Sanju Samson: Best Score के बाद भी क्यों भावुक हो गए संजू सैमसन, बोले दबाव…

By Alka

Published on:

Sanju Samson: पिछली सीरीज़ में मैं 02 बार शून्य पर आउट हुए संजू सैमसन को मलाल है कि वो अपने से ही जूझ रहे थे. IND v BAN 3rd T20 में Sanju Samson की धुआंधार पारी ने सबको अचंभित कर दिया. प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए संजू को फिर भी कुछ मलाल रह जाएगा ये किसी ने नहीं सोचा था.

sanju-samson-india-vs-bangladesh

भारत ने बनाया अपना Best t20 स्कोर

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 297 रन बनाकर इतिहास रच दिया. यह किसी test playing टीमों में बेस्ट टी-20 स्कोर है. इससे पहले अफगानिस्तान ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 278 रन बनाए थे. टी-20 क्रिकेट का बेस्ट स्कोर नेपाल के नाम है, टीम ने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे. भारत ने अपना भी बेस्ट टी-20 स्कोर बनाया. इससे पहले टीम ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 260 रन बनाए थे.

सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप करने वाली टीम बनी इंडिया

भारत ने बांग्लादेश को तीसरे टी-20 में 133 रन से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए छह विकेट खोकर 297 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश 164/7 रन ही बना सका. भारत से Sanju Samson ने 40 गेंद पर सेंचुरी लगाई. सूर्यकुमार यादव ने 75, हार्दिक पंड्या ने 47 और रियान पराग ने 34 रन बनाए. भारत ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली. इसके साथ ही भारतीय टीम ने घरेलू टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड बनाया. भारत ने अब तक 10 बार क्लीन स्वीप किया है.

Sanju Samson ने जड़ा भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक

Team India के बल्लेबाज Sanju Samson ने बैटिंग से बांग्लादेश की धज्जियां उड़ाते हुए हैरतंगेज शतक जमाया. हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में Sanju Samson ने अपने टी-20 करियर की सबसे शानदार पारी खेलते हुए सिर्फ 40 गेंदों में शतक जमाया. इसके साथ ही उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक जमा दिया.

Sanju Samson ने महज़ 40 गेंदें में पूरा किया शतक

संजू सैमसन ने पारी के दूसरे ओवर में ही तस्कीन अहमद के खिलाफ लगातार चार चौके जड़ दिए थे. फिर सातवें ओवर में राशिद हुसैन की तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जमाते हुए अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में ये half centuary पूरी की थी. संजू ने 10वें ओवर में राशिद की पहली गेंद पर चूकने के बाद लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर तहलका मचा दिया.

जल्द ही संजू ने सिर्फ 40 गेंदों में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी पूरा कर लिया. संजू ने टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा है. सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 35 गेंदों में ये कमाल किया था.

Sanju Samson ने ऐसे खेली धुआंधार पारी

राशिद हुसैन के ओवर में Sanju Samson स्ट्राइक पर थे. इस दौरान उन्होंने पहली गेंद खाली खेली. लेकिन अगली पांच गेदों पर 5 गंगनचुंबी छक्के लगाकर बांग्लादेश के गेंदबाज के होश उड़ा दिए. Sanju Samson ने पहला छक्का बॉलर के ऊपर से मारा. इसके बाद दूसरी गेंद पर एक पैर आगे निकालकर लॉन्ग ऑफ पर छक्का जड़ दिया. सैमसन ने तीसरी गेंद पर छक्का लॉन्ग ऑन पर लगाया.

चौथी गेंद सैमसन के स्लॉट में आई और फिर उसी दिशा में गेंद को खेल दिया और बॉल बाउंड्री पार के पार छह रन के लिए चली गई. सैमसन ने आखिरी छक्का मिड विकेट पर लगाया. और इस तरह इस ओवर में सैमसन ने 30 रन बटोर लिए.

SANJU SAMSON  2nd Fastest T20I century for India

तो दबाव में खेल रहे थे Sanju Samson!

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में यह उपलब्धि हासिल करने के बाद संजु सैमसन (Sanju Samson) खुश होने से ज्यादा राहत महसूस कर रहे थे. मैच के बाद उन्होंने भावुक बयान से सबका दिल भी जीता. बता दें कि 11 चौके और 08 छक्के की इस पारी कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. उन्होंने यह खिताब पाकर कहा, “ड्रेसिंग रूम की ऊर्जा और लड़के मेरे लिए खुश हैं. पर मैं और बेहतर कर सकता था. बहुत अनुभव के साथ, मैं ये जानता हूँ कि दबाव से कैसे निपटना है.”

Sanju Samson ने आगे कहा, “देश के लिए खेलते हुए…, आप बहुत दबाव के साथ आते हैं. वह दबाव था, मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था. मैं खुद को याद दिलाता रहा कि मुझे अपने बेसिक्स पर टिके रहना चाहिए. पिछली सीरीज़ में मैं 02 बार शून्य पर आउट हुआ. फिर भी टीम प्रबंधन ने मेरा समर्थन किया. बकौल संजू “मैं ऐसा कुछ करने की कोशिश कर ही रहा था (एक ओवर में पाँच छक्के), मैं उसका पीछा कर रहा था और तभी आज यह हो गया.”

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.