IPL Retention Policy 2025: मेगा ऑक्शन से पहले आया बड़ा अपडेट, पढ़िये क्या होगें Retention के नए नियम

By Alka

Updated on:

IPL Retention Policy 2025: IPL शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन होना है. ऐसा माना जा रहा है कि यह प्रक्रिया इस साल के अंत तक पूरी हो जाएगी. लेकिन इससे पहले IPL 2025 के कुछ नियमों को लेकर फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच जमकर चर्चा हुई है. आपको बता दें कि रिटेंशन और राइट टू मैच के नियम को लेकर जल्द ही एक बड़ी आधिकारिक घोषणा हो सकती है जिस पर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है.

IPL Retention 2025

IPL Retention Policy और RTM यह दोनों ही नियम IPL 2025 में बहुत अहम माने जा रहे हैं क्योंकि फ्रेंचाइजी इसी की बदौलत अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इसी के आधार पर मेगा ऑक्शन और IPL Leage की भी प्लानिंग की जाएगी.

IPL Retention Policy पर BCCI ले सकती है ये फैसला

चर्चा के बाद अब IPL Retention Policy को लेकर पर्दा हट सकता है आपको बता दें कि अगले सीजन में अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिल सकती है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन बीसीसीआई इस महीने की आखिर तक सबके सामने इसका खुलासा कर सकती है.

BCCI ने मंगलवार को हुई वार्षिक आम बैठक में आईपीएल 2025 के लिए IPL Retention के नियमों को लेकर फैसला किया है. माना जा रहा है कि इस बार राइट टू मैच का ऑप्शन मौजूद नहीं होगा. बीसीसीआई ने वार्षिक आम बैठक में सभी 10 टीमों के साथ Retention पॉलिसी के बारे में बातचीत की है. ज्यादातर टीमें 5 से 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इच्छुक लग रही हैं इसी के चलते बीसीसीआई पांच खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने पर विचार कर रहा है.

IPL 2025 Retention updates

साल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले टीमों के पास सिर्फ चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की परमीशन दी गई थी. जिसमें ज्यादा से ज्यादा 2 भारतीय खिलाड़ी और दो विदेशी खिलाड़ी शामिल करने की बात थी. हालांकि इस साल यानी 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले इस बारे में अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो सका है. कि रिटेन करने वाले खिलाड़ियों में कितने भारतीय और कितने विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. फिलहाल Retention पॉलिसी को लेकर बीसीसीआई की तरफ से अभी आधिकारिक जानकारी आना बाकी है.

Also Read

IPL Retention 2025 में इन बड़े खिलाड़ियों में होगा फेरबदल

IPL 2025 में मेगा ऑक्शन की तारीख अभी सामने नहीं आई है. लेकिन इसके पहले ही कई बड़े खिलाड़ियों के हेर फेर होने का मामला सामने आ रहा है. इन बड़े खिलाड़ियों में एक तरफ जहां रोहित शर्मा का नाम शामिल है तो वही जसप्रीत बुमराह सूर्यकुमार यादव केएल राहुल और ऋषभ पंत के मामले में इस बार बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है.

IPL Retention में MI से रिलीज हो सकते हैं हिटमैन

IPL Retention rohit sharma

मीडिया रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इस बार हिटमैन रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की ओर से रिलीज हो सकते हैं. और वह लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ सकते हैं. इसके अलावा के एल राहुल को लेकर भी कई दावे किए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़कर के एल राहुल RCB का हिस्सा बन सकते हैं.

कई अहम खिलाड़ी छोड़ सकते हैं मुंबई इंडियंस का साथ

हालांकि रोहित शर्मा और केएल राहुल पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इसके अलावा अगर बात करें जसप्रीत बुमराह की और सूर्यकुमार यादव की तो उनके भी मुंबई इंडियंस के छोड़ने की बात सामने आ रही है. चार फ्रेंचाइजी ऐसी हैं जो अपने कप्तान को बदलना चाहती हैं इसके साथ ही एक बड़ी जानकारी और है कि गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी इस बार अडानी की ओर से लेने की पूरी कोशिश की जाएगी. ऋषभ पंत को CSK में बतौर खिलाड़ी खेलते हुए देखने की उम्मीद जताई जा रही है. ये बता दें कि फिलहाल इन सब पर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

