Amrit Udyan: फरवरी में इस तारीख को खुलेगा, जाने कहां और कैसे बुक कर सकते हैं टिकट

By Alka

Published on:

Amrit Udyan हर साल एक सीमित अवधि के लिए ही आम जनता के लिए खोला जाता है। अमृत उद्यान को आप फूलों की कई प्रजातियां मौसमी होती हैं, जो साल में केवल एक खास समय पर ही देखने को मिलती है।

Amrit Udyan

Exploring the Beauty of Amrit Udyan

दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को यह पता होना चाहिए कि Amrit Udyan साल में केवल 2 बार ही खोला जाता है। एक बार यह फरवरी से मार्च तक खुलता है, इसके बाद यह अगस्त में खोला जाता है। पिछले साल की तरह इस साल भी अमृत उद्यान 2 फरवरी 2025 से पर्यटकों के लिए खोला जाने वाला है, आप यहां 3 मार्च तक यात्रा के लिए जा सकते हैं।

अगर आप रंग-बिरंगे फूलों और हरे-भरे वातावरण का नजारा देखने पसंद करते हैं, तो आपको इसके बंद होने से पहले यहां घूमकर जरूर आना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अमृत उद्यान पहुंचने और ऑनलाइन टिकट बुक करने के आसान टिप्स बताएंगे।

यहां आप सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक यात्रा कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि लास्ट एंट्री शाम 5 बजकर 15 मिनट पर होती है। ऐसा, इसलिए क्योंकि अगर आप इससे ज्यादा लेट आते हैं, तो आपको उद्यान घूमने का समय नहीं मिलेगा। शाम 6 बजे सभी को उद्यान से बाहर जाना पड़ता है। उद्यान बड़ा है और अगर आप यहां आ रहे हैं, तो आपको अच्छा समय देना पड़ेगा। यह पार्क हफ्ते में 6 दिन खुला रहता है, सोमवार के दिन यह आम लोगों के लिए बंद रहता है।

अमृत उद्यान कैसे पहुंचे?

Highlights of Amrit Udyan

राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय है। यहां से मेट्रो से आने वाले लोगों के लिए मुफ़्त शटल सेवा की सुविधा है। शटल से राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा जा सकता है। मेट्रो से बाहर निकलने के बाद, गेट नंबर 35 तक पैदल चलकर भी अमृत उद्यान पहुंचा जा सकता है। अमृत उद्यान के लिए, बस, ऑटो, या कैब से भी पहुंचा जा सकता है। बसें केंद्रीय टर्मिनल तक जाती हैं।

Amrit Udyan

Amrit Udyan घूमने के लिए आपको टिकट पर एक भी रुपये खर्च नहीं करने पड़ते। यहां घूमना निशुल्क है। लेकिन फिर भी आप इसकी टिकट फ्री में ऑनलाइन आरक्षित कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके खुलने के बाद होम पेज पर आपको Book Your Visit Now का ऑप्शन मिलेगा।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जानकारी से जुड़े रहें।

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment