By Alka
Published on:
Silver vs Gold: पिछले 10 दिनों में चांदी का भाव लगातार गिर रहा था और इससे निवेशक बहुत ही ज्यादा परेशान थे. सोने के भाव में भी कमी आई थी लेकिन अब, पिछले तीन कारोबारी दिनों से सोने और चांदी के भाव लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि यह बढ़ते हुए भाव सोमवार को जब बाजार खुलेगा उसमें भी जारी रहेंगे या नहीं.
Silver vs Gold: Investment के लिए लोग लगा रहे फंड
भारत देश की अगर बात करें तो सोना और चांदी हमेशा से ही शादी ब्याह के मौके के अलावा घरेलू उपयोगिता में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता रहा है. लेकिन अब बदलते परिवेश में लोग Silver vs Gold investment के purpose से भी सोने और चांदी में अपना पैसा लगा रहे हैं.
त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले ही गोल्ड की कीमतें सातवें आसमान पर हैं और इसमें सिल्वर कहीं से भी पीछे नहीं है. एक तरफ जहां सोने की कीमत 74000 के करीब है तो वहीं चांदी 89000 के आंकड़े को छू गई है.
दुनिया भर में सोने और चांदी के दामों में बहुत तेजी के साथ बढ़ोतरी हुई है. इसका बड़ा कारण अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और ब्याज दर में कटौती की संभावना के कारण सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने को देखा जा रहा है. ऐसे में अगर आप Silver vs Gold रेट की बात करें तो बाज़ार में अभी दोनों अपने पीक पर पहुंच रहे हैं.
Silver vs Gold: Gold ने लगाई ऊंची छलांग, चांदी 89000 के पार
multi commodity exchange यानी MCX की अगर बात करें तो गोल्ड रेट में बहुत तेजी देखी जा रही है. MCX पर gold ने ऊंची छलांग लगाते हुए 74000 प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को छू लिया है. वहीं अगर silver के रेट की बात करें तो MCX पर सिल्वर ने 89000 का आंकड़ा छुआ है.
Silver vs Gold: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई तेजी
सोने और चांदी की कीमत रिकॉर्ड हाई रेट पर चल रही हैं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में बहुत ज्यादा तेजी देखी गई है. क्योंकि फेडरल रिजर्व interest rate cut की उम्मीद बढ़ गई है. गोल्ड का रेट बढ़ गया है जो रिकॉर्ड उच्च स्तर पर था. इस सप्ताह सोने का रेट एकदम से बढ़ गया है सपोर्ट सिल्वर भी अपने हाई पर चल रहा है.
त्योहारी सीजन के पहले महंगे हुए सोना और चांदी
त्योहारी सीजन के पहले भारत में इतने महंगे सोने और चांदी के दाम लोगों को कुछ परेशान कर रहे हैं. सवाल यह उठता है कि आखिर सोना और चांदी इतना महंगा क्यों है. सोना दूसरी धातुओं की तुलना में ज्यादा इस्तेमाल में नहीं आता फिर भी इसकी कीमत आसमान छूती जा रही है.
Silver vs Gold: स्टेटस सिंबल बन गए हैं सोना और चांदी
हजारों साल से लोग सोने को बहुत महत्व देते आए हैं. पुराने जमाने में लोग सोने को जादुई चीज मानते थे. और उन्हें लगता था कि सोने में कुछ खास शक्तियां होती है. लेकिन मौजूदा समय में सोना और चांदी स्टेटस सिंबल बन गए हैं. जिसके पास जितना ज्यादा सोना और चांदी है वह अपने आप को उतना ही ज्यादा स्टेटस वाला मानता है. आज के इस महंगे दौर में भी लोग गहने बनवाने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं.
Silver vs Gold: निवेश के लिए लोगों की पहली पसंद हैं दोनों Metals
आज के दौर में सबसे ज्यादा यह भी निर्भर करता है कि लोग अपने पैसे को निवेश करने के लिए सोने और चांदी की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. इन्वेस्टमेंट के रूप में सोने और चांदी को भारत में बहुत ही तेजी के साथ फंड को increase करने वाला माना जाता है. शेयर मार्केट में जब भी उतार-चढ़ाव होता है तब लोग अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए सोना खरीदते हैं. सोने से बने गहने हमेशा से ही महिलाओं की पहली पसंद रहे हैं और आज भी इनमें कोई कमी नहीं हुई है.
आजकल सोने का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में भी किया जाता है. सोने को किसी बैंक, सरकार या अन्य संस्था की गारंटी की जरूरत नहीं होती इसलिए इन्वेस्टर इसे एक सुरक्षित इन्वेस्टमेंट मानते हैं. जब दूसरे इन्वेस्टमेंट कमजोर पड़ते हैं तब भी सोना अपनी कीमत बनाए रख सकता है ऐसा माना जाता है. केंद्रीय बैंक सोने को जमा करके रखते हैं. यह एक आरक्षित मुद्रा के रूप में काम करता है और जरूरत के समय इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
Silver vs Gold: क्या कभी सोना सस्ता भी होगा?
सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. Silver vs Gold में क्या खरीद कर रख लेना चाहिए जो यह एक बेहतर इन्वेस्टमेंट साबित होगा ऐसे कई सवाल हैं जो इन्वेस्टर सोचते रहते हैं. सोने की कीमतों में अभी कुछ दिनों तक उतार-चढ़ाव हो सकता है. अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको देखना होगा कि मार्केट जितनी तेजी के साथ आगे बढ़ता है उतनी ही तेजी के साथ वापसी भी करता है. ऐसे में समय देखकर सोने की कीमत में थोड़ी सी गिरावट को देखकर उसमें निवेश करना उचित रहेगा.
Silver vs Gold: क्या चांदी की कीमतें सोने से भी आगे निकल जाएंगी?
इसके साथ ही सवाल यह भी है कि क्या चांदी की कीमतें सोने से भी आगे निकल जाएंगी! तो मौजूदा समय में फिलहाल कुछ परसेंट की गिरावट के साथ चांदी की कीमतें 80000 से 89000 के इर्द-गिर्द ही घूमती है. लेकिन फिर भी सिल्वर की कीमतों में गिरावट सोने की तुलना में ज्यादा होती है. इसीलिए एक्सपर्ट की राय के बिना सोने और चांदी में निवेश आपको काफी जोखिम भरा काम लग सकता है.