IPL 2025 में मेगा ऑक्शन को लेकर उठ रही है ये मांग

खिलाड़ियों की रिटेंशन की संख्या तय करने के बाद इस बार की नीलामी एक बड़ी नीलामी साबित हो सकती है. हाल ही में बीसीसीआई की बैठक में फ्रेंचाइजियों ने ये मांग उठाई थी कि नीलामी को 1 साल के लिए टाल दिया जाए. इसके पीछे निरंतरता का हवाला दिया गया है कि, मेगा ऑक्शन चार या पांच साल के अंतराल में होना चाहिए. बता दें कि पिछले दो मेगा ऑक्शन 4 साल के सर्कल में यानी की 2018 और 2022 में हुए थे.

ये Franchises मेगा ऑक्शन के पक्ष में नहीं

IPL Retention 2025 mega auction

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि KKR के सह मालिक SRK इस साल मेगा ऑक्शन नहीं करने के पक्ष में हैं. वहीं KKR के अलावा MI, CSK, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंट्स मेगा ऑक्शन को स्थगित करने के पक्ष में थे. हालांकि इन सभी का अंतिम निर्णय बीसीसीआई को ही लेना है.

IPL Retention को लेकर फ्रेंचाइजी टीमों की क्या है मांग!

आईपीएल 2025 से पहले फ्रेंचाइजी टीमों ने यह मांग की है कि मेगा ऑक्शन की अवधि को 5 साल कर दिया जाए. इसके अलावा इन सभी टीमों ने 4 से 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की परमीशन भी मांगी है. और हर टीम को कम से कम 8 राइट टू मैच यानी (RTM) का विकल्प भी दिया जाए.

IPL Retention में मुंबई इंडियंस पर होंगी सभी की निगाहें

पांच खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने की संभावना के साथ मुंबई इंडियंस पर सभी की निगाहें हैं. पिछले एक दशक से उनकी कोर टीम लगभग एक जैसी ही रही है लेकिन इस साल हार्दिक पांड्या की कप्तानी में निराशाजनक प्रदर्शन देखा गया था. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि साल 2025 में मुंबई इंडियंस टीम अपने रिटेनर को किस तरह से शामिल करते हैं.

MI के सबसे महंगे खिलाड़ी थे हिटमैन

IPL Retention 2025 MI IN 2024

बीसीसीआई ने आगामी नीलामी के लिए खिलाड़ियों को बनाए रखने की कीमत अब तक तय नहीं की है. आईपीएल 2022 से पहले मुंबई इंडियंस ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इसमें रोहित शर्मा को 16 करोड़ में जसप्रीत बुमराह को 12 करोड़ में सूर्यकुमार यादव को 8 करोड़ में और पोलार्ड को 6 करोड़ में शामिल किया गया था. मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रकम हिटमैन रोहित शर्मा को दी गई थी. हालांकि इस बार रोहित शर्मा की जगह कप्तानी करते हुए दिखे थे हार्दिक पांड्या लेकिन साल 2024 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया था.

IPL Retention 2025 में धोनी के भविष्य पर भी हो सकता है फैसला

IPL Retention AND MS DHONI

IPL 2025 में सभी की निगाहें M.S.DHONI पर भी टिकी हैं. बीसीसीआई की IPL Retention पॉलिसी पर चेन्नई के पूर्व कप्तान का भविष्य टिका हुआ है. BCCI फिलहाल IPL 2025 की रणनीति पर विचार कर रहा है. कई फ्रेंचाइजी और उनके अधिकारियों ने पहले ही खिलाड़ियों की संख्या पर अपनी प्राथमिकताएं सौंप दी हैं जिन्हें वह बनाए रखना चाहते हैं. लेकिन कुछ फ्रेंचाइजी में IPL Retention की संख्या को 8 तक बढ़ाने का अनुरोध भी किया है. जबकि कुछ एक भी खिलाड़ी को बनाए रखने के इच्छुक नहीं दिखे. अंतिम रिटेंशन संख्या 5 या 6 होने की संभावना है और जल्द ही बीसीसीआई इस पूरे मामले पर औपचारिक घोषणा भी कर सकती है.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

1 thought on “IPL Retention Policy 2025: मेगा ऑक्शन से पहले आया बड़ा अपडेट, पढ़िये क्या होगें Retention के नए नियम”

Leave a Comment