ऐश्वर्या राय को दुबई के एक इवेंट में स्पॉट किया गया, जिसमें वह अपनी खूबसूरती से सारी की सारी लाइमलाइट बटोरती हुई दिखीं
ऐश्वर्या राय इन दिनों दुबई में हैं उन्होंने यहां 'ग्लोबल विमेंस फोरम' इवेंट में हिस्सा लिया.नीले रंग के गाउन में ऐश ने सबका मन मोह लिया.
Credit: Instagram/@dubaiwomenestablishment
इस इवेंट में ऐश्वर्या राय ने अपने चिर-परिचित संस्कार के साथ सबका अभिवादन किया और हल्की मुस्कुराहट के साथ अपनी बात शुरू की.
Credit: Instagram/@dubaiwomenestablishment
ऐश्वर्या ने इस मौके पर अपने ग्लैमर के लिए स्मोकी आईज और हेयरस्टाइल के लिए सॉफ्ट वेव्स चुना. इस लुक में वह बेहद खूबसूरत नज़र आईं.
Credit: Instagram/@dubaiwomenestablishment
इस इवेंट में ऐश्वर्या राय ने 'दृढ़ संकल्प', 'इनोवेशन' और 'पार्टनरशिप' जैसे विषयों पर बात की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है
Credit: Instagram/@dubaiwomenestablishment
अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय की तारीफ की, यह कहते हुए कि वह उनकी बेटी आराध्या का ख्याल रखती हैं.
इस इवेंट में मुख्य वक्ता के रूप में ऐश्वर्या ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए. ऐश ने महिलाओं के Empowerment, Leadership और इक्वेलिटी पर बात की.
Credit: Instagram/@dubaiwomenestablishment
Read more