IPL 2025: Mega Auction Live Updates दो दिन नीलामी में खर्च हुए 639.15 करोड़, 182 खिलाड़ियों के लिए लगी बोली

By Alka

Published on:

IPL 2025 के Mega Auction की नीलामी खत्म हो गई है. इस नीलामी का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में किया गया था. यह आयोजन 2 दिन चला रविवार और सोमवार. IPL 2025 के Mega Auction में कुल 182 खिलाड़ी बिके. इस दौरान सभी 10 टीमों ने कुल 639.15 करोड रुपए इन खिलाड़ियों की बोली लगाने में खर्च किए.

IPL 2025 LIVE UPDATES

IPL 2025 के Mega Auction में कुल 62 विदेशी खिलाड़ी बिके हैं वहीं सभी टीमों ने आठ बार RTM का इस्तेमाल भी किया है. आपको बता दें कि बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे ज्यादा चर्चा में इसलिए रहे क्योंकि वह IPL 2025 की Mega Auction की नीलामी में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं

वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. इसके साथ ही चर्चा का विषय रहे हैं ऋषभ पंत. आपको बता दें कि IPL 2025 में ऋषभ पंत इस साल की नीलामी के सबसे महंगे प्लेयर साबित हुए हैं. ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के अंतिम राउंड में बिके अर्जुन तेंदुलकर

IPL 2025 AUCTION ARJUN TENDULKAR

बात कर लेते हैं अर्जुन तेंदुलकर की. जी हां सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को पहले 2 राउंड में अनसोल्ड रहना पड़ा था लेकन अंतिम राउंड में आखिरकार मुंबई इंडियंस ने उन्हें बेस प्राइस यानि 30 लाख में खरीद लिया. मुंबई ने इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के लिजाड विलियम्स को 75 लाख रुपये में खरीदा है. 

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी भी अंतिम राउंड में बिक गए. लुंगी नगिदी को RCB ने एक करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके अलावा RCB ने अभिनंदन सिंह को 30 लाख रुपये में लिया. 

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पहले दिन ये थे सभी टीमों के स्क्वॉड

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

खरीदेडेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, खलील अहमद, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर.
रिटेन एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पाथिराना, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

खरीदेलियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जीतेश शर्मा, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, रसिख डार सलाम.
रिटेनविराट कोहली, यश दयाल, रजत पाटीदार.

मुंबई इंडियंस (MI)

खरीदे ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा.
रिटेनजसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

खरीदेवेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमनुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे.
रिटेनरिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह.

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

खरीदेमिचेल स्टार्क, केएल राहुल, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर मैकगर्क, टी नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा.
रिटेनअक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, कुलदीप यादव, अभिषेक पोरेल.

लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG)

खरीदे ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडन मार्करम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल.
रिटेननिकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी.

गुजरात जायंट्स (GT)

खरीदेजोस बटलर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथर.
रिटेनराशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान.

राजस्थान रॉयल्स (RR)

खरीदेजोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, वानिंदु हसरंगा, आकाश मढवाल, कुमार कार्तिकेय.
रिटेनसंजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

खरीदेहर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम जैम्पा, अथर्व तावडे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह.
रिटेन पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी.

पंजाब किंग्स (PBKS)

खरीदे अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वाढ़ेरा, हरप्रीत ब्रार, विष्णु विनोद, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर.
रिटेनशशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment