Noel Tata Biography: कौन हैं नोएल टाटा, जो संभालेंगे टाटा ट्रस्ट का साम्राज्य, कितनी है Net Worth!

By Alka

Published on:

Noel Tata Biography: मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के निधन के बाद मुंबई में हुई टाटा ट्रस्‍ट की बोर्ड मीटिंग में सर्वसम्मति से नए चेयरमैन पर फैसला लिया गया. टाटा ट्रस्ट ने अपने नए चेयरमैन का ऐलान कर दिया है. बता दें कि सर्वसम्मति से नोएल टाटा को टाटा ट्रस्‍ट के नए चेयरमैन के रूप में चुना गया है. जानिए कौन हैं Noel Tata जिन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

who is noel tata

इसी साल की शुरुआत में टाटा ग्रुप ने नोएल टाटा के तीन बच्चों को अपनी पांच चैरिटी संस्थाओं का प्रमुख बनाया था. नोएल टाटा के बच्चों का नाम लीआ, माया और नेविल है. इन तीनों को सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट के पांच ट्रस्टों का ट्रस्टी बनाया गया है. इन तमाम पदों पर नियुक्ति के लिए रतन टाटा ने हरी झंडी दी थी. बताते चलें कि ये तीनों पहले से ही टाटा ग्रुप की महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. 

1957 में हुआ था Noel Tata का जन्म

Noel Tata को टाटा ट्रस्ट के 11 वें अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. बताते चलें कि पूरे भारत में सबसे बड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट है टाटा. इस ट्रस्ट की पूरे टाटा ग्रुप में 66 फीसदी की हिस्सेदारी है. 67 साल के Noel Tata पर अब टाटा ट्रस्‍ट के इतने बड़े साम्राज्य को संभालने की जिम्मेदारी है. नोएल टाटा का जन्म 1957 में हुआ था. टाटा का सम्राज्य 100 देशों में फैला हुआ है. Tata Trust टाटा ग्रुप के सामाजिक और परोपकारी कार्यों का संचालन करती है और इसका भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है. 

Noel Tata का परिवार और शिक्षा

Noel Tata family and education

Noel Tata की उम्र 67 साल है. वे नवल होमी टाटा और सिमोन टाटा के पुत्र हैं. Noel Tata की मां, सिमोन टाटा, भारतीय सौंदर्य प्रसाधन कंपनी लैक्मे की संस्थापक रही हैं. नोएल टाटा की शिक्षा मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से हुई और उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा यूनाइटेड किंगडम में पूरी की. उनके परिवार का टाटा समूह के साथ गहरा संबंध रहा है, और अब वे खुद टाटा ट्रस्‍ट का नेतृत्व करेंगे.

12,455 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक हैं Noel Tata

नोएल टाटा लगभग 40 सालों से टाटा ग्रुप से जुड़े हुए हैं. कई दशकों से टाटा समूह के अहम पदों पर रह चुके हैं नोएल टाटा. नोएल टाटा के पास खुद 12,455 करोड़ की सम्पत्ति है. और अब टाटा ट्रस्‍ट की बोर्ड मीटिंग में सर्वसम्मति से नए चेयरमैन बनाए जाने के बाद टाटा समूह के 39 लाख करोड़ के बिजनेस को आगे ले जाने की जिम्मेदारी भी नोएल टाटा के कंधों पर आ गई है.

रतन टाटा के सौतेले भाई हैं Noel Tata

नोएल टाटा, रतन टाटा के सौतेले भाई हैं. उन्हें ट्रस्ट के संचालन के लिए प्रमुख व्यक्तियों में से एक माना जा रहा था. रतन टाटा के बाद अब नोएल टाटा, ट्रस्ट की होल्डिंग कंपनियों का संचालन करेंगे. नोएल टाटा, रतन टाटा के पिता नवल टाटा और सिमोन टाटा के 67 वर्षीय बेटे हैं. जिनका जन्म 1957 में हुआ था.

कितनी संपत्ति के मालिक नोएल टाटा? 

noel-tata-net worth

नोएल टाटा के तीन बच्‍चे हैं- माया, नोविल और लीह. नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा 2016 में ट्रेंट में शामिल हुए और स्‍टार बाजार में प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभाल रहे हैं. 39 वर्षीय लीह टाटा को हाल ही में इंडियन होटल्स में गेटवे ब्रांड का प्रभार संभाल रही हैं. वहीं 36 साल की माया टाटा डिजिटल सेक्‍टर में प्रमुख पद संभालती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोएल टाटा की नेटवर्थ करीब 12,455 करोड़ है.

नोएल टाटा ने संभाली हैं कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां

नोएल टाटा टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड, वोल्टास लिमिटेड, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन हैं. इसके अलावा, टाटा स्‍टील (Tata Steel) और टाइटन कंपनी के उपाध्यक्ष भी हैं. बताते चलें कि टाटा ट्रस्ट की स्थापना नोएल और रतन टाटा के परदादा जमशेदजी टाटा ने टाटा समूह की स्थापना के वर्षों बाद 1892 में की थी.

रतन टाटा ने शादी नहीं की थी इसलिए उन्होंने टाटा ट्रस्ट में किसी उत्तराधिकारी का नाम नहीं बताया. ऐसे में नोएल टाटा की नियुक्ति बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि टाटा ट्रस्ट के पास टाटा संस की 66% हिस्सेदारी है. नोएल टाटा, सर दोराबजी के ट्रस्टी हैं. नोएल टाटा, 2014 से ट्रेंट लिमिटेड के अध्यक्ष रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 2010 से 2021 तक टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड को लीड किया था.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment