Oshin Sharma Biography: हिमाचल की वो अफसर जो सोशल मीडिया पर hero और ड्यूटी में ज़ीरो बनकर हुईं थीं ट्रोल

By Alka

Published on:

Oshin Sharma हिमाचल प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं. जो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. Oshin Sharma तहसीलदार संधोल के पद पर कार्यरत थीं उनका तबादला बिना नई पोस्टिंग के किया गया. ऑफीसर Oshin Sharma अपने ट्रांसफर और अपनी कार्य प्रणाली को लेकर काफी ट्रोल हुईं. इस आर्टिकल में पढ़िये उनके जीवन से जुड़े हर पहलू के बारे में.

oshin sharma biography

Oshin Sharma के कामकाज की शैली पर लगे सवालिया निशान

Oshin Sharma प्रशासनिक अधिकारी जरूर हैं लेकिन उनको पहचान मिली सोशल मीडिया से. और सोशल मीडिया फेम के तौर पर जब वो ट्रोल हुईं तो लोगों ने उनके कामकाज की शैली पर सवाल खड़े कर दिए. पूरे देश भर में Oshin Sharma लंबे समय तक चर्चा का विषय बनी रहीं.

सोशल मीडिया पर लेडी अफसर के हैं लाखों फॉलोवर्स

सोशल मीडिया पर Oshin Sharma लेडी अफसर के लाखों फॉलोवर्स हैं. संधोल की तहसीलदार रही Oshin Sharma को सरकार ने अभी कोई स्टेशन नहीं दिया है और उनका तबादला भी कर दिया है. Oshin Sharma को शिमला में डिपार्मेंट आफ पर्सनल में रिपोर्ट करने को कहा गया है. अभी कुछ दिनों पहले ही Oshin Sharma को धरमपुर के एसडीएम ने उनके लंबित पड़े कामों को लेकर एक नोटिस जारी किया था.

नोटिस के बाद ट्रोल हुईं Oshin Sharma

Oshin Sharma के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है इसीलिए जब उनके नोटिस की खबर आई तो वह सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगी नोटिस के बाद उनका तबादला कर दिया गया. जिससे वह और ज्यादा सुर्खियों में हैं. क्योंकि इस तबादले में उन्हें कोई भी स्टेशन नहीं दिया गया है. दरअसल आज के दौर में अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से सुर्खियां बटोरना चाहते हैं और इसीलिए वह अपने काम के प्रति जब लापरवाह होते हैं तो सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगते हैं.

घरेलू हिंसा के बाद BJP विधायक पति से अलग हुईं थी Oshin Sharma

Oshin Sharma मूल रूप से चंबा जिले के भरमौर से हैं. उनके पिता धर्मशाला से परिवार सहित भरमौर में शिफ्ट हुए हैं. 25 अप्रैल 2021 में ओशिन की शादी धर्मशाला के तत्कालीन भाजपा विधायक विशाल नेहरिया से हुई थी. लेकिन बाद में मारपीट और घरेलू हिंसा के चलते ओशिन ने कानूनी तौर पर उनसे अलग होने का फैसला किया.

घरवालों का सपना पूरा करने को सिविल सेवा में आईं Oshin Sharma

एक इंटरव्यू में Oshin Sharma ने बताया भी था कि सिविल सर्विसेज में उनकी जाने की कोई इच्छा नहीं थी वह पत्रकार बनना चाहती थीं, लेकिन घर वालों ने कहा कि पढ़ाई में अच्छी हो इसलिए वह चाहते थे कि मैं सिविल सर्विस में जाऊं और उनका सपना पूरा करने के लिए मैं सिविल सर्विस में आई.

Oshin Sharma के ट्रांसफर पर चुप हैं अधिकारी

32 वर्षीय Oshin Sharma हिमाचल प्रशासनिक सेवा यानी (HAS) की अधिकारी हैं उन्हें बिना कोई नई तैनाती दिए ही उनका ट्रांसफर कर दिया गया है. इस आदेश के बाद से सोशल मीडिया पर वह सुर्खियों में हैं. बता दें कि 13 सितंबर को अचानक ही यह ट्रांसफर हुआ था और इस ट्रांसफर पर हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 8 लाख से ज्यादा हैं फॉलोवर्स

अगर सूत्रों की मानें तो Oshin Sharma को प्रशासनिक आधार पर ट्रांसफर दिया गया है. क्योंकि उनका काम संतोषजनक नहीं था. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. ओशिन के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इसमें ‘X’ पर 1.9 लाख, Instagram पर 3.5 लाख फेसबुक पर 2.96 लाख और पब्लिक ग्रुप नाम के फेसबुक ग्रुप में 1.18 से ज्यादा मेंबर्स हैं.

सोशल मीडिया पर लिखा था भावुक पोस्ट

ट्रांसफर के बाद ओशिन शर्मा ने ‘X’ प्लेट फार्म पर मंडी के संधोल के लोगों को विदाई देते हुए एक पोस्ट लिखा और कहा कि “संधोल को अलविदा कहने का समय आ गया है. यहां बनाई गई यादें जीवन भर साथ रहेगी आपके सम्मान और प्यार के लिए धन्यवाद”. ऐसा माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर उनकी बढ़ती लोकप्रियता ही उनके मौजूदा हालात का कारण बन गई है जिससे उनके कामकाज में काफी प्रभाव देखने को मिला है. जो कि संतोषजनक नहीं है. अपने आधिकारिक कर्तव्यों से ज्यादा ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थीं और यही उनके ट्रांसफर की वजह भी माना जा रहा है.

