By Alka
Published on:
Munawar Faruqui: बिश्नोई गैंग के निशाने पर सलमान खान के अलावा कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी भी हैं. मुनव्वर फारुकी अपनी स्टैंडअप कॉमेडी और बयानों को लेकर विवादों में रह चुके हैं. मुनव्वर फारुकी अपनी कॉमेडी के साथ-साथ अपने भयानक अतीत और जिंदगी के कई उतार-चढ़ावों के लिए जाने जाते हैं.
कौन हैं मुनव्वर फारुकी?
Munawar Faruqui एक स्टार कॉमेडियन हैं जिन्हें साल 2021 में मध्य प्रदेश पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। साल 2020 में मुनव्वर फारुकी पर हमला भी हुआ था और YouTube पर उनके एक वीडियो अपलोड किए जानेके बाद उन पर मुकदमा भी किया गया था. मुनव्वर यूं तो महज 31 वर्षीय एक कॉमेडियन हैं, लेकिन उनकी कॉमेडी ज्यादातर वक्त विवादों की वजह रही है.
Munawar Faruqui की हत्या का कथित प्रयास
दरअसल अभी हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद ये चर्चा तेज़ हो गई कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अगला निशाना कौन है! ये कहा जा रहा है कि बिश्नोई गिरोह के कुछ सदस्यों ने पिछले महीने ही दिल्ली में Munawar Faruqui की हत्या का कथित प्रयास किया था. गिरोह के सदस्यों ने उनका पीछा किया. बताया जा रहा है कि वो गिरोह की हिट लिस्ट में हैं. दिल्ली के जिस होटल में गिरोह के सदस्यों ने अपने लिए कमरा बुक किया था. उसी होटल में सितंबर महीने में एक कार्यक्रम के लिए फारुकी भी ठहरे थे.
हालांकि, खुफिया एजेंसियों ने समय पर कार्रवाई करके इस हमले को नाकाम कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, स्टैंड-अप कॉमेडियन को पुलिस की सुरक्षा में वापस सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. दरअसल हिंदू देवी-देवताओं पर दिए गए Munawar Faruqui के बयान से गिरोह नाराज है.
सूत्रों के मुताबिक कुछ शूटरों को सितंबर में दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान हमला करने का काम सौंपा गया था. शूटर मुंबई से फारुकी के साथ एक ही फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे. अधिकारी ने बताया कि खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में सतर्क कर दिया. और इस तरह उनकी योजना नाकाम हो गई.
Munawar Faruqui बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में
टाइम्स ऑफ इंंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने पुलिस ने एहतियात के तौर पर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी. एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि फारुकी को सुरक्षा प्रदान की गई. हालांकि, उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया. बताया जा रहा है कि Munawar Faruqui गिरोह की हिट लिस्ट में है.
गुजरात दंगों में तबाह हो गया था Munawar Faruqui का घर
Munawar Faruqui का पूरा नाम मुनव्वर इकबाल फारुकी है. और उनका जन्म गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था. हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाली कॉमेडी के लिए विवादों में रहे मुनव्वर का घर 2022 में हुए गुजरात के दंगों में तबाह हो गया था, इसके बाद मुनव्वर परिवार के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए. मुनव्वर सिर्फ 12 साल के थे जब उनकी मां का इंतकाल हो गया. जब पिता भी बीमार पड़ गए तो कमाने की पूरी जिम्मेदारी मुनव्वर फारुकी पर आ गई.
Munawar Faruqui ने बर्तन की दुकान पर भी किया काम
मुनव्वर फारुकी ने अपनी जिंदगी के दर्द को हंसी की वजह बनाने का फैसला किया . और लोगों को गुदगुदा कर पैसा कमाना शुरू कर दिया. हालांकि उससे पहले उन्होंने कई तरह के छोटे-मोटे काम किए. मुनव्वर ने स्कूल में पढ़ाई के दौरान बर्तन की दुकान पर काम किया, उन्होंने कुछ वक्त बतौर ग्राफिक डिजाइनर काम किया. कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को जब मुनव्वर की कॉमेडी स्किल्स के बारे में पता चला तो उन्हें अप्रोच किया जाने लगा, इस तरह मुनव्वर एक फुल टाइम कॉमेडियन बन गए.
Munawar Faruqui ने कंगना रनौत पर साधा था निशाना
नेपोटिज्म का बिगुल फूंकने वाली कंगना रनौत पर मुनव्वर फारुक़ी इस मुद्दे पर कई बार निशाना साध चुके हैं. कंगना की बहन रंगोली चंदेल को तक मुनव्वर ने अपने ट्वीट में घसीट लिया था. मुनव्वर फारुक़ी ने लिखा था- कंगना नेपोटिज्म के खिलाफ है. लेकिन खुद की बहन को मैनेजर रखा है. दूसरे में लिखा- कंगना की डायरेक्ट की गई मूवी में लीड में कौन सा न्यूकमर था? oops कंगना ही लीड में थी.
इतना ही नहीं मुनव्वर फारुक़ी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर भी कंगना पर अटैक किया था. मुनव्वर फारुक़ी ने ट्वीट कर पूछा था- न्याय किसे दिलाना है सुशांत को या कंगना को? जब बीएमसी ने कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस को गिराया था तब मुनव्वर ने लिखा था- सीबीआई रिया के लिए. जेसीबी कंगना के लिए. मुनव्वर ने 2020-2021 में कंगना पर निशाना साधते हुए कई सिलसिलेवार ट्वीट्स किए थे. उन्होंने कंगना के बात करने के तरीके का भी मजाक उड़ाया था.
1 thought on “Who is Munawar Faruqui: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से क्यों है ख़तरा?”