Gaurav Taneja Flyingbeast: कौन हैं गौरव तनेजा, Divorce की ख़बरों के बीच तोड़ी चुप्पी, प्रेमानंद महाराज से पत्नी ने पूछी थी ये बड़ी बात

By Alka

Updated on:

Gaurav Taneja फेमस यूट्यूब और मीडिया इनफ्लुएंस हैं. गौरव को Flyingbeast के नाम से भी जाना जाता है. इस आर्टिकल में हम आज आपको Gaurav Taneja की पर्सनल लाइफ के साथ ही उनके प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े हुए कई किस्से बताएंगे. इस आर्टिकल में पढ़िये कि उनकी पत्नी ने प्रेमानंद महाराज जी से क्या प्रश्न किया जै चर्चा का विषय बन गया.

gaurav taneja wife and premanand ji maharaj

Gaurav Taneja की पत्नी ने प्रेमानंद महाराज से क्या कहा?

Gaurav Taneja फैमिली लाइफ के चलते इस समय सुर्खियों में है. दरअसल गौरव तनेजा इस बार अपनी पत्नी रितु राठी से अलग होने की अफवाहों के चलते सुर्खियों में है. हाल ही में उनकी पत्नी रितु राठी ने संत श्री प्रेमानंद महाराज के साथ धोखे से निपटने और अपने बच्चों की कस्टडी के लिए लड़ने पर बात कर रहीं थीं. इस बातचीत का वीडियो भजन मार्ग You Tube channel पर आने के बाद से लोग Gaurav Taneja को ट्रोल करने लगे हैं. ये रहा वीडियो लिंक-

https://youtu.be/bQ9gOzV3GJw?si=ntFJmcy33NhZ1ZCY

बेटियों के भविष्यको लेकर परेशान है Gaurav Taneja की पत्नी

gaurav taneja daughters

आपको बता दें कि Flyingbeast के नाम से मशहूर यूट्यूब Gaurav Taneja की पत्नी है रितु राठी और कथित तौर पर यह दोनों ही अपने रिश्तों में चुनौती पूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. वायरल वीडियो में रितु राठी बहुत ही मार्मिक प्रश्न पूछती हुई नजर आती हैं. उनका कहना है कि ‘मैं अपने पति से छल-कपट और अपमान के कारण दूर हो गई हूं क्या मुझे बच्चों के हक के लिए लड़ना चाहिए.’ जाहिर है इस वीडियो के बाद उनका रिश्ता सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

Gaurav Taneja ने तोड़ी चुप्पी

इन खबरों के फैलते ही Gaurav Taneja ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने विचार भी साझा किए हैं. उन्होंने देवनागिरी में लिखा है ‘जोई जोई प्यारो करे सोई मोहे भावे’ इसका मतलब है कि जो मुझसे प्यार करते हैं मैं भी उनसे प्यार करता हूं. इस संदेश के साथ उन्होंने एक लंबा नोट लिखा है जिसमें उन्होंने अपने बच्चों और उनकी मां की खातिर चुप रहने की इच्छा व्यक्त की है. गौरव ने कहा है कि मैं अपनी पूरी जिंदगी सारी नकारात्मकता और नफरत के साथ जीने के लिए तैयार हूं. लेकिन किसी भी सार्वजनिक स्पष्टीकरण की अपेक्षा मुझे ना की जाए.

Gaurav Taneja ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की धारणाओं को लोगों को बंद कर देना चाहिए. Gaurav Taneja ने कहा है कि पुरुषों को बहुत ही जल्दी खलनायक बना दिया जाता है. पुरुष रोते नहीं है, बहुत कम बोलते हैं, और काम में व्यस्त रहते हैं.

Gaurav Taneja

हालांकि इसी के साथ ही गौरव भाटिया का एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें वह अपनी पत्नी की प्रेगनेंसी के बाद यह साफ कहते हुए दिख रहे हैं कि जब प्रेगनेंसी के बाद आपके जीवन में बच्चे आ जाते हैं तो पुरुषों को कुछ महीनों तक महत्व मिलना बंद हो जाता है. ऐसी बातों को लेकर भी Gaurav Taneja चर्चाओं में हैं कि उनके कई अफेयर्स भी रहे हैं जब उनकी पत्नी प्रेग्नेंट थी.

Gaurav Taneja ने सोशल मीडिया पर बंद कर दिया comment का ऑप्शन

फिलहाल सोशल मीडिया पर ही Gaurav Taneja ने कहा है कि ‘सोशल मीडिया पर पारिवारिक मामलों पर चर्चा करने की आवश्यकता मैं नहीं समझता, उम्मीद है कि जल्दी सब कुछ ठीक हो जाएगा’ Gaurav Taneja ने अपनी पोस्ट को इस बात की याद दिलाते हुए खत्म किया की पर्सनल चुनौतियों के बावजूद अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओं को पूरा करना वह जारी रखेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि आगे की अटकलों से बचने के लिए उन्होंने अपनी पोस्ट पर टिप्पणियां बंद कर दी हैं.

Gaurav Taneja को एयरलाइंस की नौकरी से इस वजह से निकाला गया

Gaurav Taneja और रितु राठी की दो बेटियां हैं, कियारा और पीहू. गौरव पहले एयर एशिया में काम कर चुके हैं और रितु वर्तमान में इंडिगो में काम कर रही हैं. गौरव को उनकी ही कंपनी ने एक पैसेंजर सेफ्टी से जुड़े एक विवाद के बाद निकाल दिया था. गौरव का दावा है कि एयरलाइंस ने उनके साथ बहुत ही गलत व्यवहार किया.

