
By Alka
Published on:
Suhani Shah यानि भारत की वो जादूगरनी जिसका लोहा Best मेंटलिस्ट के तौर पर भारत में कई बड़ी हस्तियां भी मानती हैं उन्हें, जादूगरी के सबसे बड़े सम्मान Best Magic Creator Award से नवाज़ा गया है। Suhani Shah को World Championship Of Magic 2025 में सर्वश्रेष्ठ Online Creator का खिताब मिला है।
FISM क्या है?
Suhani Shah की इस उपलब्धि के साथ ही पूरा विश्व भारतीय कला का एक बार फिर मुरीद हो गया है। इटली में आयोजित फेडरेशन इंटरनेशनल डेस सोसाइटीज़ मैजिक्स यानि की FISM जादू के ओलंपिक के रूप में जाना जाता है। यह मंच मैजिक के पेशेवर लोगों के लिए सबसे बड़ा वैश्विक मंच है। डिजिटल रूप में यह सम्मान जादू के उभरते लोगों के दौर में एक बड़े बदलाव का प्रतीक भी है।
FISM एक ऑनलाइन मैजिक अवार्ड का हिस्सा है जो एक तरीके का डिजिटल प्लेटफॉर्म है। यह उन उभरते हुए जादूगरों को सम्मानित करता है जो नवाचार को माध्यम बनाकर Digital प्लेटफॉर्म जैसे Youtube, Instagram, TikTok पर अपनी कला से वैश्विक दर्शकों को आकर्षित करते हैं।
बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार से हो चुकी है Suhani Shah के मैजिक की तुलना
सुहानी शाह यानि वो शख्सियत जिन्हें गाहे-बगाहे आपने टीवी Shows या फिर किसी बड़ी फिल्मी हस्ती के साथ Mgic करते हुए देखा होगा। अगर नहीं देखा तो ये जान लीजिए कि इनके जादू को देखने के बाद काफी लोग बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार में लोगों की समस्याओं के निराकरण के तरीके से इस जादू को जोड़कर भी देखने लगे थे।
Suhani Shah: FISM Award पाने वाली पहली भारतीय
FISM 2025 के संस्करण में ऑनलाइन क्रिएटर्स के लए अक नई श्रेणी शुरू की है जिसमें ऑनलाइन दर्शकों को आकर्षित करने वाले Creators को सम्मानित किया गया। Suhani Shah को दुनिया के तमाम बड़े जादूगरों के साथ इस Award के निए नामित किया गया था। पारंपरिक रूप से पुरुषों के वर्चस्व वाले इस क्षेत्र में यह बड़ा सम्मान पाने वाली Suhani Shah पहली भारतीय हैं। Suhani Shah की यो जीत वैश्विक मंच पर भारतीय कला के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।
Do Follow On- https://www.facebook.com/profile.php?id=61565956138522
Who Is Suhani Shah?
सुहानी शाह का जन्म राजस्थान के उदयपुर में 29 जनवरी 1990 में हुआ था। उनके पिता चंद्रकांत शाह एक फिटनेस ट्रेनर हैं और मां स्नेहलता शाह एक हाउसवाइफ हैं। सुहानी शाह 5 किताबें भी लिख चुकी हैं। Suhani Shah खुद को कॉर्पोरेट ट्रेनर, माइंड रीडर और लाइफ कोच बताती हैं।
Suhani Shah ने छोटी उम्र से की कॅरियर की शुरुआत
सुहानी शाह ने अपने जादूगरी की शुरुआत 7 बरस की छोटी उम्र से ही कर दी थी। जादूगरी के Shows की शुरुआत के साथ ही इसे अपना कॅरियर बनाने का सपना भी सुहानी तभी से संजोने लगी थी। आमतौर पर जादूरगी का क्षेत्र पुरुषों के वर्चस्व वाला माना जाता है और इसलिए इसमें अपनी जगह बना पाना उतना आसान भी नहीं था। कहते हैं कि लगन यदि सच्ची हो तो कुछ भी संभव हो सकता है और इसी लगन ने आज सुहानी को वैश्विक पटल पर पहचान दिलाने के साथ ही उनके सपने को भी साकार कर दिया।