By Alka
Updated on:
Hana Rawhiti: न्यूजीलैंड की सांसद हाना रावहिती (Hana Rawhiti Maipi Clarke) न्यूजीलैंड के वर्तमान प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और उनकी रूढ़िवादी सरकार की मुखर आलोचक रही हैं. उनका संसद के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. Hana Rawhiti के हाका डांस का रौद्र रूप देख सब हैरान रह गए.
न्यूजीलैंड की संसद में एक बार फिर जबरदस्त हंगामा हुआ है. और यह हंगामा तब हुआ जब सदन में स्वदेशी संधि बिल पेश किया जा रहा था. इस दौरान विपक्षी पार्टी की सांसद सांसद हाना रावहिती ने हाका डांस करते हुए बिल की कॉपी फाड़ दी. उनके इस विरोध में दूसरे माओरी सांसद भी शामिल हो गए. हंगामा बहुत ज्यादा बढ़ गया जिसको देखकर संसद की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल 14 नवंबर को न्यूजीलैंड की संसद में ‘स्वदेशी संधि बल’ पेश किया गया. बिल पर मतदान करने के लिए सांसद सदन में इकट्ठा हुए थे. विपक्षी पार्टी की सांसद Hana Rawhiti मापी-क्लार्क से जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी इस बिल का समर्थन करती है, तो उन्होंने ‘माओरी समुदाय’ का पारंपरिक ‘हाका डांस’ करते हुए बिल की कॉपी फाड़ दी. धीरे-धीरे उनकी पार्टी ‘ते पाती’ के दूसरे सांसद भी इस डांस में शामिल हो गए. इतना ही नहीं, सदन की गैलरी में बैठे दर्शकों ने भी हाना रावहिती का साथ दिया. इसके बाद स्पीकर गेरी ब्राउनली ने सदन सत्र को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया.
Hana Rawhiti ने क्यों फाड़ा ‘स्वदेशी संधि बिल’
संसद में पेश किया गया ‘स्वदेशी संधि बिल’ माओरी और ब्रिटिश राज के बीच हुई 184 साल पुरानी संधि से जुड़ा हुआ है. 1840 में ब्रिटिश क्राउन और 500 से ज़्यादा माओरी नेताओं के बीच एक संधि हुई थी. जिसका नाम था- वेटांगी संधि.
इस संधि के तहत ही माओरी जनजाति ने ब्रिटिशों को शासन सौंपा था. इस संधि के मुताबिक, शासन सौंपने के बदले माओरियों को अपनी जमीन को बनाए रखने और अपने हितों की रक्षा के लिए कई अधिकार दिए गए थे. न्यूजीलैंड में आज भी माओरियों के लिए कानून और अधिकार उसी संधि के हिसाब से हैं.
माओरियों और उनके समर्थकों का मानना है कि पेश किया गया बिल देश के मूल निवासियों ( माओरी) के अधिकारों का हनन करता है, जो न्यूजीलैंड की कुल 5.3 मिलियन जनसंख्या का लगभग 20 प्रतिशत हैं.
200 साल में न्यूजीलैंड की सबसे युवा सांसद हैं Hana Rawhiti
Hana Rawhiti न्यूजीलैंड की संसद में सबसे कम उम्र की सांसद हैं. न्यूजीलैंड के इतिहास में पिछले दो सौ सालों में इतने कम उम्र का सांसद नहीं हुआ. 2023 में हुए न्यूजीलैंड चुनाव में पार्टी ‘ते पाती’ ने हाना और उनके पिता में से किसी एक को टिकट देने का मन बनाया था, लेकिन युवा होने के कारण पार्टी ने हाना को टिकट दिया और महज 22 की साल की उम्र में हाना, अपने विरोधी नानाया महुता को हराकर संसद तक पहुंचीं.
Hana Rawhiti पहली बार ऐसे आई थी सुर्खियों में
सुर्खियों में वो तब आईं, जब साल की शुरुआत में उन्होंने संसद में अपने पहले भाषण के दौरान ‘हाका डांस’ किया था. हाना रावहिती न्यूजीलैंड के वर्तमान प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और उनकी रूढ़िवादी सरकार की मुखर आलोचक रही हैं, जिन पर माओरी अधिकारों को खत्म करने का आरोप लगाया जाता है.
क्या है ‘हाका-डांस’?
हाका दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित द्वीपों का एक पारम्परिक डांस है. न्यूजीलैंड के रग्बी के खिलाड़ी अपने मुक़ाबलों से पहले इसके माओरी रूप का प्रदर्शन करते हैं, जिस से यह विश्व भर में पहचाना जाने लगा है. इसे एक समूह में आक्रामक मुद्राओं में पैर पटककर और चिल्लाकर नाचा जाता है. हाका ‘माओरी’ जनजाति की संस्कृति का एक युद्ध-नृत्य होता है, जिसे पूरी ताकत और भाव-भंगिमाओं के साथ परफॉर्म किया जाता है. युद्ध में जाते समय योद्धाओं को उत्साहित करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता था.