Salman Khan: “जो सलमान खान की हेल्प करेगा, अपना हिसाब लगा कर रखना”…लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली Baba Siddique की हत्या की जिम्मेदारी

By Alka

Published on:

Salman Khan: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ले ली है. फिलहाल मुंबई पुलिस सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पोस्ट की सत्यता की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि यूपी STF ने बाबा सिद्दीकी के हत्यारे गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप के परिजनों को बहराइच से हिरासत में ले लिया है.

SALMAN KHAN

Salman Khan की बढ़ाई गई सुरक्षा, शूटिंग हुई रद्द्

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मेंआरोपियों की पहचान गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप के रूप में की गई है, जिन्हें मुंबई के एस्प्लेनेड कोर्ट में ले जाया जा रहा है. Salman Khan को बाबा सिद्दीकी का अजीज दोस्त माना जाता है. ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे थे कि बाबा सिद्दीकी पर हुआ अटैक कहीं एक्टर Salman Khan से तो नहीं जुड़ा हुआ है. और अब ये बात साफ हो गई है. क्योंकि इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. इस पर सभी पक्ष-विपक्ष और नामचीन हस्तियों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है जिस पर कानून व्यवस्था चरमराने की बात कही जा रही है.

“जो Salman Khan की हेल्प करेगा, अपना हिसाब लगा कर रखना” बिश्नोई गैंग ने दी धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक पर लॉरेंस बिश्नोई नाम के एक अकाउंट से इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए एक अनाउंसमेंट की गई है. बिश्नोई गैंग ने कथित तौर पर दावा किया है कि वे Salman Khan से किसी तरह की लड़ाई नहीं चाहते थे, लेकिन..वहीं, बाबा सिद्दीकी की मौत की वजह दाऊद इब्राहिम से उनका कनेक्शन बताया जा रहा है.

Salman Khan के परिवार की भी बढ़ाई गई सुरक्षा

पुलिस को आशंका है कि Salman Khan परिवार भी हमलावरों के निशाने पर हो सकता है. Baba Siddique पर हमले के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सलमान, जो पहले भी कई बार सुरक्षा खतरों का सामना कर चुके हैं, अब पुलिस की कड़ी निगरानी में हैं. मुंबई पुलिस ने खान के घर और उनके सार्वजनिक कार्यक्रमों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है, जिससे उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.

कद्दावर नेता Baba Siddique को गोलियों से भूना

salman-khan-and baba siddique

बता दें कि मुंबई में अजित पवार की अगुवाई वाली NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की देर रात 3 बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. शनिवार को दशहरे पर एक ओर पटाखे चल रहे थे, तभी दूसरी ओर मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में बाबा सिद्दीकी को तीन हमलावरों ने 3 गोलियां मारी. जिसमें वे बुरी तरह जख्मी हो गए. उन्हें लीलावती हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डाॅक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. बाॅडी को पोस्टमाॅर्टम के लिए कूपर हाॅस्पिटल ले जाया गया जहां से अब बॉडी को उनके घर ले जाया गया है.

मुंबई पुलिस ने जताई काॅन्ट्रैक्ट किलिंग की आशंका

मुंबई पुलिस ने अब तक की पूछताछ में बताया कि तीसरे आरोपी की पहचान कर ली गई है. वह यूपी का रहने वाला है. मुंबई पुलिस ने कहा कि यह काॅन्ट्रैक्ट किलिंग है और सुपारी देकर हत्या कराई गई है. हत्या की सुपारी किसने दी? कितने की दी? यह अभी भी जांच का विषय है. शुरुआती खर्च को लेकर पैसे दिए जाने की बात भी आरोपियों ने पुलिस के सामने कबूल कर ली है.

एक्टर Salman Khan को लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से पहले भी कई धमकियां मिल चुकी हैं. ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में भी सामने आया है. ‘भाईजान’ के घर की सुरक्षा इसी लिहाज से बढ़ाई गई है. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी अब लॉरेस बिश्नोई गैंग ने ली है और सभी लोगों से सलमान खान से दूरी बनाने की बात भी कही है.

Baba Siddique हत्या से सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

salman-khan-lawrence bishnoi

Baba Siddique की देर रात हुई हत्या से एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में है. फिलहाल ये कहा जा रहा है कि गुजरात की जेल में बंद लॉरेस बिश्नोई ने पिछले एक हफ्ते से मौन व्रत रखा हुआ था. लेकिन बाबा सिद्दीकी की हत्या ने सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर देने पर मजबूर तो कर ही दिया है. कभी सिद्धू मूसेवाला तो अब बाबा सिद्दीकी की हत्या की घटना बताती है कि कहीं न कहीं सुरक्षा व्यवस्था में चूक है जिसके कारण इस तरह की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है.

Bigg Boss 18 की शूटिंग रोक कर अस्पताल पहुंचे Salman Khan

Salman Khan को बाबा सिद्दीकी नज़दीकियां किसी से छुपी नहीं हैं. ऐसा कोई खास अवसर नहीं आया जिसमें सलमान खान और बाबा सिद्दीकी साथ न दिखें हों. एक साथ मंच पर उन्हे अक्सर देखा गया. Baba Siddique वो कद्दावर नेता रहे जिनसे सबकी नज़दीकियां रहीं चाहे वो नामचीन बॉलीवुड हस्तियां हों या नामचीन नेता.

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान ने रियलिटी शो Bigg Boss 18 की शूटिंग रोक दी. और भोर में क़रीब 3 बजे के आसपास लीलावती अस्पताल पहुंचे. सलमान खान का बिग बॉस की शूटिंग रोकना जाहिर करता है कि बाबा सिद्दीकी की मौत का उन्हें गहरा सदमा लगा है.

बॉलीवुड के कई सितारों को लीलावती अस्पताल के बाहर देखा गया

ना सिर्फ सलमान खान बल्कि इस दौरान बॉलीवुड के कई सितारों को लीलावती अस्पताल के बाहर देखा गया. सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ नजर आईं. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के अलावा अस्पताल पहुंचने वाले वीर पहारिया, संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त, खुद संजय दत्त, जहीर इकबाल के पिता इकबाल रतनसी समेत कई सेलेब्स नजर आए.

राजकीय सम्मान के साथ होगा बाबा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार

बता दें कि बाबा सिद्दीकी को आज रात 8ः30 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने ऐलान किया है कि बाबा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

1 thought on “Salman Khan: “जो सलमान खान की हेल्प करेगा, अपना हिसाब लगा कर रखना”…लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली Baba Siddique की हत्या की जिम्मेदारी”

Leave a Comment