RCB New Jersey: RCB की हई जर्सी हुई लॉन्च, जानिए कहां से खरीद सकते हैं फैंस

By Alka

Published on:

RCB New Jersey for IPL 2025: आईपीएल शुरू होने में अब कुछ दिन का समय बचा हुआ है. सभी टीमें अपनी अपनी जर्सी का अनावरण कर रही है. इसी कड़ी में आरसीबी ने भी अपनी जर्सी लॉन्च कर दी है.

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण (IPL 2025) का आयोजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. अब धीरे धीरे Champions trophy 2025 खेल चुके प्लेयर्स भी अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ने लगे हैं.

विराट कोहली भी कुछ दिन में RCB कैंप में शामिल होंगे. कप्तान रजत पाटीदार समेत अधिकतर प्लेयर्स आरसीबी कैंप में जुड़ गए हैं. इस बीच फ्रेंचाइजी ने अपनी नई जर्सी का अनावरण कर दिया है. साथ में ये भी बताया है कि फैंस आरसीबी की रेप्लिका जर्सी कब और कहां से खरीद सकते हैं.

आरसीबी के फैंस को ये नई जर्सी पसंद आ रही है. वैसे फैंस सोच में भी पड़ गए हैं कि आखिर फ्रेंचाइजी ने 17 मार्च से पहले जर्सी लॉन्च क्यों कर दी. आपको बता दें कि आरसीबी का अनबॉक्स इवेंट 17 मार्च को होने वाला है. सभी को उम्मीद थी कि टीम उसी इवेंट में अपनी जर्सी लॉन्च करेगी.

RCB फैंस के लिए कब उपलब्ध होगी रेप्लिका जर्सी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बताया कि आरसीबी की ये Puma रेप्लिका जर्सी 12 मार्च से उपलब्ध होगी. फैंस आरसीबी की वेबसाइट और Puma India की वेबसाइट और एप से इन्हें खरीद सकते हैं. इनकी कीमतें भी तभी जारी होंगी.

IPL 2025 का पहला मैच खेलेगी RCB

रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने इस सीजन का सफर 22 मार्च से करेगी, जो आईपीएल 2025 का भी पहला मैच होगा. उसके सामने पिछले साल की चैंपियन कोलकता नाइट राइडर होगी. मैच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा.

RCB स्क्वॉड 2025

RCB SQUAD

रजत पाटीदार (कप्तान, विराट कोहली, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्तिक चिकारा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भांडगे, जैकब बेथल, जोश हेजलवुड, रसिख दार, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, अभिनन्दन सिंह, मोहित राठी, यश दयाल.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment