Rekha Gupta Net Worth: कितनी सम्पत्ति की मालकिन हैं दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता, कितनी हैं पढ़ी लिखी! जानिए सब कुछ

By Alka

Published on:

Rekha Gupta Net Worth: दिल्ली को बहुप्रतीक्षित सीएम आखिरकार मिल ही गया. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता पर भरोसा जताते हुए उन्हें दिल्ली की चौथी महिला सीएम चुना है.

Rekha Gupta का राज अब दिल्ली में

दिल्ली में बीजेपी विधायकों ने Rekha Gupta को अपना नेता चुना है. वो दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी. उन्हें गुरुवार दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में शपथ दिलाई जाएगी. वो शालीमार बाग सीट से विधायक चुनी गई हैं. रेखा गुप्ता ने अपना राजनीतिक सफर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से शुरू किया. 

Rekha Gupta मूल रूप से कहां की हैं!

छात्र राजनीति करते हुए Rekha Gupta दिल्ली विश्वविद्यालय की सचिव चुनी गई थीं. वो मूल रूप से हरियाणा के जींद (जुलाना) की रहने वाली हैं, लेकिन पिता की नौकरी की वजह से उनका परिवार दिल्ली आ गया था. बीजेपी ने दिल्ली में महिला और वैश्य समुदाय की आबादी को देखते हुए रेखा गुप्ता पर दांव खेला है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी रेखा गुप्ता के समर्थन में था. इस बैठक में बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ शामिल हुए. 

बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने Rekha Gupta को ही क्यों चुना?

Rekha Gupta

इस वक्त देश में बीजेपी की कोई भी मुख्यमंत्री महिला नहीं है. केवल राजस्थान में दिया कुमारी एक महिला उपमुख्यमंत्री हैं. रेखा गुप्ता को दिल्ली के सीएम की कुर्सी पर बिठाकर बीजेपी महिलाओं में अच्छा संदेश भेजा है.

रेखा गुप्ता की उम्र कितनी है!

50 साल की रेखा गुप्ता का जन्म 1974 में जींद जिले के नंदगढ़ गांव में हुआ था. उनके पिता भारतीय स्टेट बैंक में मैनेजर थे. नौकरी के सिलसिले में उनका परिवार 1976 में दिल्ली चला आया था. उस समय रेखा गुप्ता की उम्र केवल दो साल थी. रेखा की पढ़ाई-लिखाई भी दिल्ली में ही हुई है. उन्होंने वकालत की पढ़ाई की है.

रेखा गुप्ता छात्र जीवन में ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में शामिल हो गई थीं. रेखा गुप्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज के छात्र संघ की सचिव चुनी गई थीं.  1995-96 में वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ की महासचिव चुनी गई थीं.

कितना पढ़ीं हैं Rekha Gupta!

रेखा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी तक की पढ़ाई की है. दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी करने के बाद रेखा गुप्ता 2003-04 में भारतीय जनता युवा मोर्चा में शामिल हो गईं. उन्हें दिल्ली भारतीय जनता युवा मोर्चा का सचिव बनाया गया था. वो 2004 से 2006 तक युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव पद पर भी रही हैं. वो इस समय दिल्ली बीजेपी की महासचिव और बीजेपी के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर हैं. 

कैसा रहा अब तक का राजनीतिक सफर

Rekha Gupta ने दिल्ली नगर निगम का चुनाव 2007 और 2012 में उत्तरी पीतमपुरा से जीता था. रेखा गुप्ता ने 2015 और 2020 का विधानसभा चुनाव भी शालीमार बाग सीट से लड़ा था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. साल 2015 के चुनाव में उन्हें आम आदमी पार्टी की वंदना कुमारी ने करीब 11 हजार वोटों से हराया था.

साल 2020 के चुनाव में रेखा की हार का अंतर घटकर करीब साढ़े तीन हजार वोटों तक आ गया.इस बार के चुनाव में रेखा गुप्ता ने अपनी पिछली दोनों हार का बदला लेते हुए आम आदमी पार्टी की वंदना कुमारी को 30 हजार से अधिक वोटों के विशाल अंतर से मात दी है.

कितनी है Rekha Gupta की कुल सम्पत्ति

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, रेखा गुप्ता की कुल संपत्ति लगभग ₹5.3 करोड़ है, जिसमें देनदारियां ₹1.2 करोड़ की हैं. उन्‍होंने एलएलबी की पढ़ाई की है. रेखा गुप्ता के पास में 1,48,000 नकद है. जबकि इनके बैंक अकाउंट में 72.94 लाख रुपये डिपॉजिट है. उनके अलग-अलग कंपनियों में शेयर भी हैं. इसके अलावा, इनके पास एलआईसी में 53 लाख रुपये का निवेश भी है.

पति के नाम पर कार 

दिल्‍ली के नए मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता के नाम पर कोई कार नहीं है. इनके पति के नाम पर एक कार मारुति XL6 है, जिसकी कीमत 4,33,500 रुपये है. इसके अलावा, इनके पास 225 ग्राम की ज्‍वैलरी है, जिसकी कीमत 18 लाख रुपये है. वहीं इनके पति के पास 135 ग्राम की ज्‍वैलरी है, जिसकी वैल्‍यू 11 लाख रुपये है. कुल चल संपत्ति की बात करें तो इनके पास 2 करोड़ 72 लाख की चल संपत्ति है. 

2.60 करोड़ का घर 

अचल संपत्तियों की बात करें तो रोहिणी और शालीमार में रेखा गुप्‍ता का एक-एक घर है. इसके अलावा, रोहिणी दिल्‍ली में इनके पति के नाम पर भी एक घर है. इन घरों की कुल कीमत 2 करोड़ 60 लाख रुपये बताई गई है.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment