By Alka
Updated on:
Skin Care Tips: ड्राई स्किन को एक हफ्ते में कहें अलविदा, बस करना होगा ये काम: मौसम में जब भी थोड़ी सी ठंड महसूस होती है कई लोगों की skin dry होने लगती है। Dry skin में खुजली होती है। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि त्वचा का रंग लाल हो जाता है। ऐसे में कुछ नुस्खे अपना कर आप बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के अपनी dry skin से एक हफ्ते में ही छुटकारा पा सकते हैं। तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताते हैं जो आपको dry skin की समस्या से एक हफ्ते के अंदर छुटकारा दिला सकें।
बदलते मौसम के साथ ही हमारी स्किन में भी बहुत सारे परिवर्तन देखने को मिलते हैं। कभी-कभी यह बदलाव बहुत ही कष्टकारी हो सकते हैं। dry skin की समस्या चेहरे में साफ तौर पर दिखाई देने लगती है। और लोगों को इस वजह से skin खिंची-खिंची भी महसूस होती है।
Skin Care Tips: ड्राई स्किन के लिए खीरे का ऐसे करें इस्तेमाल
खीरा एक आयुर्वेदिक औषधि के रूप में जाना जाता है। बहुत से लोग खीरे के रस का इस्तेमाल टोनर के रूप में भी करते हैं। बाजार में उपलब्ध हर तरह की आयुर्वेदिक क्रीम में खीरे के पानी के इस्तेमाल का दावा किया जाता है। दरअसल खीरे में पाए जाने वाले विटामिन त्वचा को ठंडक प्रदान करते हैं और इसे अंदर से नमी भी देते हैं। जिस कारण से ड्राई स्किन की समस्या से बहुत जल्द राहत मिलती है।
- खीरे का इस्तेमाल करने के लिए आप खीरे को कद्दूकस में घिसकर इसका पानी निकालकर उसे चेहरे पर स्प्रे भी कर सकती हैं।
- इसके अलावा आप खीरे को मिक्सी में डालकर इसका पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट में कुछ बूंद गुलाब जल की डालें।
- अब इस तैयार मिश्रण को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक के लिए लगाकर छोड़ दें।
- 15 से 20 मिनट बाद पानी से अपने चेहरे को धो लें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको ड्राई स्किन गायब होती हुई नज़र आएगी।
Skin Care Tips: प्राचीन समय से शहद बढ़ा रहा है त्वचा का ग्लो
शहद को एक आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी जाना जाता है। त्वचा के रूखेपन से बचने के लिए शहद का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है। शहद में मौजूद तत्व स्किन में इन्फेक्शन को फैलने से रोकने में कारगर होते हैं। शहद चेहरे को ग्लोइंग भी बनता है। कुछ लोग तो शहद और चीनी का मिश्रण तैयार कर उसे स्क्रब के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं।
ड्राई स्किन में जो खुजली की समस्या और लाल रंग की समस्या होती है इससे छुटकारा दिलाने में शहद काफी मददगार साबित होता है। शहद को इस्तेमाल करने के लिए थोड़ा सा शहद और उसमें नींबू की एक दो ड्रॉप डालकर नहाने से पहले उसे अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को धो लें। इससे आपको ड्राई स्किन में होने वाले खिंचाव से निजात मिल सकती है। और बस इतना ही नहीं आपकी त्वचा पर धीरे-धीरे निखार भी बढ़ने लगता है।
ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाता है जादुई एलोवेरा
skin की dryness और skin की जलन को शांत करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल प्राचीन समय से किया जाता रहा है। एलोवेरा जेल को घृतकुमारी के रूप में भी जाना जाता है। एलोवेरा जेल अगर शहद में मिला दिया जाए तो इसका असर दो-गुना हो जाता है। आइए जानते हैं इसके इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है-
इसके लिए दो चम्मच ऐलोवेरा जेल में आधा चम्मच शहद को अच्छे से मिलाएं। इस प्रकार एक फेस मास्क तैयार हो जाएगा। इस बने हुए फेस मास्क को पूरे चेहरे पर अप्लाई कर लीजिए, इसके बाद इसे 10 से 15 मिनट तक के लिए सूखने को छोड़ दीजिए। फेस मास्क को पूरी तरह से नहीं सुखाना है जब यह हल्का नमी वाला रहे तभी हाथों से हल्का मसाज करते हुए ताजे पानी से अपने चेहरे को साफ कर लीजिए। ऐसा नियमित रूप से करने पर आप पाएंगे कि आपकी ड्राई स्किन सॉफ्ट हो चुकी है।
घर में रखी मलाई करेगी चमत्कार
मलाई में बहुत ज्यादा मात्रा में वसा पाया जाता है। मलाई अपने चिकनेपन के लिए बहुत ही ज्यादा फेमस होती है। और स्किन के लिए यह रामबाण उपाय की तरह इस्तेमाल भी की जाती है। skin के लिए मलाई को आप एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है तो आप रात में सोने से पहले थोड़ी सी फ्रेश मलाई को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इस घरेलू उपाय को नियमित रूप से करने से स्किन खिली-खिली नजर आती है। skin में एक प्राकृतिक चमक भी दिखाई देती है। और आपको ड्राई स्किन की समस्या से चार से पांच दिनों में ही निजात मिल जाएगी।