अफवाहों में Gaurav Taneja के extra मैरिटल अफेयर्स

Gaurav Taneja ने यूट्यूब पर फिटनेस चैनल के जरिए अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत की थी. इस दौरान वह flyingbeast नाम से चैनल चलाते थे. फिटनेस टिप्स के अलावा उन्होंने अपने डे-टु-डे के ब्लॉग बनाने शुरू किए. Gaurav Taneja व्यूवर्स के चहेते बन गए थे. गौरव और उनकी पत्नी दोनों ही पायलट के तौर पर काम करते रहे हैं. गौरव पहले एयर एशिया में काम करते थे. और रितु वर्तमान में इंडिगो में काम कर रही हैं. जैसे-जैसे लोग उनके अलगाव की अफवाहों पर चर्चा कर रहे हैं वैसे-वैसे अब गौरव से जुड़े हुए कई किस्से सामने आ रहे हैं जिससे अफवाहों का बाजार यह भी गर्म है कि गौरव के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स भी बहुत हैं.

बॉडी बिल्डिंग में Gaurav Taneja ने जीते हैं गोल्ड मेडल

Gaurav Taneja ने सितंबर 2013 में अपनी पहली बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जीता था. और अगले दो सालों तक उन्होंने प्रोफेशनल तरीके से कई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. और कई गोल्ड मेडल जीते. उन्होंने यह सब एक पायलट के रूप में काम करते हुए हासिल किया था.

GAURAV TANEJA Bodybuilding

ब्लागिंग में नंबर वन चैनल चला रहे Gaurav Taneja ने आईआईटी खड़गपुर से B-TECH सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. वह खुद एक बॉडी बिल्डर और प्रमाणित पोषण विशेषज्ञ हैं. उन्होंने बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में कई राष्ट्रीय और राज्य स्तर के पुरस्कार भी जीते हैं.

Gaurav Taneja की इतनी है कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Gaurav Taneja एक महीने में लगभग 2 करोड़ से भी ज्यादा रुपए कमाते हैं. आज गौरव तनेजा के इंस्टाग्राम पर 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. गौरव अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज़, रील्स और अपने फॉलोवर्स के साथ डेली ब्लॉग शेयर करते हैं. इंस्टाग्राम से भी उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है. वह इंस्टाग्राम की मदद से हर महीने लगभग 20 से 25 लख रुपए कमा लेते हैं. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट और रील अपलोड करने का वह ₹5 लाख चार्ज करते हैं.

Gaurav Taneja का ऐसा रहा है करियर

  • एविएशन का कोर्स खत्म करने के बाद Gaurav Taneja ने साल 2009 में अल्फा एविएशन कंपनी में फ्लाइट इंस्ट्रक्टर के रूप में जॉइनिंग की थी.
  • लेकिन थोड़े ही समय में उन्होंने वहां से रिजाइन कर दिया.
  • उसके बाद साल 2010 में पुजारा एवियशन अकैडमी उन्होंने ज्वाइन की .
  • और वहां पर उन्होंने फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बन के काम किया.
  • गौरव ने 2011 में इंडिगो एयरलाइंस के कप्तान के रूप में जॉइनिंग की यह उनकी एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी.
  • गौरव को एविएशन के साथ-साथ फिटनेस में बहुत ही ज्यादा रुचि थी.
  • वह कॉलेज के समय से ही बॉडी बिल्डिंग किया करते थे.
  • साल 2016 में उन्होंने यूट्यूब पर अपना पहला चैनल बनाया जिसका नाम उन्होंने फिट मसल्स टीवी रखा.
  • उस चैनल पर गौरव लोगों को फिटनेस की ट्रेनिंग दिया करते थे.
  • साल 2017 में दिल्ली चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने जब गोल्ड मेडल जीता उसके बाद उन्होंने कई सारे यूट्यूब चैनल बनाए.
  • Gaurav Taneja को साल 2020 में पैसेंजर सेफ्टी से जुड़े एक विवाद के बाद नौकरी से निकाल दिया गया था.

Gaurav Taneja ने कई सारे यूट्यूब चैनल बनाए. आज इन यूट्यूब चैनलों पर करोड़ों लोग उन्हें फॉलो करते हैं. इन यूट्यूब चैनलों के नाम हैं- फ्लाइंग बीस्ट, फिट मसल्स टीवी और रसभरी के पापा. इतना ही नहीं Gaurav Taneja ने फूड प्रोसेसिंग यूनिट और गौशाला भी शुरू की है. उन्होंने अपना ब्रांड भी लॉन्च किया है. Gaurav Taneja ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की भी पढ़ाई की है. और IIT खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग की है. गौरव तनेजा अपनी पत्नी रितु राठी के साथ मिलकर ब्लॉग और फिटनेस वीडियो बनाते रहे हैं लेकिन अब उनकी पत्नी के प्रेमानंद महाराज जी के पास धोखाधड़ी और बच्चों की कस्टडी से जुड़े हुए सवालों को लेकर एक बार फिर वह सुर्खियों में है.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

1 thought on “Gaurav Taneja Flyingbeast: कौन हैं गौरव तनेजा, Divorce की ख़बरों के बीच तोड़ी चुप्पी, प्रेमानंद महाराज से पत्नी ने पूछी थी ये बड़ी बात”

Leave a Comment