By Alka
Published on:
New Jersey of Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म करने के बाद अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है वहीं इस अहम टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी को 29 नवंबर को मुंबई में बीसीसीआई के मुख्यालय में हुए एक इवेंट में लॉन्च कर दिया गया.
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले BCCI ने ये New Jersey लॉन्च की है. इसी New Jersey को पहनकर टीम इंडिया फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भी उतरेगी. बता दें कि भारतीय टीम की ODI के लिए बनी ये जर्सी जर्मन स्पोर्ट्सवियर कंपनी एडिडास ने बनाई है, जो पिछले साल ही टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर बनी थी.
New Jersey में इस बार कुछ और ज्यादा खासियतें भी हैं. दरअसल BCCI के सेक्रेट्री जय शाह जो एक दिसंबर से आईसीसी प्रमुख का पद संभालेंगे उन्होंने इस जर्सी को लॉन्च किया है. टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी (New Jersey) की खासियत को लेकर बात की जाए तो ये पिछली वाली से काफी अलग है. इसमें कंधे पर इस बार तिरंगा देखने को मिलेगा. बता दें कि BCCI की तरफ से सोशल मीडिया पर जर्सी लॉन्च का एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मुंबई में बोर्ड के ऑफिस में टीम की नई जर्सी से पर्दा उठाया. इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी मौजूद थीं. गौरतलब है कि टीम इंडिया की ये New Jersey मशहूर जर्मन स्पोर्ट्सवियर कंपनी एडिडास ने बनाई है.
हरमनप्रीत कौर ने बताई नई वनडे जर्सी की खासियत
टीम इंडिया की महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर जो जर्सी लॉन्च के मौके पर मौजूद थी उन्होंने सेक्रेट्री जय शाह के साथ इसे लॉन्च किया. वहीं हरमनप्रीत कौर ने नई वनडे जर्सी (New Jersey) की खासियत को लेकर कहा कि ‘मेरे लिए ये काफी सम्मान की बात है कि मेरी मौजूदगी में नई जर्सी से पर्दा उठाया गया, मैं इसे देखकर काफी खुश हूं जिसमें दोनों कंधों पर जिस तरह से तिरंगे को दिखाया गया है वह काफी शानदार लग रहा है’.
कब और कहां होगा इस New Jersey का डेब्यू?
टीम इंडिया की इस जर्सी का डेब्यू दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में होगा. हरमनप्रीत के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है जहां वो वनडे और T20 सीरीज खेलेगी. ODI सीरीज के दौरान ही पहली बार इस New Jersey को पहनकर टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी. लेकिन ये जर्सी सिर्फ महिला टीम के लिए ही नहीं है, बल्कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली पुरुष टीम भी इस New Jersey को पहने हुए दिखेगी.
New Jersey में कब दिखेगी भारतीय पुरुष टीम!
भारतीय पुरुष टीम सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी 2025 में इस जर्सी में दिखेगी. तब भारत और इंग्लैंड के बीच 3 टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया इस जर्सी में ही नजर आएगी. वहीं अगले साल भारत में ही होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी टीम इंडिया इस जर्सी में दिख सकती है.
नई जर्सी में क्या है खास?
टीम इंडिया की पिछली जर्सी पूरी तरह नीली थी और कंधे पर एडिडास की तीन पट्टियां थीं. वर्ल्ड कप के दौरान उन पट्टियों को तिरंगे के रंग में रंग दिया गया था. इस बार भी कंधे में एडिडास की मशहूर तीन पट्टियां हैं, जो सफेद रंग की हैं लेकिन इस बार कंधे के हिस्से को पहले ही तिरंगे का शेड दिया गया है, जिसके ऊपर ये पट्टियां लगी हैं. इस जर्सी का नीला रंग पिछली जर्सी की तुलना में थोड़ा हल्का है लेकिन साइड्स में इसे गहरा रंग दिया गया है.