By Alka
Updated on:
korean hair care: दुनिया भर में korean beauty के काफी चर्चे हैं और इसके साथ ही उनके चमकदार बालों के भी। कोरियन लोग अपने बालों और त्वचा की बहुत अच्छी देखभाल करते हैं जिससे पूरी दुनिया उनसे आकर्षित रहती है।
अगर आप भी अपने बालों को korean hair care की तरह ही पोषण देना चाहती हैं और काले, घने, लंबे बालों को एक अच्छी ग्रोथ के साथ देखना चाहती है तो यह korean hair care ट्रीटमेंट आपके लिए बेहद कारगर साबित होगा।
आजकल बाजार में खूबसूरत बालों के लिए बहुत से ट्रीटमेंट मौजूद है लेकिन केमिकल भरे ट्रीटमेंट बालों को डैमेज करते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है, ऐसे में इन damaged hair में जान देने का काम करेगा यह korean hair care routine ट्रीटमेंट।
korean hair care routine में घर की इन चीजों को करें USE
आज हम आपको बताएंगे korean hair care routine ट्रीटमेंट के लिए आप घर में मौजूद किन चीजों का इस्तेमाल करके अपने बालों की हेल्थ अच्छी कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे घर में कोरियन ट्रीटमेंट की मदद से आप अपने बालों की देखभाल कर सकती है, और इसके साथ ही इनमें कौन सी चीज मिलाएं जिससे बालों को फायदा पहुंचे-
korean hair care routine ट्रीटमेंट में ये दो चीजें हैं खास
अगर आप अपने बालों को लंबा करना चाहती हैं तो इसके लिए कोई कोरियन ट्रीटमेंट करने में दो चीजों का इस्तेमाल बेहद जरूरी है सबसे पहले एलोवेरा जेल और दूसरा दही। एलोवेरा जेल को बालों में लगाने के बहुत से फायदे हैं-
कितना फायदेमंद है एलोवेरा
- Aloevera gel में फैटी एसिड और अमीनो एसिड होते हैं।
- इसमें विटामिन ए, बी 12, सी और ई भरपूर मात्रा में होता है। जो आपके बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
- एलोवेरा में मौजूद एंजाइम वसा को तोड़ते हैं और बालों से अतिरिक्त तेल (सीबम) को हटा देते हैं। जिससे बालों को अच्छी ग्रोथ मिलती है।
दही को बालों में इस्तेमाल करने से क्या होता है
- दही प्राचीन समय से आयुर्वेद में बालों के लिए उपयोग की जाने वाली एक आसानी से उपलब्ध होने वाली वस्तु है
- दही को आमतौर पर ऋषि की समस्या से निजात दिलाने के लिए बेहद कारगर माना जाता है
- दही बालों में ड्राइनेस को काम करके बालों को पोषण देने में बहुत सहायक होता है ।
- बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर की तरह दही को इस्तेमाल किया जाता है।
लंबे बालों के लिए korean hair care ट्रीटमेंट करने का सबसे सही तरीका क्या है?
- आपके बालों की जो भी लेंथ है उसके हिसाब से एक बॉउल में दही लें
- अब इसमें एलोवेरा के पौधे से पत्तियों को लेकर उसका जेल निकाल लें
- एलोवेरा जेल और दही को अच्छी तरह से फेंट ले
- अब इसे स्कैल्प में बालों की लेंथ तक लगाएं
- इस मिश्रण को बालों में पूरे एक घंटे तक लगा रहने दें
- 1 घंटे के बाद आप बालों को नॉर्मल पानी और शैंपू की मदद से धो लें
- बालों को साफ करने के बाद आप उसमें नेचुरल कंडीशनर की तरह बालों को नरम और मुलायम पाएंगे
- इस नुस्खे को हफ्ते में दो बार तक आजमाया जा सकता है
- लगातार इसका इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में आपके बालों में बेहतर परिणाम नजर आने लगेगा
ब्यूटी trend में समय-समय पर बदलाव आते रहते हैं. इसी तरह और korean hair care ट्रीटमेंट trend में है. कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए korean hair care ट्रीटमेंट के नाम पर मार्केटिंग कर रही हैं. और इसीलिए korean hair care ट्रीटमेंट का ट्रेंड भी काफी बढ़ा हुआ है. लेकिन बताए गए तरीकों से आप घर पर ही korean hair care ट्रीटमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. बस इसके लिए आपको बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है. आप देखेंगे कि कुछ बाद आपके बाल soft और शाइनी नजर आएंगे.