By Alka
Updated on:
Saif Ali Khan का Attacker यानि कि मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद अब पुलिस की गिरफ्त में है. काफी मशक्कत के बाद शहजाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है. ठाणे से उसे अरेस्ट कर मुंबई लाया गया. अब इस Attacker से संबंधित एक नई बात सामने आई है. दरअसल पुलिस को ये शक था कि Saif Ali Khan पर हमला करने वाला आरोपी अवैध रूप से भारत में घुसा है और ये बांग्लादेशी है.
Saif Ali Khan के Attacker के पास नहीं मिले भारतीय दस्तावेज
Saif Ali Khan के Attacker को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस को इसके बांग्लादेशी होने का शक था. इसके लिए उसके दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है. बता दें कि अब तक उसके पास से जरूरी भारतीय दस्तावेज नहीं मिले हैं. मुंबई पुलिस के मुताबिक ये शख्स बांग्लादेशी नागरिक हो सकता है और लगभग 5-6 महीने पहले ही मुंबई आया था. मुंबई पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद की उम्र 30 साल है.
Saif Ali Khan पर अटैक के 72 घंटों बाद आरोपी गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने Saif Ali Khan पर अटैक होने के 72 घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा है कि आरोपी पश्चिम बंगाल में आने के बाद वहां से मुंबई आया. मुंबई पुलिस के मुताबिक ये शख्स चोरी के इरादे से ही मुंबई आया था. मुंबई पुलिस के डीसीपी क्राइम ब्रांच ने कहा कि आरोपी के पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे साबित हो सके कि वो भारतीय है. भारत के किसी भी कोने में उसका कोई घर व गांव नहीं है.
कई नाम बदलकर हाउस कीपिंग एजेंसी में काम करता था आरोपी
मुंबई पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी एक हाउस कीपिंग एजेंसी में काम करता था. वह मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भी रहा. आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक Saif Ali Khan पर अटैक करने वाले आरोपी के नए-नए नाम सामने आए है.आरोपी ने अभी अपना नाम विजय दास रखा हुआ था. इसके अलावा उसने बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास के नाम से भी अपनी पहचान बनाई थी.
सैफ अली खान पर हमला करने वाला विजय दास पहले मुंबई के एक पब में काम करता था. यह जानकारी मुंबई पुलिस की तरफ से सामने आ रही है. जब वो अरेस्ट हुआ तब वो ठाणे से ट्रेवल कर रहा था. उसे इस बात की खबर थी कि पुलिस उसकी तलाश में दिन रात एक कर रही है.