खबरों की मानें तो ओशिन शर्मा को अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन न करने की वजह से कारण बताओं नोटिस भी दिया गया था. इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि उनकी सोशल मीडिया गतिविधियों के कारण सार्वजनिक सेवाओं में बाधायें आ रही हैं जिससे जरूरी प्रशासनिक कामों में काफी लेटलतीफी हो रही है. आपको बता दें कि ओशिन शर्मा स्वयं सहायता समूह हो और पंचायत से जुड़ी कल्याणकारी पहल के लिए भी काम करती रही हैं.

साल 2021 में हुई थी Oshin Sharma की शादी

अपनी शादी की वजह से भी Oshin Sharma सुर्खियों में रही थीं. जब उन्होंने चंबा जिले के भरमौर आदिवासी क्षेत्र के एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद कॉलेज के समय से एक दूसरे को जानने वाले विशाल नेहरिया से शादी की. दरअसल विशाल नेहरिया भाजपा के पूर्व विधायक हैं जिनके साथ Oshin Sharma ने साल 2021 में शादी की थी.

कानूनी रूप से पति से अलग हुईं थीं Oshin Sharma

हालांकि Oshin Sharma का यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया था और उन्होंने अपने पति पर शारीरिक और मानसिक रूप से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर कानूनी रूप से उनसे अलग होने का फैसला लिया था.

पति विशाल नेहरिया पर लगाया था थप्पड़ मारने का आरोप

oshin sharma himachal pradesh

ओशिन शर्मा ने साल 2021 में शादी की और शादी के 2 महीने के भीतर ही उन्होंने अपने पति पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. उन्होंने 11 मिनट का एक वीडियो जारी किया था और उस वीडियो में अपने पति विशाल नेहरिया पर अपने परिवार के सामने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था. ओशिन ने शादी से पहले लंबे समय से चल रहे दुर्व्यवहार के बारे में भी इस वीडियो में विस्तार से बताया था.

तहसीलदार संभल के रूप में लोकप्रिय हुई थीं Oshin Sharma

कांगड़ा और मंडी जिलों में अपनी पिछली पोस्टिंग के दौरान Oshin Sharma ने सामाजिक कल्याण, पर्यावरण, पंचायती योजना और पंचायत से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह शुरुआत में तहसीलदार संभल में काम करते हुए काफी लोकप्रिय हुई थीं, लेकिन उसके बाद उन्हें सोशल मीडिया का चस्का लग गया.

सोशल मीडिया पर डालती हैं Motivational Videos

Oshin Sharma को उनके सामाजिक कार्यों और प्रेरक कार्यों के लिए भी जाना जाता है. बता दें कि लाडली फाउंडेशन की ब्रांड एंबेसडर के रूप में उन्होंने बहुत काम किया है. उनकी फैशनेबल जीवन शैली और उनके बहुत से वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और X” पर हजारों लोग पसंद करते हैं. उनके वीडियो मोटिवेशनल होते हैं जिसमें वह करेंट अफेयर्स और प्रतियोगी परीक्षाओं पर बात करती हैं. जो कि मौजूदा समय में युवाओं और सिविल सेवा के उम्मीदवारों को काफी प्रोत्साहित करता है.

DGP ने जारी किया था सर्कुलर

ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना अब नया नहीं रह गया. कई बार देखने में आता है कि चाहे वह पुलिस कर्मी हो या कोई आला अफसर एक न एक वीडियो वायरल होता ही रहता है. इसी कारण 27 मई 2024 को हिमाचल प्रदेश के डीजीपी ने इस बारे में एक सर्कुलर भी जारी किया था और पुलिस कर्मियों से कहा था कि वह सोशल मीडिया पर अपनी वर्दी का प्रदर्शन करने से बचें.

सर्कुलर में यह स्पष्ट किया गया था कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के 1 घंटे के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के लिए स्वतंत्र हैं. आपको बता दें कि लोगों की शिकायत आने के बाद डीजीपी ने यह सर्कुलर जारी किया था जिसमें आम जनता ने शिकायत की थी कि पुलिसकर्मी वर्दी में मॉडलिंग कर रहे हैं.

Oshin Sharma का यह तबादला जो बिना किसी पोस्टिंग के हुआ है इसका एक बड़ा कारण यह भी माना जा रहा है कि उनको नोटिस देने के बावजूद भी उनका कामकाज सही नहीं हुआ. इस तरह से सोशल मीडिया पर अपीयरेंस सरकार के कामों में बाधा के साथ ही आम जनमानस को भी मुश्किलों में डाल देती है. इन सभी से बचने के लिए लगातार किसी न किसी रूप में सर्कुलर जारी होते ही रहते हैं. फिलहाल देखना होगा कि Oshin Sharma को अब कहां तैनात मिलती है और सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता आगे कितनी बरकरार रहती है.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

1 thought on “Oshin Sharma Biography: हिमाचल की वो अफसर जो सोशल मीडिया पर hero और ड्यूटी में ज़ीरो बनकर हुईं थीं ट्रोल”

Leave a Comment