता दें कि उत्तराधिकारी के रूप में नामित की गई Atishi Marlena नई सरकार बनाने का दावा पेश कर चुकी हैं. अब दिल्ली की नई CM के रूप में Atishi Marlena काबिज होंगीं.

Atishi Marlena दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होगी

Atishi Marlena दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनेंगी. उनका यूपी से बहुत गहरा नाता है. जी हां आतिशी बनारस और पूर्वांचल से ताल्लुक रखती हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से ही सांसद हैं और आतिशी बनारस की बहू हैं. आतिशी के पति प्रवीण सिंह समाज सेवा से जुड़े हुए हैं. वो मूल रूप से मिर्जापुर के मझवां ब्लॉक के अनंतपुर गांव के रहने वाले हैं.

Atishi Marlena के पति का पूरा परिवार बनारस के लंका क्षेत्र में रहा

Atishi Marlena के पति का पूरा परिवार काफी लंबे समय से बनारस के लंका क्षेत्र में रहा है. आतिशी के पति प्रवीण सिंह ने IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग की और IIM अहमदाबाद से मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने समाज सेवा की राह पकड़ी.

Atishi Marlena ने ग्राम स्वराज के सिद्धांत को अपनाया

बता दें कि आतिशी और प्रवीण की मुलाकात दिल्ली में हुई थी. दोनों ही समाज सेवा से जुड़े रहे और दोनों की ही इच्छा सामाजिक सुधार और गांवों को आगे बढ़ाने को लेकर थी. गांवों में जागरुकता लाने के लिए इन दोनों ही लोगों ने ग्राम स्वराज के सिद्धांत को अपनाया. आतिशी और प्रवीण सिंह के विचार एक दूसरे से काफी मिलते थे इसलिए नज़दीकियां बढ़ीं.

2006 में Atishi Marlena ने काशी के प्रवीण से रचाई शादी

Atishi Marlena family

एक विचारधारा के होने के चलते साल 2006 में आतिशी और प्रवीण ने अपनी करीबी नजदीकियों को शादी में परिवर्तित किया, और धूमधाम से शादी कर ली. दिल्ली की सक्रिय राजनीति में आने से पहले आतिशी काशी यानी कि बनारस में ही रहती थीं. उनके पति प्रवीण का पूरा परिवार बनारस के पढ़े-लिखे, बौद्धिक और प्रतिष्ठित परिवारों में से एक है. आतिशी की शिक्षा St. Stephen’s College से हुई. आतिशी ने 2001 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से इतिहास में ग्रेजुएशन किया. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहला स्थान हासिल किया था.

Atishi Marlena ने जैविक खेती और एक प्रगतिशील शिक्षा प्रणाली में योगदान दिया

Atishi Marlena educaton

आतिशी ने यूनाइटेड किंगडम की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है. साल 2003 में, उन्होंने शेवनिंग स्कॉलरशिप पर इतिहास में मास्टर डिग्री पूरी की थी. इतनी योग्यता रखने वाली आतिशी ने मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में सात साल बिताए जहां उन्होंने जैविक खेती और एक प्रगतिशील शिक्षा प्रणाली में योगदान दिया.

Atishi Marlena ने इस तरह रखा सियासत में पहला कदम

Atishi Marlena new cm of delhi

आतिशी ने अपने पति प्रवीण के साथ मिलकर गांव के विकास कृषि के विकास और गांव में सामाजिक स्तर को ऊंचा उठने के मकसद से साल 2007 में मध्य प्रदेश में एक कम्यून स्थापित किया था. इसका उद्देश्य गांधी जी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करना था. वास्तव में गांधी जी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के लिए आतिशी और प्रवीण दोनों एक साथ काफी लंबे समय से लगे हुए हैं. इसके बाद आतिशी आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आईं और उन्होंने इस तरह से सियासत में अपना पहला कदम रखा.

दिल्ली की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री होगी Atishi Marlena

दिल्ली ने कांग्रेस की शीला दीक्षित और बीजेपी की सुषमा स्वराज को मुख्यमंत्री के रूप में देखा है. अब तीसरी महिला CM के रूप में वह Atishi Marlena को देखेगी. Atishi Marlena आम आदमी पार्टी के निवर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जगह लेंगी. दरअसल एक महिला मुख्यमंत्री के रूप में Atishi Marlena की यह तीसरी पारी होगी. बता दें कि कांग्रेस की शीला दीक्षित दिल्ली में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहीं, उन्होंने 1998 से लेकर 2013 तक यानी कुल 15 वर्षों तक दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में पद संभाला था. अब दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री के रुप में महज 43 साल की उम्र में आतिशी इस पद को ग्रहण करेंगी.

देश की मौजूदा दूसरी महिला मुख्यमंत्री बनेंगी Atishi Marlena

अगर बीजेपी की बात करें तो बीजेपी में सुषमा स्वराज ने एक महिला मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया था. लेकिन उनका कार्यकाल 1998 में महज 52 दिनों का रहा. आतिशी दिल्ली की सबसे कम उम्र की महिला मुख्यमंत्री होंगी जो की 43 वर्ष की हैं. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी के बाद देश की दूसरी मौजूद महिला मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी अपना पद ग्रहण करेंगी.

कई विभागों का संभाला है मंत्री पद

Atishi Marlena  new 1

फिलहाल आतिशी दिल्ली मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा विभागों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. दिल्ली के निवर्तमान मुख्यमंत्री केजरीवाल जब जेल में थे तो सारा दारोमदार आतिशी के कंधों पर ही था जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. आतिशी ने आम आदमी पार्टी की स्थिरता को बनाए रखने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. Atishi Marlena ने वित्त, जल, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, बिजली, राजस्व, सेवा, कानून, सतर्कता और भी कई प्रमुख विभागों का मंत्री पद संभाला है.

Atishi Marlena को मिल सकती है जेड प्लस सुरक्षा

अरविंद केजरीवाल की गैर मौजूदगी में Atishi Marlena ने पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर बखूबी पार्टी का संचालन भी किया. दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री Atishi Marlena को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान किए जाने की संभावना जताई जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद नामित मुख्यमंत्री Atishi Marlena ने नई सरकार बनाने को लेकर दावा पेश कर दिया है. दिल्ली पुलिस अब निवर्तमान मुख्यमंत्री केजरीवाल की सुरक्षा की भी समीक्षा करेगी क्योंकि उन्होंने अब अपना इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल अरविंद केजरीवाल को जेड प्लस की सुरक्षा हासिल है जिसके तहत उन्हें एक पाली में करीब 40 सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए जाते हैं.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment