By Alka
Published on:
Govinda Net Worth: ‘हीरो नंबर 1’ कहिए या ‘राजा बाबू’ गोविंदा अपने जमाने के सबसे मशहूर कलाकार रहे हैं. खुद एक्टर गोविंदा बताते हैं कि एक समय एसा था कि लोगों की लाइन लगी रहती थी कि मेरी फिल्म में काम के लिए हां कह दीजिए मगर डेट की दिक्कतों के कारण कई नामचीन प्रोड्यूसर्स का काम भी उन्हें छोड़ना पड़ा. लेकिन आज फिल्मों में काम करना छोड़ने के बाद भी कैसे एक्टर करोड़ों की कमाई करते हैं ये जानना भी काफी दिलचस्प है.
लाजवाब एक्टिंग और कमाल की कॉमिक टाइमिंग के किंग माने जाने वाले गोविंदा हाल ही में अपनी ही रिवॉल्वर के मिस फायर हो जाने के कारण अस्पताल में थे. उनके पैर में गोली लगने की खबर सुनकर उनके लाखों फैंस का दिल बैठ गया. उनके फैंस के जेहन में एक बार फिर अपने ‘हीरो नंबर 1’ के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई. अगर आपके मन में भी एक्टर गोविंदा से जुड़े सवाल उठ रहे हैं कि आखिर फिल्मों से दूर रहने के बावजूद वे कैसे लग्जरी लाइफ जीते हैं और उनकी कमाई का जरिया क्या है. इसके साथ ही Govinda Net Worth कितनी है तो आज हम आपके इन सभी सवालों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब देंगे.
2019 के बाद गोविंदा ने किया फिल्मों से किनारा
इस एवरग्रीन एक्टर का पूरा नाम गोविंदा अरुण आहूजा है. गोविंदा ने अपना फिल्मी करियर साल 1986 में शुरू किया था. उनकी पहली फिल्म ही हिट साबित हुई और इसके बाद तो गोविंदा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देने वाले गोविंदा ने साल 2019 में अपनी फिल्म ‘रंगीला राजा’ करने के बाद फिल्मों से किनारा कर लिया.आज भले ही गोविंदा फिल्मों से दूर हों, लेकिन उनकी कमाई यानि Govinda Net Worth के तमाम विकल्प बेधड़क चल रहे हैं.
Govinda Net Worth: हर महीने लगभग इतना कमा लेते हैं Govinda
एक्टर गोविंदा भले ही फिल्मों में अभी इतना सक्रिय नहीं हैं लेकिन विज्ञापनों और एंडोर्समेंट की वजह से उनकी कमाई करोड़ों में होती है. बता दें कि गोविंदा एंडोर्समेंट के लिए प्रति ब्रांड लगभग 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस वसूलते हैं. इतना ही नहीं एक्टर गोविंदा विज्ञापनों और होटल बिजनेस के जरिये सालाना 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हैं.
स्मार्ट इन्वेस्टमेंट के भी हीरो हैं गोविंदा, इतनी है नेटवर्थ
गोविंदा की कमाई का मुख्य जरिया विज्ञापन, बिजनेस और रियल एस्टेट है. जितनी कमाल की टाइमिंग गोविंदा की एक्टिंग में दिखती है, उतना ही बढि़या टाइमिंग उन्होंने निवेश को लेकर भी दिखाई. यही कारण है कि आज गोविंदा की नेटवर्थ करीब 170 करोड़ रुपये पहुंच गई है.
आलीशान प्रापर्टी के मालिक हैं गोविंदा
गोविंदा के पास लग्जरी प्रॉपर्टी और कारें भी हैं, जो उनकी फाइनेंनशियल मजबूती और हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल में योगदान देती हैं. आपको थियेटर में उनकी फिल्में भले ही न दिखें, लेकिन हर साल करोड़ों की कमाई का सिलसिला नहीं रुक रहा. फिल्मों में काम करने की बात करें तो गोविंदा प्रति प्रोजेक्ट 5-6 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. गोविंदा के पास मुंबई में 3 खूबसूरत घर हैं, एक जुहू के केडिया पार्क में और दूसरा मड आइलैंड पर. इन संपत्तियों की कीमत कथित तौर पर लगभग 16 करोड़ रुपये है. इसके अलावा रुइया पार्क में भी उनका एक बंगला है. रुइया पार्क वाले बंगले को उन्होंने लीज पर दिया है, जिससे हर महीने अच्छा-खासा किराया मिलता है.
Read Also: Govinda Bullet Injury: गोविंदा को लगे 10 टांके, जानिए कब तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगे एक्टर
Govinda Net Worth: देश-विदेश में यहां हैं और प्रापर्टी
मुंबई के अलावा गोविंदा के पास कोलकाता में एक बंगला है, जबकि लखनऊ में 90 हजार वर्गफुट की खेतिहर जमीन भी खरीद रखी है. रायगढ़ में भी फॉर्म हाउस बना रखा है, जहां परिवार के साथ अक्सर छुट्टियां मनाने जाते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अमेरिका में भी प्रॉपर्टी बना रखी है और होटल बिजनेस से भी पैसे कमाते हैं.
Govinda के पास इन महंगी गाड़ियों का है कलेक्शन
गोविंदा के पास प्रॉपर्टी की तरह कारों का भी महंगा कलेक्शन है. उनकी पार्किंग में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं. 15 लाख रुपये की क्रेटा से के अलावा टोयोटा फॉर्च्यूनर गोविंदा के कलेक्शन में शामिल हैं, जिसकी कीमत 34 लाख रुपये बताई जाती है. 36 लाख रुपये की फोर्ड की एंडेवर भी है, जबकि 43 लाख की मर्सिडीज C220D भी उनके महंगी कारों में शामिल है. इसके साथ ही 64 लाख रुपये की मर्सिडीज Benz GLC भी उनकी पसंदीदा कारों में शामिल है.