Hyundai Motor IPO: खत्म हुआ इंतज़ार, देश के सबसे बड़े IPO का ये हो सकता है Price Band

By Alka

Published on:

Hyundai Motor IPO: देश के सबसे बड़े IPO के आने का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है. बता दें कि मार्केट में आ रही ख़बरों के मुताबिक Hyundai Motor IPO के आने की तारीख़ 14 अक्टूबर तय होने वाली है. ऐसे में बंपर कमाई की राह देख रहे निवेशकों के लिए गिरते हुए भारतीय बाज़ार में कमाई को लेकर सुगबुगाहट तेज़ हो गई है.

Hyundai Motor IPO

भारतीय बाज़ार में अब तक के सबसे बड़े IPO यानी LIC का रिकॉर्ड बहुत जल्द ही टूटने वाला है. बता दें कि ऑटो सेक्टर की मशहूर कंपनी Hyundai Motor IPO, 14 अक्टूबर को खुलने की उम्मीद है. कंपनी दिवाली से पहले ही अपने INVESTORS को तोहफा देने के लिए 25,000 करोड़ रुपये के IPO की official announcement जल्द ही कर सकती है.

Hyundai Motor IPO से होगी बंपर कमाई

Hyundai Motor IPO को लेकर मार्केट में पहले से बज देखने को मिल रहा है. इसका GMP भी 350 प्रतिशत से ज्यादा का बना हुआ है. हालांकि जीएमपी का सही अंदाजा कंपनी के IPO के प्राइस बैंड आने के बाद ही मिलेगा. हालांकि अगर कंपनी का शेयर प्रीमियम पर लिस्ट होता है, तो इसमें निवेश करने वालों की बंपर कमाई हो सकती है. Hyundai Motors India ने इस साल जून में ही IPO लाने के लिए सेबी के पास आवेदन किया था. भारत में किसी भी कंपनी को IPO लाने से पहले सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स जमा करके मंजूरी लेना अनिवार्य है. सेबी ने Hyundai Motor IPO लाने की मंजूरी 24 सितंबर को दी थी.

Hyundai Motor IPO इतने रुपए जुटाने की है प्लानिंग

Hyundai Motor IPO के ज़रिए भारी भरकम रकम जुटाने का प्लान बना रही है. बता दें कि मार्केट में आ रही ख़बरों के मुताबिक कंपनी भारतीय शेयर बाजार से लगभग 3 अरब डॉलर (तकरीबन 25000 करोड़ रुपये) के बराबर रकम जुटाने की कोशिश में है. ख़बर ये भी है कि Hyundai Motor IPO संभावित रूप से 2022 में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा स्थापित रिकॉर्ड को भी पार कर सकता है, जिसने IPO से 2.5 बिलियन डॉलर जुटाए थे.

दो दशक बाद आ रहा है ऑटोमेकर कंपनी का IPO

Hyundai-Motor-IPO PRICE BAND

देश में 2 दशक पहले Maruti Suzuki का IPO 2003 में आया था. ऐसे में लगभग 20 बरस के बाद भारत में किसी ऑटोमेकर कंपनी का IPO आ रहा है. इसका साइज़ देश में आए अब तक के IPO में सबसे ज़्यादा है. वैसे अगर ख़बरों की मानें तो Biggest IPO लाने वाली कंपनी Hyundai Motors India इस IPO के ज़रिए 18 से 20 अरब डॉलर के क़रीब Valuation पाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

Hyundai Motor IPO: इतना हो सकता है Price Band

14 अक्टूबर को अगर Hyundai Motors IPO लॉन्च होता है तो ये मानकर चलिये कि 9 या 10 अक्टूबर को ही प्राइस बैंड की आधिकारिक घोषणा हो जाएगी. IPO लॉन्च के दो से तीन दिन पहले प्राइस बैन्ड का निर्धारण किया जाता है. ऐसे में 12 अक्टूबर को Second Saturday के चलते 11 या 12 अक्टूबर से पहले इसका प्राइस बैन्ड घोषित हो जाएगा. बता दें कि हुंडई भारत में मारुति के बाद सबसे ज्यादा गाड़ी बेचने वाली कंपनी है, तो मार्केट एक्सपर्ट उम्मीद कर रहे हैं कि उसका प्राइस बैंड 2 हजार रुपये के आसपास होगा. इस हिसाब से एक लॉट में 7 से 8 शेयर हो सकते हैं.

Hyundai Motors IPO से भारतीय ऑटो सेक्टर में क्यों मची है खलबली

Hyundai Motors IPO न केवल निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर है, बल्कि यह भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी बड़ी हलचल पैदा कर सकता है. हुंडई मोटर इंडिया, देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, और इसका IPO इस सेक्टर में नई संभावनाओं को खोल सकता है. कुल मिलाकर, Hyundai Motors IPO न केवल भारतीय IPO बाजार में एक नया मील का पत्थर साबित हो सकता है, बल्कि यह निवेशकों के लिए भी बड़े अवसर प्रदान कर सकता है. यही कारण है कि निवेशक इसके लॉन्च के लिए टकटकी लगाए हुए हैं.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

1 thought on “Hyundai Motor IPO: खत्म हुआ इंतज़ार, देश के सबसे बड़े IPO का ये हो सकता है Price Band”

Leave a Comment