
By Alka
Published on:
Teddy Day Wishes: आज यानि 10 फरवरी को टेडी बियर गिफ्ट करके आप अपने क्रश और प्यार को खास फील करा सकते हैं. valentine week का एक खूबसूरत दिन होता है Teddy Day. अगर आप भी इस दिन अपने पार्टनर को टेडी के साथ कुछ प्यारे संदेश भेजना चाहते हैं, तो यहां से आइडिया ले सकते हैं.

वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन यानी टेडी डे प्रेम और कोमल भावनाओं को व्यक्त करने ( Teddy Day Wishes) का एक खास अवसर होता है. इस दिन लोग अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड या पार्टनर को क्यूट सा टेडी गिफ्ट करते हैं जिससे उनके रिश्तों में मिठास बनी रहे. हर साल इस दिन पर लोग अपने प्यार को टेडी बियर गिफ्ट करके अपने रिश्ते को और भी खास बनाते हैं.
टेडी बियर सिर्फ एक खिलौना नहीं होता है, बल्कि प्यार, केयर और अपनेपन का प्रतीक माना जाता है. यह रिश्तों में मिठास घोलता है और अपनों को खास महसूस कराता है. इस टेडी डे पर अपने पार्टनर को खास महसूस कराना चाहते हैं, तो सिर्फ गिफ्ट ही नहीं, बल्कि दिल को छू लेने वाले संदेश और खूबसूरत कोट्स भी भेज सकते हैं.
एक प्यारा-सा मैसेज आपके रिश्ते की गहराई को दिखा सकता है और आपकी भावनाओं को खूबसूरती से बयां कर सकता है. इस दिन अपने प्रेमी, प्रेमिका या जीवनसाथी को खास एहसास दिलाने के लिए कुछ रोमांटिक और दिल को छू लेने वाले शुभकामना संदेश जरूर भेजें.
Teddy Day Wishes In Hindi
“यादों के पिटारे से आज निकला है
एक टेडी बियर,
भेज रहे हैं तुम्हारे पास यह डियर,
पसंद आ जाए तो भर लेना अपनी बाहों में,
और कर लेना हमको अपने नियर”
तुम्हारी बाहों में वो सुकून है,
जो किसी टेडी के गुदगुदे एहसास से भी बढ़कर है।
तुम हमेशा मेरे सबसे करीब रहो
बस यही एक दुआ है
जिस तरह टेडी बियर गले लगाने पर सुकून देता है
उसी तरह तुम्हारा साथ मेरी जिंदगी में खुशी भर देता है
Happy Teddy Day!
टेडी डे विशेज फॉर गर्लफ्रेंड (Teddy Day Wishes for Girlfriend)

अगर टेडी बियर की तरह मैं तुम्हें हर रात अपनी बाहों में भर पाता,
तो शायद मेरी दुनिया और भी खूबसूरत होती। हैप्पी टेडी डे, मेरी जान!
जब भी तुम्हें मेरी याद आए, इस टेडी को गले लगा लेना
ते तुम्हे मेरे होने का एहसास दिलाएगा, जैसे मैं तुम्हारे करीब हूं। Happy Teddy Day !
तुम्हारी मासूमियत और मुस्कान टेडी बियर की तरह प्यारी है
जिसे मैं हमेशा संजोकर दिल में रखना चाहता हूं ! टेडी डे मुबारक हो, मेरी जान!
टेडी की तरह तुम्हारा प्यार भी कोमल और सच्चा है, जो हर मुश्किल पल में मुझे सुकून देता है
आई लव यू मेरी जान, Happy Teddy Day !
Teddy Day Wishes, Message In Hindi
मेरा टेडी तो तुम हो,
जो हर मुश्किल में मेरे साथ रहता है
मुझे खुश करता है
और मुझसे बेइंतहा प्यार करता है
Happy Teddy Day!
तुम्हारी हंसी मेरी दुनिया का सबसे खूबसूरत हिस्सा है,
टेडी बियर की तरह तुम भी हमेशा मेरे साथ रहो
Happy Teddy Day Dear
मेरी मोहब्बत का एक ही उसूल है,
तू मुझे मिले न मिले, मगर हर हाल में कबूल है,
टेडी बीयर ही बना ले मुझे अपना,
तेरे बिना यह जीवन फिजूल है
Happy Teddy Day 2025
हजारों गम हैं इस दुनिया में,
मगर तुझे देखकर सब हो जाते हैं दूर,
मेरा टेडी बियर है तू,
और मैं तेरा प्यार
Happy Teddy Day 2025
Teddy Day Wishes, Quotes In Hindi for Love

तुझे देखे बिना दिन नहीं होता पूरा,
तेरे जैसा नहीं है कोई दूजा,
अपने जैसा भेज दो एक टेडी बियर,
जिसे देखकर मैं हरदम न कह सकूं ‘आई मिस यू’
पहली नजर में तुमसे हो गया है हमें प्यार,
टेडी बियर बनकर तुम मेरे जीवन में लाए हो बहार,
अब मत जाना छोड़कर हमको कहीं और,
तोड़ कर मेरे प्रेम की डोर
जिंदगी में किसी की अहमियत क्या होती है,
यह हम जान चुके हैं, तुमको पाकर,
अब टेडी बियर के संग नहीं कट रही हैं रातें,
तुम आ जाओ जीवन में बहार बन कर
Happy Teddy Day 2025
Teddy Day Wishes In Hindi
भेज रहा हूं टेडी बियर तुम्हें प्यार से,
रखना तुम इसको हमेशा संभाल के,
मोहब्बत अगर है तो तुम भी भेज दो,
मुझे भी एक टेडी बियर प्यार से
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है
मेरे इस टेडी को आप संभाल कर रखना,
इसे है आपसे बहुत अधिक प्यार,
हम जब भी होते हैं आपसे दूर,
तो यही आपके साथ होता है।
Happy Teddy Day 2025
हमें आशा है कि आपको ये खूबसूरत Teddy Day Wishes बहुत पसंद आए होंगे. इन प्यार भरे संदेशों (Teddy Day Wishes) से आप भी पाने पार्टनर को खुश कर सकते हैं और प्यार के इस दिन को बहुत ख़ास बना सकते हैं. अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने प्रियजनों के साथ शेयर करें और हर जानकारी से जुड़े रहें.