By Alka
Published on:
Smriti Mandhana महिला cricket में वन डे में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज़ बन गईं हैं. Smriti Mandhana के ब्वायफ्रेंड हैं पलाश मुच्छल इसीलिए वो भी इन दिनों चर्चा में हैं. Smriti Mandhana के फैंस अब पलाश के बारे में जानना चाहते हैं. इस आर्टिकल में जानिए कौन हैं पलाश मुच्छल? वो काम क्या करते हैं? और इन दोनों की नेटवर्थ में कितना अंतर है?
Smriti Mandhana को डेट कर रहे हैं 29 साल के पलाश मुच्छल
27 साल की Smriti Mandhana को डेट कर रहे हैं 29 साल के पलाश मुच्छल. पलाश मुच्छल डायरेक्टर हैं, म्यूजिक कंपोज़र हैं, वो गाने भी लिखते हैं और संगीत भी देते हैं. Smriti Mandhana और पलाश मुच्छल के बीच दो साल की उम्र का फासला है. पलाश मुच्छल की बड़ी बहन पलक मुच्छल बॉलीवुड सिंगर हैं, जिन्होंने सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन तक की फिल्मों में अपनी आवाज दी है.
अभी हाल ही में पलाश मुच्छल और Smriti Mandhana एकसाथ में ही गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आए थे.
पलाश मुच्छल का संगीत का सफर कम उम्र में ही शुरू हुआ था. उन्होंने बॉलीवुड के लिए कई हिट गाने दिए हैं और अपने करियर में एक सफल संगीतकार के रूप में पहचान बनाई है. म्यूजिक इंडस्ट्री में उनकी सफलता और उनकी कमाई का मुख्य स्रोत उनके म्यूजिक प्रोजेक्ट्स और फिल्मों से आता है. पलाश की कुल संपत्ति करीब 20 से 41 करोड़ रुपये के बीच आंकी जाती है, जो उन्होंने मेहनत और कला के के दम पर अर्जित की है.
पलाश मुच्छल के निर्देशन करियर को मिली अच्छी शुरुआत
Smriti Mandhana के Boyfriend पलाश न केवल म्यूजिक कंपोजर हैं, बल्कि फिल्म डायरेक्टर भी हैं. साल 2024 में उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर अपनी फिल्म ‘काम चालू है‘ रिलीज की, जिसमें राजपाल यादव और जिया मानेक जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छा Response मिला था, जिससे पलाश के निर्देशन करियर को भी अच्छी शुरुआत मिली.
INDVSNZ मैच में Smriti Mandhana को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब
Smriti Mandhana भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अहम खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन से कई बार टीम को जीत दिलाई है. बता दें कि हाल ही में भारत और न्यूज़ीलैंड की महिला टीम के बीच अहमदाबाद में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में Smriti Mandhana ने अपना 8वां शतक जड़ा और भारतीय टीम को 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. इस तरह इस मैच के लिए वो एक महान खिलाड़ी बनकर उभरीं.
WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं Smriti Mandhana
Smriti Mandhana का क्रिकेट के प्रति जुनून और कड़ी मेहनत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. वह WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं. अपने शानदार प्रदर्शन के चलते वह भारत की महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. क्रिकेट में उनकी इस सफलता के बाद उनके फैंस उनके निजी जीवन के बारे में जानने के लिए भी उत्सुक हो गए हैं, जिसमें उनके और पलाश मुच्छल के रिश्ते की चर्चा भी शामिल है.
BCCI के साथ Smriti Mandhana का है ग्रेड A अनुबंध
BCCI के साथ स्मृति मंधाना ग्रेड A अनुबंध से आती हैं, जिससे उन्हें 50 लाख रुपये का वार्षिक वेतन मिलता है. इसके साथ ही मैच फीस और हीरो मोटोकॉर्प, बूस्ट और हुंडई सहित विभिन्न ब्रांडों के साथ एंडोर्समेंट से उनकी कमाई होती है. जीक्यू इंडिया और फाइनेंशियल एक्सप्रेस जैसे स्रोतों द्वारा भी वह पैसे कमाती हैं.
Smriti Mandhana की संपत्ति बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल से ज़्यादा है
बता दें कि WPL के इतिहास में स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी हैं. RCB ने ऑक्शन में स्मृति मंधाना को 3 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मृति मंधाना की कुल नेटवर्थ 33 करोड़ 29 लाख रुपये हैं. वहीं उनके सिंगर बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 20 से 41 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है.