By Alka
Updated on:
Zomato Akriti Chopra Resigns: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato की Co-Founder और चीफ पीपल ऑफिसर (CPO) आकृति चोपड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. Akriti Chopra ने 2011 में सीनियर मैनेजर के तौर पर कंपनी जॉइन की थी. फिलहाल वे चीफ प्यूपिल ऑफिसर की जिम्मेदारी संभाल रहीं थीं.
Akriti Chopra ने 2011 में ज्वाइन की थी कंपनी
Akriti Chopra ने साल 2011 में सीनियर मैनेजर (फाइनेंस एंड ऑपरेशंस) के तौर पर कंपनी ज्वाइन की थी. साल 2020 तक उन्होंने कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) की भी जिम्मेदारी संभाली थी, जो अक्षांत गोयल के ज्वाइन करने के बाद उन्हें सौंप दी गई थी. हाल ही में उन्हें कंपनी का चीफ प्यूपिल ऑफिसर बनाया गया था. जोमैटो में रहते हुए आकृति चोपड़ा ने लीगल, गवर्नेंस, रिस्क और कम्प्लायंस सहित अलग-अलग टीमों को हैंडल किया है.
Zomato ने Stock Exchange को दी Akriti Chopra के इस्तीफे की जानकारी
zomato के लिस्टेड कंपनी होने के नाते कंपनी ने सेबी की लिस्टिंग रेगुलेशन के तहत स्टॉक एक्सचेंज को भी सूचित किया है. आपको बता दें कि जोमैटो ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि आकृति चोपड़ा जो की कंपनी की को-फाउंडर रही हैं और के चीफ प्यूपिल ऑफिसर के तौर पर भी तैनात हैं उन्होंने, सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल के तौर पर अब अपना इस्तीफा zomato कंपनी को सौंप दिया है.
Zomato कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को यह भी बताया कि Akriti Chopra का इस्तीफा 27 सितंबर 2024 से ही प्रभावी हो जाएगा. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि Akriti Chopra ने अपनी दूसरी रुचि को आगे बढ़ाने के लिए यह इस्तीफा दिया है.
ई-मेल से दी इस्तीफे की जानकारी
Food delivery की दिग्गज कंपनी जोमैटो की को-फाउंडर Akriti Chopra ने लगभग 13 साल का सफर कंपनी के साथ तय किया है. Akriti Chopra ने अपना इस्तीफा कंपनी के CEO दीपेंद्र गोयल को भेज दिया है. इस E-MAIL में Akriti Chopra ने तत्काल प्रभाव से कंपनी की सभी पोजीशन को छोड़ने की बात की है.
साल 2011 में जब Akriti Chopra ने जोमैटो कंपनी को ज्वाइन किया था तो उन्होंने सीनियर मैनेजर फाइनेंस एंड ऑपरेशन के तौर पर इस कंपनी में अपना पहला कदम रखा था. साल 2020 तक उन्होंने कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर यानी कि CFO की जिम्मेदारी संभाली थी. जो अक्षांश गोयल के ज्वाइन करने के बाद उन्हें सौंप दी गई थी. हाल ही में कंपनी ने उन्हें चीफ प्यूपिल ऑफिसर बनाया था.
इस्तीफे में Akriti Chopra ने लिखी यह बात
Akriti Chopra ने अपना इस्तीफा जोमैटो कंपनी के CEO दीपेंद्र गोयल को ई-मेल के जरिए भेजा है. इस ई-मेल में Akriti Chopra ने लिखा है कि जैसा तय हुआ था औपचारिक रूप से मैं मेरा इस्तीफा कंपनी को भेज रही हूं. जो 27 सितंबर 2024 से प्रभावी होगा. इस ई-मेल में Akriti Chopra ने आगे लिखा है कि ‘जोमैटो के साथ 13 साल का सफर अविश्वसनीय रूप से बेहद सफल साबित हुआ है. सभी चीजों के लिए मैं धन्यवाद करती हूं. Akriti Chopra ने ई-मेल में आखिरी में लिखा है कि, मैं हमेशा बस एक कॉल की दूरी पर हूं.’
पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं Akriti Chopra
साल 2011 से लेकर के 2024 तक 13 सालों में Akriti Chopra ने कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. कंपनी ने भी आकृति को मैनेजर के सफर से को-फाउंडर तक के सफर तक प्रमोट किया. जिस साल कंपनी ने आकृति चोपड़ा को प्रमोट किया था तब वह फाइनेंस और ऑपरेशंस की वाइस प्रेसीडेंट पद पर तैनात थीं. आकृति चोपड़ा ने CFO के तौर पर कंपनी में काम किया. आपको बता दें कि जोमैटो से पहले आकृति चोपड़ा PWC के साथ काम कर रही थीं. वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं.
Akriti Chopra का जोमैटो में ऐसा रहा सफर
साल 2011 में जोमैटो से जुड़ने के बाद Akriti Chopra ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. कंपनी को जहां वह नई ऊंचाइयों तक ले गईं तो वहीं कंपनी ने उन्हें भी काफी प्रमोट किया. आकृति ने साल 2011 में सीनियर मैनेजर फाइनेंस एंड ऑपरेशन के तौर पर कंपनी में अपना पहला कदम रखा था. और उसके बाद वह कंपनी के भीतर ही तेजी से एक-एक पायदान आगे बढ़ती चली गई. साल 2012 में वह वीपी फाइनेंस एंड ऑपरेशन बन गईं. इसके बाद साल 2020 में आकृति ने CFO की भूमिका निभाई. साल 2021 में आकृति चोपड़ा को कंपनी के को-फाउंडर और चीफ पीपुल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया था.
फैमिली लाइफ Of Akriti Chopra
आकृति चोपड़ा का जन्म 1988 में गुरुग्राम में हुआ था. उन्होंने DPS आरके पुरम से अपनी पढ़ाई पूरी की. और LSR से अपना B.COM पूरा किया. जोमैटो ज्वाइन करने से पहले उन्होंने PWC में 3 साल की नौकरी की थी. 2021 में जब जोमैटो का IPO आया तब आकृति के ESOP (Employee Stock Ownership Plan) का मूल्य 149 करोड़ रुपए आंका गया था.
Blinkit के CEO की पत्नी हैं Akriti Chopra
यह तो जानकारी नहीं है कि उन्होंने इन Shares को बेचने का विकल्प चुना या नहीं. लेकिन उस समय सबसे अधिक शेयर मूल्य वाले कर्मचारियों में से आकृति चोपड़ा एक थीं. इसके अलावा साल 2021 में उनका सालाना वेतन 1.63 करोड़ रुपए था. आकृति चोपड़ा ने blinkit के संस्थापक अलबिंदर ढींडसा से शादी की है blinkit का बाद में Zomato द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया था.
कई नामचीन पुरस्कारों से सम्मानित हैं Akriti Chopra
Akriti Chopra कई नामचीन पुरस्कारों से भी सम्मानित हैं. साल 2017 में फोर्ब्स इंडिया की ’30 अंडर 30′ सूची में शामिल किया गया था. उन्हें 2018 में ‘वुमन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से भी नवाजा गया था. अपनी मेहनत और समर्पण से आकृति चोपड़ा ने कंपनी को भारत में अग्रणी ऑनलाइन फूड डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
एक दिन में 1.97% गिरा Zomato का स्टॉक
27 सितम्बर 2024 को कंपनी के शेयरों में 1.97% की गिरावट आई. गुरुवार को यह 283.90 के स्तर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को 275.95 रुपये पर खुला और 278.25 पर बंद हुआ. Zomato के शेयर ने दिनभर के कारोबार के दौरान 286 रुपये का हाई और 273.50 रुपये लो लेवल छुआ. बता दें कि पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयरों में 4.52% की गिरावट आई है. हालांकि, 2021 में लिस्टिंग के बाद से कंपनी 120% से ज्यादा का मुनाफा दे चुकी है.
कितनी है Akriti Chopra की नेटवर्थ?
कितनी है आकृति की नेटवर्थ? यह सवाल सभी के जेह़न में उठना लाज़मी है. एक सफल बिजनेस वूमेन के तौर पर आकृति जानी जातीं हैं. बता दें कि जोमैटो में शामिल होने से पहले आकृति पीडब्ल्यूसी (PWC) में टैक्स और रेगुलेटरी प्रैक्टिश्नर के तौर पर काम कर चुकी हैं. आकृति को जोमैटो में मोटा पैकेज मिलता था. साल 2021 में उनकी सैलरी 1.63 करोड़ रुपये सालाना थी.
1 thought on “Zomato Akriti Chopra Resigns: कौन हैं Akriti Chopra! 13 साल बाद छोड़ी कंपनी, जानिए कितनी है नेटवर्थ”