Lawrence Bishnoi: मुंबई पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी क्यों नहीं मिल रही?

By Alka

Published on:

Lawrence Bishnoi इन दिनों बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से एक बार फिर चर्चा में हैं. सलमान खान के करीबियों को सोशल मीडिया पर चेतावनी देने वाले मैसेज के बाद उस पोस्ट की सत्यता की जांच हो रही है. तो वहीं Lawrence Bishnoi की कस्टडी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

lawrence-bishnoi custody

मुंबई पुलिस को नहीं मिली Lawrence Bishnoi की कस्टडी

इस साल अप्रैल में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी. उसमें भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया था. सूत्रों के मुताबिक इसके बाद मुंबई पुलिस ने Lawrence Bishnoi की कस्टडी के लिए कई आवेदन किए, लेकिन मुंबई पुलिस को उसकी कस्टडी नहीं मिली.

Lawrence Bishnoi को जेल से लाने में कानून व्यवस्था बिगड़ने का डर

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी वजह गृह मंत्रालय का एक आदेश है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि गृह मंत्रालय का एक आदेश Lawrence Bishnoi की कस्टडी पर रोक लगाता है. आपको बता दें कि जी न्यूज़ के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई को ड्रग स्मगलिंग के एक मामले में अगस्त, 2023 में दिल्ली के तिहाड़ से साबरमती जेल ले जाया गया था.  अब ये कहा जा रहा है कि Lawrence Bishnoi को जेल से लाने में कानून व्यवस्था बिगड़ने का डर है.

लॉरेंस बिश्नोई के जेल से बाहर निकलने पर 1 साल की है रोक

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 268 के तहत लॉरेंस बिश्नोई को लेकर एक आदेश जारी किया था. CrPC की धारा 268 के तहत किसी व्यक्ति को जेल से बाहर नहीं निकाले जाने का आदेश दिया जा सकता है. इसी के तहत किसी भी उद्देश्य के लिए लॉरेंस बिश्नोई के जेल से बाहर निकलने पर 1 साल के लिए रोक लगाई गई थी.

दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 268 के तहत शुरू में लगाया गया प्रतिबंधात्मक आदेश इस साल अगस्त में खत्म होने वाला था, लेकिन अब इसे भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (BNSS) की धारा 303 के तहत बढ़ा दिया गया है, जिसने जुलाई में सीआरपीसी की जगह ले ली.

जेल कैंपस के अंदर ही संभव है पूछताछ

lawrence-bishnoi-

अगर किसी राज्य की पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करनी है तो जेल कैंपस के अंदर ही होगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के इस आदेश की वजह से मुंबई पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी नहीं मिल रही है. बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ जांच चल रही है. साबरमती सेंट्रल जेल की अधीक्षक डीआईजी श्वेता श्रीमाली ने यह पुष्टि की कि यह नया आदेश अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह स्पष्ट रूप से कहा है कि एक्टर सलमान खान हमारे गांव के मंदिर में जाकर माफी मांग लें. बिश्नोई ने कहा था कि,सलमान खान के काले हिरण को मारने के मामले में हमारा समाज एक्टर से नाराज है. वह या तो मंदिर आकर माफी मांग लें. नहीं तो उसका भी ठोस जवाब दिया जाएगा.

Alka

Alka Tiwari is a seasoned author with over 10 years of experience writing for women. Her work focuses on empowerment and personal growth, delivering inspiring and relatable stories that resonate deeply. Alka is dedicated to uplifting and connecting with her readers.

Leave a Comment