By Alka
Published on:
Redmi Note 14 Series भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है ऐसे में इसकी कीमत से अभी ही पर्दा उठ गया है. आपको बता दें कि launch date से पहले ही Redmi Note 14 Series की कीमत लीक हो गई है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल information.
Xiaomi तीन मॉडल पेश कर सकता है. Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+. इन डिवाइस की लीक हुई कीमतें उनकी संभावित कीमत की एक झलक जरूर देती हैं.
Redmi Note 14 Series : लॉन्च डेट, मुख्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Redmi Note 14 Series की डेब्यू की तारीख last दिसंबर बताई जा रही है. रिवील्ड जानकारी के मुताबिक Redmi Note 14 Pro+ के चाइनीज़ वैरियंट में Snapdragon 7s Gen 3 chipset मौजूद होगा. ये भी बात है कि आधिकारिक रूप से अभी ये पुष्ट नहीं है कि भारतीय मॉडल में यही प्रोसेसर इस्तेमाल होगा या नहीं लेकिन इसके होने की संभावना भी ज़्यादा है.
Redmi Note 14 Series की लीक हुई कीमत
बता दें कि टेक टिप्सटर अभिषेक यादव के अनुसार, Redmi Note 14 Series के विभिन्न वेरिएंट्स की कीमतें इस प्रकार हो सकती हैं:
Redmi note 14 की ये हो सकती है कीमत
Redmi note 14 की अगर बात करें तो ये दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी 2025 के पहले हफ्ते में लॉन्च होने की संभावना है और भारत में इसकी बिक्री 10-15 जनवरी से शुरू हो सकती है. टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक Redmi note 14 की कीमत 6GB + 128GB version के लिए 21,999 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल के लिए 22,999 रुपये होने की उम्मीद है.
तो वहीं 8GB + 256GB वाले हाई-एंड वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये होने का अनुमान है. कहा जा रहा है कि इस फोन का भारतीय model 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 6AI फीचर्स के साथ आएगा.
Redmi note 14 Pro के लिए चुकानी होगी इतनी रकम
Redmi note 14 Pro के 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपये होने की बात कही जा रही है, जबकि 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 30,999 रुपये होने की उम्मीद है. टॉप-टियर Redmi note 14 Pro+ की कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 34,999 रुपये और 8GB + 256GB model के लिए 36,999 रुपये होने का अनुमान है. 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले सबसे हाई-एंड configuration की कीमत 39,999 रुपये होने का अनुमान है.
Redmi Note 14 Series : होंगे गजब के AI-पावर्ड फीचर्स
हालांकि ये MRP है, हो सकता है मार्केट में इससे कम प्राइस पर उपलब्ध हो. Redmi Note 14 Series में 90W wired चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 6,200mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है. बायोमेट्रिक सुरक्षा के लिए, डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हो सकता है. इसके अलावा, फोन में कई AI-पावर्ड फीचर्स पेश किए जाने की संभावना है. यह IP68 रेटिंग के साथ आने की भी उम्मीद है, जो पानी और धूल से बचाता है, जिससे इसकी स्थायित्व क्षमता और भी बढ़ जाती है.
ये तय है कि Redmi Note 14 सीरीज दमदार फीचर्स और वाजिब कीमतों के साथ बाजार में लॉन्च होने वाला है. ऐसे में जो ग्राहक पावरफुल कैमरा, बेहतर बैटरी और लेटेस्ट प्रोसेसर की तलाश में हैं, उनके लिए यह सीरीज एक शानदार विकल्प हो सकती है. हालांकि इसी रेंज में बाजार में लोगों को और भी कई विकल्प मिल जाएंगे.
Redmi Note 14 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 14
डिस्प्ले | 6.67-इंच, 120Hz रिफ्रेश रेट |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 7025 Ultra |
कैमरा | 50MP प्राइमरी + 2MP सेकेंडरी |
फ्रंट कैमरा | 16MP |
बैटरी | 5100mAh, 45W फास्ट चार्जिंग |
Redmi Note 14 Pro
डिस्प्ले | 6.67-इंच कर्व्ड OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 7300 Ultra |
कैमरा | 50MP Sony LYT600 प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड, 2MP मैक्रो |
फ्रंट कैमरा | 20MP |
बैटरी | 5500mAh, 45W फास्ट चार्जिंग |
Redmi Note 14 Pro+
डिस्प्ले | 6.67-इंच कर्व्ड OLED |
प्रोसेसर | Snapdragon 7s Gen 3 |
कैमरा | 50MP Sony LYT600 प्राइमरी. 8MP अल्ट्रा-वाइड, 2MP डेप्थ |
फ्रंट कैमरा | 50MP |
बैटरी | 6200mAh, 90W फास्ट चार्जिंग |